Lakhimpurkhiri

Nov 12 2023, 17:06

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा चन्दनचौकी के थारु जनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच मनाई दीपावली

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर बाजार में दिख रही रौनक के साथ खीरी जिले की थारू जनजाति बस्तियों में पहुंचे एसपी खीरी। पुलिस अमले को देखकर थारू जाति के लोग आश्चर्यमिश्रित कौतूहलता प्रसन्नता में तब्दील हो गयी। जब दरवाजे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने दीपावली की बधाइयां देते हुए उपहार वितरित कर अपनी मौजूदगी का भरोसा दिया।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने दोस्ताना व्यवहार का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहने की बात कही। वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर प्रशासन की इस पहल पर मुस्कान तैर गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाइयां देते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के अहर्निश तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

आज दिनांक 12.11.2023 को दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा चन्दनचौकी में थारुजनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेशहारा बुजुर्गों का ढेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बच्चों को मिष्ठान, फल व चॉक्लेट वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Lakhimpurkhiri

Nov 12 2023, 15:38

*फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक से गिरा गन्ना मचा हड़कंप दो बाइक नीचे दबी बड़ा हादसा टला*

लखीमपुर खीरी। फरधान कस्बे से में इन दिनों सड़कों पर गन्ना भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं।

इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक। देर शाम रेलवे क्रासिंग के पास ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरने से दो बाइक दबी एक दुकानदार की छावनी टूटी। गनीमत रही दुकान पर ग्राहक नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

फरधान कस्बे में लखीमपुर गोला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंभी चीनीमिल को गन्ना ले जा रहे एक ट्रक में हाइट से ज्यादा गन्ना भरा हुआ था।

रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे हाइट बैरियर में फंसकर 15 से 20 कुंतल गन्ना भरभरा कर नीचे गिर गया। जिससे दुकान के किनारे खड़ी दो बाइक दबाकर चकनाचूर हो गई। हार्डवेयर व्यापारी अंकित तिवारी के दुकान के पास लगी छावनी पर गन्ना गिरने से टूट गई। वहीं धौरहराखुर्द निवासी राजकुमार की बाइक भी दब गई।

गनीमत रही उसे समय कोई वहां पर ग्राहक या राहगीर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गाना गिरने से पूरी तरह रास्ता जाम हो गया। जिससे राहगीरों को निकालने में दिक्कतें होने के साथ ही काफी देर तक एक तरफ की रोड जाम रही। मिल प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान है।

आसपास के दुकानदार विजय वर्मा, अंकित तिवारी, राजकुमार, गुड्डू अक्षय लाल वर्मा का कहना है कि गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है।

मार्ग पर गन्ने भरे ओवरलोड वाहनों का कब्जा बना रहता है।

Lakhimpurkhiri

Nov 12 2023, 15:35

*थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्ते व कुल 18,00 रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया*

 लखीमपुर खीरी। दीपावली त्यौहार को लेकर पसगवां कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। तीन जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार। 1800 रुपए की नगदी समेत 52 ताश के पत्ते के बरामद। तीनों आरोपियों पर दर्ज किया गया मुकदमा। 

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.11.2023 को थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

 अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 18,00/- रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पसगवाँ पर मु0अ0सं0 359/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. संजीव पुत्र दरवारी निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी

2. रघुनाथ पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी 

3. प्रेमचन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम मस्तीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी

बरामदगीः- 

52 ताश के पत्ते व 18,00/- रु0

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. उ0नि0 श्री हेमन्त कटियार चौकी प्रभारी जे0बी0गंज थाना पसगवां जनपद खीरी

2. हे0का0 गेन्दनलाल थाना पसगवां जनपद खीरी  

3. का0 अंकित हुड्डा थाना पसगवां जनपद खीरी

4. का0 मयंक वर्मा थाना पसगवां जनपद खीरी

5. का0 संदीप तेवतिया थाना पसगवां जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Nov 12 2023, 12:34

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा बालगृह में बच्चों को मिष्ठान, फल एवं पटाखें वितरित कर उन्हें दीपावली की दी शुभकामनाएं

लखीमपुर खीरी। दीपावली के त्योहार की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा एवं डॉ.कोमल साहा अध्यक्षा वामा सारथी (पत्नी श्री गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा सपरिवार थाना फरधान क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपराकरमचन्द स्थित बालगृह/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सेन्टर में जाकर वहां रह रहे बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली के त्योहार को मनाया गया।

इस दौरान बच्चों के रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा बच्चों को मिष्ठान, फल, चॉक्लेट व आतिशबाजी/पटाखें वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ-साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अनाथ व बेशहारा बच्चों/बुजुर्गों तथा गरीब परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया।

इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, पटाखें, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेशहारा बुजुर्गों का ढेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Lakhimpurkhiri

Nov 11 2023, 18:05

रेलवे ट्रैक पर मिला इंटर के छात्र का क्षत विक्षत शव, परिजनों में कोहराम

लखीमपुर खीरी-फरधान थाना क्षेत्र के गांव सकतापुर के निकट रेलवे ट्रैक पर अलशुबह इंटर छात्र विशाल राज 18 वर्ष निवासी नरदवल का क्षत विक्षत शव मिला। कीमैन अलीम अहमद डियुटी दौरान सकतापुर के ने शव देखकर सूचना आरपीएफ और संबंधित थाने को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव सकतापुर के पास रेलवे ट्रैक पर नरदवल निवासी उदय प्रताप का 18 वर्षीय पुत्र विशाल राज का शव मिला। रेलवे ट्रैक पर पड़े छत विचहत सबको सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे कीमैन अलीम अहमद ने देखा। सूचना पाकर मौके पहुँचे एसआई राजेंद्र तिवारी और आरपीएफ एसआई महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुंचकर शव को पटरी से हटवाया। ट्रैक पर शव पड़े होने की वजह सुबह की मैलानी लखनऊ अप पैसेंजर ट्रेन फरधान स्टेशन पर खड़ी रही। करीब 30 मिनट लेट भी हुई। मृतक पैंट और शर्ट पहने था जिसकी जामा तलाशी के दौरान टच मोबाईल बरामद हुआ और मौके से उसकी चाभी लगी बाईक भी खड़ी मिली है।

मृतक की शिनाख्त विशाल राज 18 वर्ष पुत्र उदय प्रताप निवासी नरदवल थाना फरधान के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे पिता उदय प्रताप ने बताया उसका पुत्र विशाल शुक्रवार शाम छह बजे बाईक लेकर घर से निकला था। देर शाम तक वापस नहीं आया तो वह लोग पूरी रात तलाश किया लेकिन कही नहीं मिला। कई बार फोन भी किया तो फोन की घंटी रात भर बजती रही लेकिन बात नहीं हुई।

विशाल राज इंटर का छात्र था। घटना स्थल से मृतक का एक दाहिना हाथ बरामद नहीं हुआ। विशाल का आधा धड़ रेलवे पटरी के नीचे जंगल झाड़ियों से बरामद हुआ है। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Lakhimpurkhiri

Nov 11 2023, 17:22

गोला कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 11,750 रुपये नगदी बरामद

लखीमपुर खीरी- गोला कोतवाली पुलिस क्षेत्र में हो रहे जुए की रोकथाम में लगातार छापेमारी कर रही है। जिसके तहत आज दो व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 11750 रुपए की नगदी समेत 52 ताश के पत्ते भी बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों मुकदमा दर्ज किया है।

दीपावली के त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध की रोकथाम हेतु गोला कोतवाली पुलिस सक्रिय है। क्षेत्र में हो रहे अपराध की रोकथाम है एवं शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके तहत आज दो आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 10.11.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा ग्राम करनपुर मे कलीम मुर्गी फार्म के पीछे से अभियुक्त जियाज अहमद पुत्र इकबाल अहमद आदि 02 नफर अभियुक्तों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 11,750 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 676/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 20:05

*धनतेरस त्योहारों के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़ सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर शहर का भ्रमण

लखीमपुर खीरी। आज धनतेरस के अवसर पर शहर के हर गली में उमड़ी ग्राहको की भीड़। दुकानों पर दिनभर लगे रही ग्राहकों की भीड़। सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा पैदल गस्त कर देखी सुरक्षा व्यवस्था दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

धनतेरस त्योहारों के अवसर पर बाजारों में अत्यधिक भीड़-भाड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ लखीमपुर शहर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, संकटा देवी चौराहा, सर्राफा मार्केट, अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य मार्गों, व्यापारिक प्रतिस्थानों आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करके चुस्त व मुस्तैद रहकर सतर्कतापूर्ण निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही स्वयं भी संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।

Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 18:26

फरधान पुलिस जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 52 ताश के पत्ते और नगदी बरामद

लखीमपुर खीरी। दीपावली त्यौहार को देखते हुए फरधान पुलिस क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु लगातार छापेमारी कर रही है। इसके तहत क्षेत्र में होने वाले जुआ को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी तहत पुलिस ने चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और नगदी बरामद हुई है। चारों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी।

दीपवाली त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में चल रहे जुआ/सट्टा की रोकथाम का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन में आज थाना फरधान पुलिस द्वारा ग्राम फरधान में नहर के पास बने शिव मन्दिर के समीप से कुल 04 व्यक्तियों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पकड लिया।

जिनके पास से 52 ताश के पत्ते व माल फड़ 1175 रुपए तथा जामा तलाशी से कुल 205 रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगण व माल को हिरासत पुलिस में लेकर थाना लाया गया तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 518/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभि0गण

1. सर्वेश पुत्र मिश्रीलाल नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी

2. नीरज पुत्र नन्दकिशोर नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी

3. रोमिल पुत्र अंगद प्रसाद नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी

4. अनूप पुत्र रौशन लाल नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी

बरामद माल का विवरण

52 ताश के पत्ते मय माल फड़ 1175 रुपए व जामा तालाशी 205 रू0

गिरफ्तारी का स्थान

नहर के पास बने शिव मन्दिर के समीप बह्दग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. उ0नि0 राजेन्द्र यादव

2. का0 सुनील कुमार,

3. का0 विशाल कुमार

4. का0 निशान्त कुमार

5. का0 अनुज कुमार

Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 17:21

फरधान थाना क्षेत्र के गांव बेलसराय में बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव बेलसराय में अंदर से बंद कमरे में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला।

मायके वालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर विवाहिता का शव उतरवाया। मृतका के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया है।

लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के गांव बेल सराय निवासी विनीत वर्मा की पत्नी साधना वर्मा (25) का शव कमरे में छत से दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी।

सूचना पर पहुंचे एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने कुंडी तुड़वाकर दरवाजा खुलवाकर शव उतरवाया। मृतका के मायके

फरधान गांव के निवासी भाई अंकुश वर्मा समेत अन्य परिजन पहुंचे। भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतका के पति विनीत ने बताया शाम को खाना खाने के सभी सो गए थे। उसकी पत्नी कमरे में लेटी हुई थी। सुबह काफी देर हो गयी साधना सोकर नहीं उठी थी। जब दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। कई बार पुकार लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। खिड़की से झांक कर देखा तो शव कुंडे लटका हुआ था। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया शव को कब्जे में ले लिया गया है। कमरे में कुंडी अंदर से बंद थी। मायके वालों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है। साधना की शादी हुए अभी तीन वर्ष हुए है। मौत का कारण जानने के लिए मृतका के भाई की तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 13:12

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन खीरी स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया। जिसके पश्चात एसपी द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया।

गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिस लाईन में स्थित समस्त कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा को जनपद रायबरेली में नियुक्ति के दौरान सेवा अभिलेखों के आधार पर भेजे गए नामांकनों के आधार पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।