*फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक से गिरा गन्ना मचा हड़कंप दो बाइक नीचे दबी बड़ा हादसा टला*
लखीमपुर खीरी। फरधान कस्बे से में इन दिनों सड़कों पर गन्ना भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं।
इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक। देर शाम रेलवे क्रासिंग के पास ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरने से दो बाइक दबी एक दुकानदार की छावनी टूटी। गनीमत रही दुकान पर ग्राहक नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
फरधान कस्बे में लखीमपुर गोला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंभी चीनीमिल को गन्ना ले जा रहे एक ट्रक में हाइट से ज्यादा गन्ना भरा हुआ था।
रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे हाइट बैरियर में फंसकर 15 से 20 कुंतल गन्ना भरभरा कर नीचे गिर गया। जिससे दुकान के किनारे खड़ी दो बाइक दबाकर चकनाचूर हो गई। हार्डवेयर व्यापारी अंकित तिवारी के दुकान के पास लगी छावनी पर गन्ना गिरने से टूट गई। वहीं धौरहराखुर्द निवासी राजकुमार की बाइक भी दब गई।
गनीमत रही उसे समय कोई वहां पर ग्राहक या राहगीर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गाना गिरने से पूरी तरह रास्ता जाम हो गया। जिससे राहगीरों को निकालने में दिक्कतें होने के साथ ही काफी देर तक एक तरफ की रोड जाम रही। मिल प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान है।
आसपास के दुकानदार विजय वर्मा, अंकित तिवारी, राजकुमार, गुड्डू अक्षय लाल वर्मा का कहना है कि गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है।
मार्ग पर गन्ने भरे ओवरलोड वाहनों का कब्जा बना रहता है।
Nov 12 2023, 17:06