आजमगढ़ : दीपावली के पर्व पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति सहित अन्य सामानों से सजे बाजार
आजमगढ़ । दीपो का पर्व दीपावली पर गणेश लक्ष्मी की पूजा के लिए दुकाने बाजारों में सजी हुई है । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्मी गणेश सहित देवताओं की मूर्तियां बाजारों सजी हुई है । प्रकाश के पर्व को मनाने के झालर,फुलझड़ी ,पटाखों और मीठे की दुकानें से बाजार की रौनक बढ़ गयी है ।
फूलपुर ,माहुल नगर पंचायत के अलावा अम्बारी ,पल्थी ,हुब्बीगंज , बिलारमऊ ,पलिया,गोधना ,मैगना,पवई ,मित्तूपुर ,फुलवरिया, मिल्कीपुर, सुमहाडीह, गनवारा आदि बाजारों प्रकाश के पर्व को मनाने के झालर,फुलझड़ी ,पटाखों और मीठे की दुकानें सजी रही । जिससे बाजार की रौनक बढ़ गयी । दीपावली मनाने के लिए लोगों ने जमकर खरीददारी किया ।
वही माहुल नगर पंचायत के शिवाजी मेन चौक पर गणेश लक्ष्मी ,पटाखा ,झालरों के अलावा मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार रहा । माहुल के समाजसेवी ओम प्रकाश जायसवाल का कहना है कि पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार लोगों बिक्री अधिक हुई है । महंगाई का कोई विशेष असर नही रहा है ।
Nov 12 2023, 12:37