रेलवे ट्रैक पर मिला इंटर के छात्र का क्षत विक्षत शव, परिजनों में कोहराम
लखीमपुर खीरी-फरधान थाना क्षेत्र के गांव सकतापुर के निकट रेलवे ट्रैक पर अलशुबह इंटर छात्र विशाल राज 18 वर्ष निवासी नरदवल का क्षत विक्षत शव मिला। कीमैन अलीम अहमद डियुटी दौरान सकतापुर के ने शव देखकर सूचना आरपीएफ और संबंधित थाने को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सकतापुर के पास रेलवे ट्रैक पर नरदवल निवासी उदय प्रताप का 18 वर्षीय पुत्र विशाल राज का शव मिला। रेलवे ट्रैक पर पड़े छत विचहत सबको सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे कीमैन अलीम अहमद ने देखा। सूचना पाकर मौके पहुँचे एसआई राजेंद्र तिवारी और आरपीएफ एसआई महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुंचकर शव को पटरी से हटवाया। ट्रैक पर शव पड़े होने की वजह सुबह की मैलानी लखनऊ अप पैसेंजर ट्रेन फरधान स्टेशन पर खड़ी रही। करीब 30 मिनट लेट भी हुई। मृतक पैंट और शर्ट पहने था जिसकी जामा तलाशी के दौरान टच मोबाईल बरामद हुआ और मौके से उसकी चाभी लगी बाईक भी खड़ी मिली है।
मृतक की शिनाख्त विशाल राज 18 वर्ष पुत्र उदय प्रताप निवासी नरदवल थाना फरधान के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे पिता उदय प्रताप ने बताया उसका पुत्र विशाल शुक्रवार शाम छह बजे बाईक लेकर घर से निकला था। देर शाम तक वापस नहीं आया तो वह लोग पूरी रात तलाश किया लेकिन कही नहीं मिला। कई बार फोन भी किया तो फोन की घंटी रात भर बजती रही लेकिन बात नहीं हुई।
विशाल राज इंटर का छात्र था। घटना स्थल से मृतक का एक दाहिना हाथ बरामद नहीं हुआ। विशाल का आधा धड़ रेलवे पटरी के नीचे जंगल झाड़ियों से बरामद हुआ है। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।
Nov 12 2023, 12:34