ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल

धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

ब्रेकिंग/धनबाद-गया रेलखंड के परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से एक यात्री व एक मजदूर की मौत, कई घायल


धनबाद-गया रेलखंड पर परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूट कर गिर गई. इस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में एक यात्री भी मौत हो गयी है. कई मजदूर घायल हैं. 

इस हादसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी चपेट में आ गयी है. डीआरएम घटनास्थल पर हैं.

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र की सरिता देवी पति-सास की प्रताड़ना से तंग होकर व्यस्त सड़क पर तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठी

धनबाद :धनबाद में एक महिला अपने पति और सास की प्रताड़ना से तंग होकर अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के बीच धरने पर बैठ गई। महिला इस बात पर अड़ी थी कि जब तक पुलिस उसे इंसाफ नहीं दिलाती, वह यहीं बैठी रहेगी।

काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे सड़क से हटाया जा सका।

महिला सरिता देवी धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ सब्जी बागान गांधी नगर की रहने वाली है और उसका मायका बिहार के लखीसराय में है। उसका कहना है कि उसके पति राहुल मालाकार का दो अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। 

इसका विरोध करने पर उसकी सास और पति ने उसे जबरन भाई के पास मायके भेज दिया और उसका सामान घर से निकालकर बाहर रख दिया है। महिला का कहना है कि इस पारिवारिक विवाद की शिकायत उसने एक महीने पहले महिला थाना में की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

महिला गुरुवार रात धनबाद लौटी तो उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ वीडियो कॉल करते देखा। उसने विरोध जताया तो सास ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। 

अंततः वह स्टेशन रोड में बीच सड़क पर अपने बच्चों के संग बैठ गई। वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने जवान के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को किसी तरह बीच सड़क से उठाकर किनारे किया।

धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र में वासेपुर पांडरपाला के रहने वाले मो. शाहजहां के घर पर कुछ दबंग युवकों ने किया बमबाजी,क्षेत्र में दहशत

धनबाद : भूली ओपी क्षेत्र में पड़ने वाली पांडरपाला( वासेपुर) में फिर बमबाजी और मारपीट हुई . यहां एक परिवार पर कुछ दबंगों का हमला हुआ है. जिसमें लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी और घर पर बम फेंकने का भी आरोप लगा है.

यहां के रहने वाले. शाहजहां के घर पर कुछ दबंग युवकों ने बुधवार रात हथियार के साथ हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान दबंग युवकों ने घर पर बम भी फेंका. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोगों को चोटें आई हैं. मो. शाहजहां ने बताया कि मारपीट में शामिल लोग दबंग किस्म के हैं, इलाके में ये लोग रंगदारी करते हैं.

 और आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. मो शाहजहां ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी भूली ओपी में दर्ज कराया है. सभी नामजद आरोपी भूली ओपी क्षेत्र रहमतगंज के रहने वाले हैं.

पीड़ित मो. शाहजहां ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग सवा नौ बजे दबंग युवकों ने घर पर आकर बमबाजी की. उनकी मां हाजरा खातून के द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इस बीच बचाव करने गये भाई मो. सलीम के साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट में मां और भाई दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. 

मो. शाहजहा के द्वारा भूली ओपी में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जानिए 12 नवंबर या 13 को मनाएं दिवाली? पांच नहीं छह दिन का है दीपोत्सव, भाई दूज की भी बदली तारीख

धनबाद : दिवाली यानि अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक का पर्व। दिवाली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। ये पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर संपन्न होता है। हर एक दिन खास और विशेष महत्व लिए है।

इस बार दिवाली पर्व में पांच उत्सव होंगे लेकिन दिवाली छह दिनों की है। तिथियों में भुगत भोग्य यानी घटने-बढ़ने के कारण पर्व छह दिनों तक चलेगा।

 शुरुआत 10 नवंबर को धनतेरस से होगी। 11 को रूप चतुर्दशी, 12 को दिवाली, 14 को गोवर्धन पूजा और 15 को भाई दूज मनाया जाएगा।

धनतेरस था कल

कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धन त्रयोदशी या धनतेरस कहा जाता है इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव के साथ गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है। धनतेरस को भगवान धन्वंतरि का अवतार हुआ था। सृष्टि के सर्वप्रथम चिकित्सक होने के कारण इन्हें चिकित्सकों का आराध्य देव माना जाता है। भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के समय सभी औषधीय को लेकर प्रकट हुए थे इसलिए उन्हें प्रकृति में व्याप्त समस्त औषधीय का संपूर्ण ज्ञान है। इस दिन स्वर्ण या चांदी का सिक्का, गहने इलेक्ट्रॉनिक का सामान पीतल या अन्य धातुओं के बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है।

रूप चतुर्दशी या नरक चौदस (11 नवंबर)

ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी की बड़ी बहन अलक्ष्मी इस दिन प्रकट हुई थी। इस दिन सुबह तेल की मालिश करके स्नान करना शुभ बताया गया है, इससे अलक्ष्मी का प्रभाव नहीं पड़ता है और दरिद्रता दूर रहती है। छोटी दीपावली के दिन हनुमान जी की पूजा भी बड़े मनोयोग से की जाती है। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर चूर में या आटे से बने मीठे खाद्य पदार्थ का भोग लगाया जाता है। इससे वह प्रसन्न होते हैं और अप्रत्यक्ष कष्ट का निवारण कर देते हैं। इस दिन शाम को 7 या 11 दीपक घर के मुख्य द्वार के बाहर जलाने चाहिए।

दिवाली (12 नवंबर)

धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का इसी दिन समुद्र मंथन से प्राकट्य हुआ था। यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। रात 12 बजे से प्रातःकाल तक का समय महानिशा काल कहलाता है। इस दिन लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु गणपति, सरस्वती, हनुमान जी का पूजन करना चाहिए। दिवाली की पूजा हमेशा स्थिर लग्न में करनी चाहिए। चार स्थिर लग्न के अलावा भी दो अन्य लग्न ऐसे हैं जिनमें पूजा की जा सकती है।

शुभू मुहूर्त

प्रातःकाल 7:20 से 9:37 तक वृश्चिक लग्न

दोपहर 1:24 से 2:55 तक कुंभ लग्न

शाम को 6 बजे से 7:57 तक वृषभ लग्न। इस समय सभी लोगों को घरों में पूजा करनी चाहिए।

शाम 7:57 बजे से रात 10:10 तक भी घरों में पूजा कर सकते हैं।

अंतिम शुभ मुहूर्त अर्धरात्रि में 12:28 से लेकर 2:45 तक सिंह लग्न में है। जिन लोगों की पूजा किसी कारण से रह जाए वो अंतिम मुहूर्त में भी पूजन कर सकते हैं।

गोवर्धन पूजा (14 नवंबर)

गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाते हैं। इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा करने का विधान है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं के राजा इंद्र के अहंकार को नष्ट किया था। इस दिन मंदिरों के अलावा कॉलोनी आदि में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान के बड़े सुंदर प्रतिरूप बनाकर पूजा की जाती है।

भाई दूज (15 नवंबर)

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर वर्ष भाई दूज के रूप में मानते हैं। इस पर्व को सबसे पहले यमुना जी ने अपने भाई यमराज को तिलक किया था इससे प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना को उपहार स्वरूप यह वचन दिया था कि वर्ष में एक बार मैं आपके पास अवश्य आऊंगा। जो भाई अपनी बहन से इस दिन तिलक करवाएगा, साथ में यमुना नदी में स्नान करेंगे उनको अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा।

सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन ने की बाघमारा सीएचसी की जांच


धनबाद : सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर के गायब रहने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच करने वे डॉ विकास राणा के साथ सोमवार को बाघमारा सीएचसी पहुंचे।

वहां डॉक्टर मौजूद थीं और ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रही थीं। सिविल सर्जन ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी कर निर्देश दिया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां एक प्रसव भी कराया गया था। दवाओं के संबंध में जानकारी ली। 

उन्हें बताया गया कि जिला से दवा की आपूर्ति की गई है। प्रक्रिया पूरी कर एक-दो दिनों में दवाओं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा सीएचसी के डॉक्टर्स और स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया। सीएचसी की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।

*बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,उनके निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद*

धनबाद :पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में मैथन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। 

इस दौरान बिना नंबर के एक संदीप मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रुकवाया गया। परंतु पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप और निरसा का रहने वाला बताया। साथ में यह भी बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर बेच दिया है। 

पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर और उसे मोडिफाइड करके कोयला चोरी करने वाले अपराधियों को तथा अन्य व्यक्तियों को बचा है। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया है।

डीएसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर 2 बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो होंडा सीडी डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 10 एपी 8435, हीरो पैशन प्रो जेएच 10 एएफ 4527, बिना रजिस्ट्रेशन की दो हीरो स्प्लेंडर तथा एक हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है।

छापामारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

धनबाद के पूर्वी टुंडी में राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुबुही खान ने कहा-भारत विरोधी 7 मानसिकताएं है जो भारत में काम कर रही है


धनबाद,(पूर्वी टुंडी):भागवत : राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की राष्ट्रीय संयोजक एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबुही खान ने पूर्वी टुंडी आईं, जहां उन्होंने शंकरडीह स्थित शाश्वत वाटिका में चल रहे राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्वी भारत प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विरोध में सात मानसिकताएं काम कर रही हैं. 

वामपंथी मानसिकता, अलगाववादी कट्टरवादी एवं आतंकवादी संगठन, बौद्धिक आतंकवाद, अंतर्राष्ट्रीय ताकतें, विधर्मी राजनीतिक दल, कन्वर्जन माफिया एवं कॉरपोरेट माफिया. 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस भारत में रहीम, रसखान और कबीर जैसे मुसलमान हुए, उस भारत के मुस्लिम बच्चों को भारत के विरुद्ध भड़काया जा रहा है.

 इस समस्या से निबटने के लिए उनके मन में सनातनी मुस्लिम विचारधारा का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि धर्म, पंथ और संस्कृति की परिभाषा और अंतर को जानना होगा. धर्म का मतलब कर्तव्य परायणता है और इसी के अनुसार मेरा धर्म सनातन, पंथ इस्लाम और संस्कृति हिंदू है. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप वहां की भाषा, भूसा, भोजन, भवन दवाई और भजन संस्कृति होती है जो मेरा हिंदू है. 

बता दें कि वो वर्ष 2018 से गोविंदाचार्य के सानिध्य में राष्ट्रीय जागरण अभियान चला रहीं हैं.

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम' का सहारा लेकर खाली करने लगे हैं साइबर अपराधी बैंक एकाउंट, अच्छे लोग भी खा जाते हैं धोखा

धनबाद : साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। पिछले कुछ समय से अपराधी 'कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम' का सहारा ले रहे हैं। इस बारे में कई बार जियो और एयरटेल और Truecaller ने भी लोगों को वॉर्निंग दी है।

ये स्कैम पिछले काफी समय से मार्केट में है लेकिन, फिर भी लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं क्योंकि, लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है।

कैसे होता है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम:

इस स्कैम को करने तरीका एक ही है। अपराधी इसे अंजाम देने के लिए अलग-अलग कहानियों का सहारा लेते हैं। कई बार ये लोगों को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर फोन करते हैं तो कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बनकर। कई बार ये कूरियर सर्विस के बहाने लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। 

इंटरनेट की दिक्कत फोन में हो तो अपराधी लोगों से कहते हैं कि उनके सिम कार्ड में कुछ दिक्कत है। इसे ठीक करने के लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करना होगा। कई बार कूरियर नहीं पहुंचने पर अपराधी एक नंबर देकर इसे डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर की शुरुआत में 401 लगाने के लिए कहते हैं। 

ऐसे करते हैं फ्रॉड

किसी नंबर के सामने 401 कोड लगाकर ही उस पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया जाता है। इससे वॉयस OTPs या कंफर्मेशन कॉल्स भी फॉर्वर्ड होने लगते हैं। फिर जैसे ही अपराधियों को आपके नंबर पर एक्सेस मिलता है वो आपके बैंक अकाउंट या मैसेजिंग ऐप्स को एक्सेस करने की कोशिश करने लगते हैं। 

सारे डायल किए गए नंबर अपराधी के नंबर पर फॉर्वर्ड हो जाते हैं और अपराधी पैसे चुराने में सक्षम हो जाते हैं। ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए कभी भी किसी के कहने पर 401 के साथ फोन नंबर डायल न करें।

धनबाद:गोविन्दपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया को सीबीएसई बोर्ड ने प्लस 2 तक दी मान्यता

शानदार शैक्षणिक रिकार्ड और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कारण यह विधालय छात्रों के लिए रहा आकर्षण का केंद्र


धनबाद: गोविन्दपुर प्रखंड के अमरपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, को सी.बी.एस.ई द्वारा एक ही बार में 10 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं तक के लिए मान्यता दी गयी है।

यह मान्यता सभी विषय यानी आर्ट्स, साइंस एवम वाणिज्य विभाग के लिए मिला है। जिससे गोविन्दपुर क्षेत्र में इंटर में नामांकन को लेकर जिस तरह छात्रों को परेशानी झेलना पड़ता था उससे उन्हें राहत मिलेगा।

इस संबंध में विद्यालय के निदेशक एवं डॉक्टर खालिद फाउंडेशन के चेयरमैन ऑक्टर एस खालिद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता एवं जिम्मेदारी के लिए कटिबध हैं। उन्होंने बताया कि सी.बी.एस.ई दवारा मान्यता प्राप्त कर गोविंदपुर व धनबाद के सभी तबके में शिक्षा के प्रकाश से पूरे क्षेत्र को प्रकाशित करना हमारा दायित्व है।

 

इसके साथ ही नई पीढ़ी को नए आयाम से परिचित कराते हुए उन्हें वैश्विक पटल पर मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्तर पर तैयार करना भी हमारा उधेश्य है।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्कूल आफ इड़िया में सभी पूर्ण विकसित प्रयोगशालाएं - भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मैथ्स लैब और समग्र (कंपोजिट लैब), म्यूजिक लैब, डान्स रूम , आउट डोर गेम्स के साथ साथ इडोर गेम्स रूम, , पूर्ण विकसित और ऑडियो विजुअल पुस्तकालय के साथ ऑडियो विजुअल क्सास, की भी व्यवस्था है।

स्कूल की सुरक्षित वातावरण, मित्रवत शिक्षक काउंसलर, विदेशी भाषा, विभिन्‍न प्ले-स्टेशन और अत्याधुनिक गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचे से यह विधालय सुसज्जित हैं । 

यहां बच्चे सदैव सीसीटीवी की निगरानी में पूर्ण सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बच्चे किताबी ज्ञान के अलावे खुद से कुछ करके सीखने की प्रवृति से यहां प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे हैं। जिससे उनकी आत्मनिर्मरता में दिनों दिन इजाफा हो रहा है ।

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रह है। जिससे यहां एक ऐसा पीढ़ी तैयार हो रहा है जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को एक कदम आगे बढ़ाएगा। 

सबसे बड़ी बात है कि यहां काफी कम शुल्क लेकर विद्यालय प्रबधन द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है। गर्व का विषय यह है कि यहां के पूर्ववर्ती कई छात्र छात्राओं का नामांकन मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतिष्ठित संकायों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हुई है। यहां के छात्र प्रतिष्ठित महाविधालय. और विश्वविद्यालयाँ में हुआ है, जहा से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह विद्यालय द्वारा दी जा रहौ है उच्च शिक्षा का प्रमाण है। 

इस संवाददाता सम्मेलन को डॉ. एस खालिद, डॉ . निखत परवीन, प्राचार्या श्रीमती विधा सिंह और प्रोफेसर ममता ने संबोधित किया। इस विधालय का संबंधन संख्यां 3430738 है, तथा सीबीएसई विद्यालय संख्यां :66988 है।

 उल्लेखनीय है कि शिक्षाविद डॉ एस खालिद ने उच्च शिक्षा के के बाद कई विषयों में विशेज्ञता हासिल करने के बाद विदेश में वहुत अच्छी तनखाह के साथ नॉकरी कर रहे थे लेकिन उनके मन । यह बात टीस के तरह चुभ रही थी कि अपने वतन वापस जाकर ऐसे जगह शिक्षा का अलख जगाया जाए जहां बच्चों को आधुनिक तकनीकी के सहयोग से ऐसी शिक्षा दी जाए जिस तरह विदेशों में बच्चों को शिक्षा दी जाती है।इसी परिकल्पना के साथ वे गोविन्दपुर आये और अपने कुछ विद्वान मित्रों के सहयोग से एक खपरैल के मकान में पहले अल इकरा बीएड कॉलेज की नींव रखी जो आज झारखंड के महत्वपूर्ण और सबसे अच्छा रिजल्ट करने वाला बीएड कॉलेज बन गया।दूसरा उन्होंने ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया का बुनियाद गोविन्दपुर में एक भाड़े के घर में शुरू किया जिसका आज अपना बड़ा परिसर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला, पुस्तकालय 

कक्षाएं, आर्ट गैलरी, छात्रों के आकस्मिक किसी अनहोनी पर चिकित्सकीय कक्ष,तथा खेलकूद एवं अन्य सारी सुविधएं से युक्त परिसर है।जिसके आधार पर इस विधालय को सीबीएसई ने मान्यता दिया।

  यहां के शिक्षक छात्रों के साथ मित्रवत स्नेह रखते ताकि छात्रों में किसी भी समस्या या शैक्षणिक समाधान में संकोच नही हो। साथ ही प्राम्भिक कक्षाओं से ही छात्रों को आधुनिक तकनीकी और विभिन्न टेक्निक से हर विषय की जटिलता को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चों को कोई विषय जटिल ना लगे।और हर विषय में उनकी जिज्ञासा बढ़े।

शिक्षा का यही तकनीक ने इस विधालय को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया और आज सीबीएसई ने इसे प्लस10 -2 तक का मान्यता एक साथ दिया।