सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद ने वृद्धाश्रम में मनाई दिवाली


संतकबीर नगर- सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अलशिफा नेचर वेदा क्लीनिक के संरक्षक, सैकड़ों पुरस्कार विजेता,वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर अखलाक अहमद ने वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों के बीच अपनी दीपावली मनाई।

डॉक्टर अखलाक अहमद ने कहा कि जिनका कोई सहारा नहीं है उनके बीच पहुंचकर दीपावली मनाने का अंदाज ही कुछ अलग होता है। जितना आनंद यहां मिलता है उतना आनन्द कहीं नहीं मिलता है। डॉक्टर अखलाक अहमद दीपावली हो या होली हो हर साल वृद्धा आश्रम-अनाथ आश्रम में पहुंचकर अपनी खुशियां उनके बीच बांटते हैं।

उन्होंने कहा मां बाप के रोशन करने से ही पूरा जहां रोशन है। जो किसी कारणवश अपने परिवार से दूर हैं उनके बीच पहुंचकर मिठाई खाना और दीप जलाना अपने आप में अलग ही खुशी देता है। डॉक्टर अखलाक अहमद ने कहा सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर हुई थी जिस पर ट्रस्ट खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने नगर पंचायत कर्मचारियों को किया सम्मानित

संत कबीर नगर- जनपद के नगर पंचायत कार्यालय हैसर बाजार धनघटा पर दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत कर्मचारियों को समानित किया गया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटे थे। इसी की खुशी मे तभी से दीपो का पर्व दीपावली मनाई जाती है।उन्होने सबके जीवन मे प्रकाश और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय, जिला महामंत्री गणेश पाण्डेय, जिला मंत्री अशोक यादव ने भी समबोधित किया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, सच्चिदानंद निगम,राजीव गुप्ता, रवि अग्रहरि, अटल पांडे, सभासद सोनू, सभासद अवधेश कसौधन, सभासद शिव प्रकाश सिंह, सभासद सोहन चौधरी, सभासद पिंटू चौधरी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पंचायत कर्मचारी को अंक वस्त्र मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने पत्रकारों की क्रिया सम्मानित

संत कबीर नगर जनपद के नव सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धपघटा नगर पंचायत कार्यालय पर बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।

पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है । पत्रकार समाज के लिए जीता और मरता हूं।

पत्रकार अपनी कलम की ताकत से सरकार की कमजोरी को जनता के सामने रखता है वहीं सरकार की अच्छाइयों को भी जनता के सामने परोसता है। पक्ष विपक्ष की संक्षिप्त बातें पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज में रखता है ।ऐसे मे पत्रकारो को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है ।

कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय ,जिला मंत्री अशोक यादव साधु, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ।

इस मौके पर पत्रकार बुद्ध सागर मिश्रा ,खगेन्द्र मिश्रा, परमात्मा यादव ,अयाज, सौरभ तिवारी, घनश्याम तिवारी, घनश्याम शुक्ला, रमेश दुबे ,गिरधारी लाल जायसवाल ,अमित मिश्रा, अमित पांडे ,बुधराम यादव, यशवंत यादव, नियाज अहमद, अकील अहमद, रमेश दुबे ,रमेश चंद्र ,रवि यादव, रवि प्रजापति ,देवानंद पांडे, अश्वनी पांडे, विंध्यवासिनी यादव ,रामानुज गुप्ता, अखिलेश यादव ,बीडी पाठक, शिवराम चतुर्वेदी, बलवंत पांडे सहित अन्य तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

आदर्श सैन्य कैरियर एकेडमी की परेड ग्राउंड पर हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन


संतकबीरनगर- जनपद के हैसर विकासखंड के आदर्श सैन्य कैरियर एकेडमी हैसर बाजार के ग्राउंड पर भाई सहदेव यादव जी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शानदार तरीके से किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व MLC संतोष यादव सन्नी भैया, के डी यादव चाचा जी(वरिष्ठ नेता सपा), पूर्व प्रमुख नाथनगर शिवनाथ यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी मनीषा पासवान, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम साहब, फायर ब्रांड वक्ता सुनील सिंह जी, वीरेंद्र यादव(प्रधान जी), पूर्व प्रधान हरिश्चंद यादव जी, युवा नेता विश्वा यादव का योगदान अहम रहा।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जनार्दन यादव ने किया, रैफरी की भूमिका में एकेडमी के पीटीआई विजय सिंह यादव (भूतपूर्व सैनिक) के साथ तमाम उपस्थित युवा साथी उपस्थित रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस यादव (अंबेडकर नगर) प्रथम स्थान , चैंपियन यादव (जौनपुर) और दिनेश यादव (संत कबीर नगर) तृतीय स्थान हासिल किए।

भूकंप के झटके से भयभीत कुछ ने जागकर तो कुछ ने बाहर बिताई रात, मोबाईल पर नहीं आया कोई अलर्ट मैसेज


संत कबीरनगर-देर रात 11:34 पर आए भूकंप ने कुछ की नींद उड़ा दी, तो कोई डर के मारे रात भर नहीं सो पाया। सरोजिनी त्रिपाठी ने बताया कि उनके पालतू कुत्ते एली ने उन्हें जगाया। वो जोर जोर से भौंकते हुए गेट की तरफ उन्हें ले जाकर बाहर निकलने के लिए प्रेरित करता रहा।

किसी का बेड हिला तो कोई पंखा हिलता देखा और गेट को हिलता देख डर से सहम गए। अपनों को आनन फानन में जगा कर लोग बाहर की तरफ भागते नज़र आए। किसी के मोबाईल पर अलर्ट मैसेज भी नहीं आया।

पूर्व सांसद फूलन देवी के धर्मपुत्र फूलन जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाच नवम्बर को मानपुर में करेंगे सभा


पूर्व सांसद फूलन देवी के धर्मपुत्र फूलन जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू निषाद संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के मानपुर में 5 नवंबर को विधानसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लगातार जनसंपर्क पर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जनसभा में निषाद बिरादरी की लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटने की संभावना है।

शहीद की स्मृतिय में ग्रामीणों ने पार्क और स्मृति द्वार बनाने की उठाई मांग


संतकबीरनगर । एक सैनिक जब अपने देश, अपनी मातृभूमि और समाज की रक्षा करते हुए शहीद होता है तो वह सिर्फ अपने प्राण ही नही न्यौछावर करता है बल्कि बुजुर्ग माता पिता के हाथ की लाठी, पत्नी के चेहरे की मुस्कान और बच्चों के सर से पिता का प्यार भी न्यौछावर करता है।

उस सैनिक की शहादत के प्रति जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मान प्रदर्शित करने के खूब दावे करते हैं। लेकिन समय के साथ ही शहीद की शहादत के साथ ही उनकी स्मृतियों को भी संजोना भूल जाते हैं। जी हां कुछ ऐसी ही स्थिति नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुबखरी में देखने को मिली है। गांव निवासी शहीद देवदत्त पांडेय आरपीएसएफ में पंजाब प्रांत में तैनात थे। 90 के शुरूवाती दशक में पंजाब में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत पर गांव और क्षेत्र की आवाम जहां द्रवित हुई थी वहीं तत्कालीन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद देवदत्त पांडेय की शहादत को अमर करने का संकल्प लिया था।

समय बीता तो प्रशासनिक अमले की तरह जनप्रतिनिधि भी शहीद की शहादत को भूल गए। शहीद की विधवा सावित्री देवी सहित गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके पैतृक गांव सुबखरी में कई बार शहीद देवदत्त पांडेय की स्मृति में स्मृति द्वार बनाने की मांग की गई लेकिन सिस्टम नीड से नही जगा। गांव के ग्रामीणों ने एक बार फिर गांव में शहीद देवदत्त पांडेय की स्मृति में खेल मैदान और स्मृति द्वार बनवाने की जिला प्रशासन से मांग किया है। ग्रामीणों का तर्क है कि यदि शहीद देवदत्त पांडेय के नाम से खेल मैदान और स्मृति द्वार का निर्माण हो जाए तो जहां एक तरफ शहीद की स्मृतियों को संजोया जा सकता है वहीं नई पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरणा भी मिलेगी।

इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि शहीद की शहादत का पूरी तरह सम्मान किया जाना चाहिए। खेल मैदान के निर्माण के लिए विकास खंड स्तर पर निर्देश दिया जाएगा। शहीद के नाम पर खेल मैदान और स्मृति द्वार के निर्माण की प्रक्रिया में लाने के लिए विकास विभाग को निर्देशित किया जाएगा।

*करवा चौथ की तैयारी में जुटीं महिलाएं*

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर ।करवा चौथ पर खरीदारी को लेकर कसबा समेत जिले भर के बाजार सजने लगे हैं। ग्राहकों काे लुभाने के लिए दुकानदार नए-नए ऑफर भी दे रहे हैं। इससे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री खरीदने में महिलाएं जुटी हुई हैं। इस बार यह व्रत एक नवंबर को है। करवा चौथ में लगने वाली पूजन सामग्रियों की दुकानें सजने लगी हैं। बाजारों में ठेलों पर करवा, दीये, सीक, चलनी के साथ ही पूजन विधि व कहानी की किताबें बिक रही हैं। 

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। सुहागिन स्त्री के लिए अपने पति के लिए तैयार होने से बढ़कर और कुछ नहीं होता। करवा चौथ ऐसा ही त्योहार है। जिसमें महिलाएं मनपसंद साड़ियां, गहने आदि पहन कर सोलह शृंगार कर व्रत रखती हैं और महिलाएं चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। 

    

महिलाएं बोलीं-

कंचन त्रिपाठी ने बताया कि करवा चौथ व्रत में परिवार का पूरा सहयोग रहता है। व्रत को लेकर हर साल उत्साहित रहती हूं। सोलह शृंगार कर माता पार्वती और शिव से पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हूं। उसके उपरांत पति के अलावा परिवार के सभी बड़ों का चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेती हूं।

सपना पांडेय ने बताया कि करवा चौथ का इंतजार साल भर रहता है। ऐसे में इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस साल पूरे हर्ष उल्लास के साथ परिवार की सभी महिलाओं के साथ मिलकर त्योहार मनाना है। करवा चौथ के दिन पति जल्दी घर आ जाते हैं। चंद्रर्शन के बाद उनके साथ बैठकर उनका व्रत खुलवाते हैं। उसके उपरांत आशिर्वाद से अभिसिंचित करते हैं।

जया त्रिपाठी ने बताया कि सुहागिनों के लिए करवा चौथ का विशेष महत्व है। ऐसे में महिलाओं में उत्साह नजर आना स्वाभाविक है। सिल्क की साड़ी के साथ ही शृंगार के सामान व पूजन सामग्री भी खरीद लाई हूं। चंद्रदर्शन के उपरांत घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर मेरे साथ डिनर करते हैं। पति उन्हें तोहफा देते हैं, और घर के बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद। 

संजू देवी ने बताया कि करवा चौथ की तैयारी एक सप्ताह पहले से शुरू कर देती हूं। पूरा परिवार व्रत में सहयोग देता है। इस दिन लाल साड़ी और सुहागन शृंगार का विशेष महत्व होता है। शृंगार कर माता पार्वती और शिव से पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हूं। जिससे आत्म संतुष्टि मिलती है।

*पाप और अनाचार बढ़ने पर भक्तों के कल्याण के लिए अवतरित होते हैं श्रीहरि: पं. सुमित्रानंदन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद विकासखंड के टुम्पार में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य पंडित सुमित्रानंदन जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वाचन किया। कहा कि भगवान भक्तों के वश में हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर पाप, अनाचार बढ़ता है, तब-तब भगवान श्रीहरि धरा पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं।

उन्होंने कहा कि जब कंस के पापों का घड़ा भर गया, तब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई। कथा के दौरान आचार्य श्री ने अनेक भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। जिनमें नंद घर जन्में कन्हैया..., कान्हा अब तो ले लो अवतार बृज में..., में तो नंद भवन में जाऊंगी..., यशोदा जायो ललना..., श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा राम भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो थिरकने को मजबूर हो गए।

इस दौरान आचार्य श्री ने कहा कि आज व्यक्ति मोह माया के चक्कर में फंसकर अनीति पूर्ण तरीके से पैसा कमाने में जुटा है। जिसका परिणाम अंतत: उसे भोगना पड़ता है। मानव मानव की तरह नहीं जी रहा है। श्रीमद् भागवत जीवन जीने और मरने की कलां सिखाती है। उन्होंने बताया कि कलयुग में दुख के तीन कारण हैं, समय, कर्म और स्वभाव। उन्होंने कहा कि स्वभाव से जो दुखी है वो कभी सुखी नहीं हो सकता। जिस घर में अनीति से धन कमाया जाता है उस परिवार में कभी एकता नहीं रहती। वहां हमेशा बैर बना रहता है। इस अवसर पर विरेन्द्र पाण्डेय,निशू पाण्डेय, अभिजीत पाण्डेय, मारुति नंदन चतुर्वेदी, दुर्गा प्रसाद , गुलाब पाण्डेय ,शुभम पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोल्डी पाण्डेय हरगोबिन्द जायसवाल , पिंटू शुक्ल , नीलेश आदि मौजूद रहे।

*कलयुग में भाव से पर उतरने का एकमात्र मार्ग सत्संग है: आचार्य सुमित्रानंदन जी महाराज*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।कलयुग में भव से पार उतरने का एकमात्र मार्ग सत्संग है । यह बातें आचार्य सुमित्रानंदन जी महाराज जी ने कथा प्रवचन के दौरान कही।

आचार्य सुमित्रा नंदजी महाराज संत कबीर नगर जनपद के टुम्पार में भागवत कथा में मौके पर मौजूद लोगों को बताते हुए कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिरि सुमिरि नर उतरही पारा ।

कलयुग में सत्संग जो करेगा वही भव से पार उतरेगा। ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग मोह माया छोड़कर सत्संग के मार्ग पर चले । इसी में मानव प्राणी का कल्याण है।

उन्होंने कथा वृतांत सुनाते हुए भक्त प्रहलाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत भजन का रास्ता भक्त प्रहलाद को अमरत्व की तरफ ले गया। हिरणा कश्यप लाख यत्न करके भी भक्त प्रहलाद को उनके मार्ग से डिगा नहीं सका और उनका कुछ बिगाड़ नहीं सका। इस मौके पर शक्लों की संख्या में लोग मौजूद रहे।