*अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने घोड़े पर बैठकर किया जनसंपर्क*

राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीना ने  थामखेड़ा,काचरी,सोरखण्ड खुर्द,सोरखण्ड कला,बड़ा हाला कुआं, देवपुरा, टारडीखेडा, पलसावा, खजुरना खुर्द,डाबरी, टारडा, बिजोरा, बूंदी,  रसखेड़ा,बटावदी गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों एवं मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने मीणा को घोड़े पर बैठाकर स्वागत सत्कार किया बाद में गांव में जन संपर्क किया गया ।

*आरएलपी व एएसपी गठबंधन प्रत्याशी ने किया ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क*

मांगरोल तहसील में आज आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी करामत भाई ने मांगरोल तहसील के कई गांवों का दौरा कर अपने चुनाव प्रचार के लिए संपर्क किया।

भीम आर्मी जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल ने बताया की मांगरोल तहसील के बमोरी कलां में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने साफा बंधन करके स्वागत किया ।

इसके बाद लोगों से मुलाकात की और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की, बमोरी कलां गांव के बाद बालापुरा, सिमलिया आदि गांवों पहुंचकर आरएलपी के चुनाव चिन्ह निशान पर अधिक से अधिक मतदान देकर आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पीयूष वर्मा, भीम आर्मी नगर उपाध्यक्ष बंटी बैरवा, अजय शेरावत, राकेश शेरावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

*माली समाज के अध्यक्ष एवं समाज के लोगों द्वारा माली छात्रावास परिसर में माला पहनाकर व आतिशबाजी के साथ किया स्वागत*

मांगरौल/राजस्थान।राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के आर सी टी अध्यक्ष वैभव गहलोत के मांगरोल पहुंचने पर माली समाज के अध्यक्ष एवं समाज के लोगों द्वारा माली छात्रावास परिसर में माला पहनाकर व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया ।

नगर पालिका अध्यक्ष कौशल सुमन द्वारा बताया गया कि कांग्रेस सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं मंत्री द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से छात्रावास भवन बनाया गया ।

वहीं बाणगंगा  नदी की खुदाई चौड़ाइकरण की गई वही पास में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान स्टेडियम बनाए गए नगर में लाखो रुपए की सड़के बनाई गई ।

वैभव गहलोत ने भी माली समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनाव और अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के लिए आपको कांग्रेस को जिताना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है इसलिए कांग्रेस की सरकार आने से आपको नई-नई योजना का लाभ मिलेगा। 

कांग्रेस की सरकार अनेक योजनाओं लागू कर चुकी है ₹500 में गैस सिलेंडर एवं बिजली में छूट दी जा रही है चिरंजीवी बीमा योजना किया जा रहा है इससे लोगों का इलाज निशुल्क हो रहा है । माली समाज के छात्रावास के कार्यक्रम में कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामभरोस बेरवा एवंअन्य सभी माली समाज के वरिष्ठजन  समाज के लोग मौजूद रहे ।

मंच का संचालक रवि नगर द्वारा किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलखान सिंह ,आर आई राजेंद्र शर्मा, यूथ नगर अध्यक्ष हिमांशु मुकाती आदि मौजूद रहे।

*धनतेरस पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी, सोने के जेवर और चांदी के सिक्के की रही मांग*

बारां राजस्थान। दीपावली व धनतेरस को लेकर शुक्रवार को बाजार में खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही।

बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही। 

धनतेरस पर सर्वाधिक लोगों ने बर्तन की खरीदारी की। घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरें हर किसी की पहली पसंद रही।

महिलाओं ने मिट्टी के दिये व मटकी की खरीदारी की।यहां लगे पटाखे बाजार में भी भीड़ देखने को मिली। बच्चों व युवाओं ने पटाखों की जमकर खरीदारी की।

*पुलिस ने 250 ग्राम गांजा किया बरामद*

राजस्थान के बारां जिले के मोठपुर थानाप्रभारी रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि गऊघाट नाका पर नाका बंदी के दौरान एफएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर महेंद्र पुत्र शिवनारायण गुर्जर निवासी बिछालस, देवेंद्र पुत्र शिवनारायण गुर्जर निवासी बिछालस,के पास से 250 ग्राम गांजा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है ।

साथ ही वारदातमें प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त किया हैं । इस दौरान थानाप्रभारी रविंद्र सिंह जादौन, हेड कांस्टेबल खैरूनिशा, कांस्टेबल सांवरमल जाट, ब्रम्हमानंद,चालक अशोक, संदीप, कपिल आदि साथ रहे। थानाप्रभारी ने बताया की अनुसंधान कवाई थानाप्रभारी रामस्वरूप मीणा को सौंपा हैं।

*आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय का सीसवाली में हुआ उद्घाटन*

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली कस्बे में आरएलपी व आसपा गठबंधन प्रत्याशी करामत भाई के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पीयूष वर्मा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर व बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया। और नगर में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिला।

इसके साथ ही ग्राम पाटुंदा में पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय डागर, जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल, भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सीसवाली मुकेश भाया, उपाध्यक्ष बंटी बैरवा, जिलाध्यक्ष रैगर युवा प्रकोष्ठ दिलीप रैगर सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।

*भारत निर्वाचन आयोग शशाधर नायक ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण*

मांगरोल राजस्थान/मांगरौल कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक भारत निर्वाचन आयोग शशाधर नायक ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण में कमी मिलने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मांगरोल क्षेत्र की सीमा मध्यप्रदेश से लगे होने के कारण विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

 उन्होंने पिछले चुनावों में हुए घटनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बूथों पर सुविधाओं के साथ ही लोगों को आश्वस्त कराया कि प्रशासन उनके साथ है।

सभी भयमुक्त होकर मतदान करें। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने मांगरोल एसडीएम ओमप्रकाश से बूथ पर सुविधाओं के विषय मे जानकारी लेने के साथ शांतिपूर्ण व अधिक मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीम ऑफिस के कर्मचारी राजेंद्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ शहर पहुंची, किया नामांकन*

बारा/राजस्थान। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ शहर पहुंची। झालावाड़ में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान वसुंधरा ने कहा कि झालावाड़ ने मुझे 34 साल में एक बहन के रूप में, एक मां के रूप में जो लाड़ प्यार दिया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं यहां की जनता को नमन करती हूं, नमस्कार करती हूं, 34 साल कहां चले गए मुझे पता ही नहीं चला।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नामांकन से पहले झालावाड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस सम्मेलन में वसुंधरा राजे को चाहने वाले हजारों समर्थक जुटे, झालावाड़ जिला वसुंधरा राजे का गढ़ है। वो यहां से 5 बार सांसद और चार बार विधायक रह चुकी हैं। अब 10वीं बार वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही।