जानिए 12 नवंबर या 13 को मनाएं दिवाली? पांच नहीं छह दिन का है दीपोत्सव, भाई दूज की भी बदली तारीख

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : दिवाली यानि अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक का पर्व। दिवाली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। ये पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर संपन्न होता है। हर एक दिन खास और विशेष महत्व लिए है।

इस बार दिवाली पर्व में पांच उत्सव होंगे लेकिन दिवाली छह दिनों की है। तिथियों में भुगत भोग्य यानी घटने-बढ़ने के कारण पर्व छह दिनों तक चलेगा।

 शुरुआत 10 नवंबर को धनतेरस से होगी। 11 को रूप चतुर्दशी, 12 को दिवाली, 14 को गोवर्धन पूजा और 15 को भाई दूज मनाया जाएगा।

धनतेरस था कल

कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धन त्रयोदशी या धनतेरस कहा जाता है इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव के साथ गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है। धनतेरस को भगवान धन्वंतरि का अवतार हुआ था। सृष्टि के सर्वप्रथम चिकित्सक होने के कारण इन्हें चिकित्सकों का आराध्य देव माना जाता है। भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के समय सभी औषधीय को लेकर प्रकट हुए थे इसलिए उन्हें प्रकृति में व्याप्त समस्त औषधीय का संपूर्ण ज्ञान है। इस दिन स्वर्ण या चांदी का सिक्का, गहने इलेक्ट्रॉनिक का सामान पीतल या अन्य धातुओं के बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है।

रूप चतुर्दशी या नरक चौदस (11 नवंबर)

ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी की बड़ी बहन अलक्ष्मी इस दिन प्रकट हुई थी। इस दिन सुबह तेल की मालिश करके स्नान करना शुभ बताया गया है, इससे अलक्ष्मी का प्रभाव नहीं पड़ता है और दरिद्रता दूर रहती है। छोटी दीपावली के दिन हनुमान जी की पूजा भी बड़े मनोयोग से की जाती है। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर चूर में या आटे से बने मीठे खाद्य पदार्थ का भोग लगाया जाता है। इससे वह प्रसन्न होते हैं और अप्रत्यक्ष कष्ट का निवारण कर देते हैं। इस दिन शाम को 7 या 11 दीपक घर के मुख्य द्वार के बाहर जलाने चाहिए।

दिवाली (12 नवंबर)

धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का इसी दिन समुद्र मंथन से प्राकट्य हुआ था। यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। रात 12 बजे से प्रातःकाल तक का समय महानिशा काल कहलाता है। इस दिन लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु गणपति, सरस्वती, हनुमान जी का पूजन करना चाहिए। दिवाली की पूजा हमेशा स्थिर लग्न में करनी चाहिए। चार स्थिर लग्न के अलावा भी दो अन्य लग्न ऐसे हैं जिनमें पूजा की जा सकती है।

शुभू मुहूर्त

प्रातःकाल 7:20 से 9:37 तक वृश्चिक लग्न

दोपहर 1:24 से 2:55 तक कुंभ लग्न

शाम को 6 बजे से 7:57 तक वृषभ लग्न। इस समय सभी लोगों को घरों में पूजा करनी चाहिए।

शाम 7:57 बजे से रात 10:10 तक भी घरों में पूजा कर सकते हैं।

अंतिम शुभ मुहूर्त अर्धरात्रि में 12:28 से लेकर 2:45 तक सिंह लग्न में है। जिन लोगों की पूजा किसी कारण से रह जाए वो अंतिम मुहूर्त में भी पूजन कर सकते हैं।

गोवर्धन पूजा (14 नवंबर)

गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाते हैं। इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा करने का विधान है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं के राजा इंद्र के अहंकार को नष्ट किया था। इस दिन मंदिरों के अलावा कॉलोनी आदि में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान के बड़े सुंदर प्रतिरूप बनाकर पूजा की जाती है।

भाई दूज (15 नवंबर)

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर वर्ष भाई दूज के रूप में मानते हैं। इस पर्व को सबसे पहले यमुना जी ने अपने भाई यमराज को तिलक किया था इससे प्रसन्न होकर यमराज ने यमुना को उपहार स्वरूप यह वचन दिया था कि वर्ष में एक बार मैं आपके पास अवश्य आऊंगा। जो भाई अपनी बहन से इस दिन तिलक करवाएगा, साथ में यमुना नदी में स्नान करेंगे उनको अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा।

सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन ने की बाघमारा सीएचसी की जांच


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रमापन को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर के गायब रहने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच करने वे डॉ विकास राणा के साथ सोमवार को बाघमारा सीएचसी पहुंचे।

वहां डॉक्टर मौजूद थीं और ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रही थीं। सिविल सर्जन ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी कर निर्देश दिया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पूरे सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां एक प्रसव भी कराया गया था। दवाओं के संबंध में जानकारी ली। 

उन्हें बताया गया कि जिला से दवा की आपूर्ति की गई है। प्रक्रिया पूरी कर एक-दो दिनों में दवाओं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन द्वारा सीएचसी के डॉक्टर्स और स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया। सीएचसी की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।

*बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,उनके निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल पुलिस ने किया बरामद*

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद :पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में मैथन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। 

इस दौरान बिना नंबर के एक संदीप मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रुकवाया गया। परंतु पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप नाग उर्फ सुदीप और निरसा का रहने वाला बताया। साथ में यह भी बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर बेच दिया है। 

पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगी शेख अफाजुद्दीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में हाफिज में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर और उसे मोडिफाइड करके कोयला चोरी करने वाले अपराधियों को तथा अन्य व्यक्तियों को बचा है। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया है।

डीएसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। साथ ही बताया कि प्रदीप पर चिरकुंडा के गलफरबाड़ी ओपी में पूर्व से कांड अंकित है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर 2 बिना रजिस्ट्रेशन की हीरो होंडा सीडी डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 10 एपी 8435, हीरो पैशन प्रो जेएच 10 एएफ 4527, बिना रजिस्ट्रेशन की दो हीरो स्प्लेंडर तथा एक हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है।

छापामारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, मधुसूदन महतो तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

धनबाद के पूर्वी टुंडी में राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सुबुही खान ने कहा-भारत विरोधी 7 मानसिकताएं है जो भारत में काम कर रही है


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद,(पूर्वी टुंडी):भागवत : राष्ट्रीय स्वाभिमान अभियान की राष्ट्रीय संयोजक एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबुही खान ने पूर्वी टुंडी आईं, जहां उन्होंने शंकरडीह स्थित शाश्वत वाटिका में चल रहे राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्वी भारत प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विरोध में सात मानसिकताएं काम कर रही हैं. 

वामपंथी मानसिकता, अलगाववादी कट्टरवादी एवं आतंकवादी संगठन, बौद्धिक आतंकवाद, अंतर्राष्ट्रीय ताकतें, विधर्मी राजनीतिक दल, कन्वर्जन माफिया एवं कॉरपोरेट माफिया. 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस भारत में रहीम, रसखान और कबीर जैसे मुसलमान हुए, उस भारत के मुस्लिम बच्चों को भारत के विरुद्ध भड़काया जा रहा है.

 इस समस्या से निबटने के लिए उनके मन में सनातनी मुस्लिम विचारधारा का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि धर्म, पंथ और संस्कृति की परिभाषा और अंतर को जानना होगा. धर्म का मतलब कर्तव्य परायणता है और इसी के अनुसार मेरा धर्म सनातन, पंथ इस्लाम और संस्कृति हिंदू है. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप वहां की भाषा, भूसा, भोजन, भवन दवाई और भजन संस्कृति होती है जो मेरा हिंदू है. 

बता दें कि वो वर्ष 2018 से गोविंदाचार्य के सानिध्य में राष्ट्रीय जागरण अभियान चला रहीं हैं.

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम' का सहारा लेकर खाली करने लगे हैं साइबर अपराधी बैंक एकाउंट, अच्छे लोग भी खा जाते हैं धोखा

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। पिछले कुछ समय से अपराधी 'कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम' का सहारा ले रहे हैं। इस बारे में कई बार जियो और एयरटेल और Truecaller ने भी लोगों को वॉर्निंग दी है।

ये स्कैम पिछले काफी समय से मार्केट में है लेकिन, फिर भी लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं क्योंकि, लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है।

कैसे होता है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम:

इस स्कैम को करने तरीका एक ही है। अपराधी इसे अंजाम देने के लिए अलग-अलग कहानियों का सहारा लेते हैं। कई बार ये लोगों को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर फोन करते हैं तो कभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बनकर। कई बार ये कूरियर सर्विस के बहाने लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। 

इंटरनेट की दिक्कत फोन में हो तो अपराधी लोगों से कहते हैं कि उनके सिम कार्ड में कुछ दिक्कत है। इसे ठीक करने के लिए उन्हें एक नंबर पर कॉल करना होगा। कई बार कूरियर नहीं पहुंचने पर अपराधी एक नंबर देकर इसे डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर की शुरुआत में 401 लगाने के लिए कहते हैं। 

ऐसे करते हैं फ्रॉड

किसी नंबर के सामने 401 कोड लगाकर ही उस पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया जाता है। इससे वॉयस OTPs या कंफर्मेशन कॉल्स भी फॉर्वर्ड होने लगते हैं। फिर जैसे ही अपराधियों को आपके नंबर पर एक्सेस मिलता है वो आपके बैंक अकाउंट या मैसेजिंग ऐप्स को एक्सेस करने की कोशिश करने लगते हैं। 

सारे डायल किए गए नंबर अपराधी के नंबर पर फॉर्वर्ड हो जाते हैं और अपराधी पैसे चुराने में सक्षम हो जाते हैं। ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए कभी भी किसी के कहने पर 401 के साथ फोन नंबर डायल न करें।

धनबाद:गोविन्दपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया को सीबीएसई बोर्ड ने प्लस 2 तक दी मान्यता

शानदार शैक्षणिक रिकार्ड और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कारण यह विधालय छात्रों के लिए रहा आकर्षण का केंद्र


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: गोविन्दपुर प्रखंड के अमरपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, को सी.बी.एस.ई द्वारा एक ही बार में 10 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं तक के लिए मान्यता दी गयी है।

यह मान्यता सभी विषय यानी आर्ट्स, साइंस एवम वाणिज्य विभाग के लिए मिला है। जिससे गोविन्दपुर क्षेत्र में इंटर में नामांकन को लेकर जिस तरह छात्रों को परेशानी झेलना पड़ता था उससे उन्हें राहत मिलेगा।

इस संबंध में विद्यालय के निदेशक एवं डॉक्टर खालिद फाउंडेशन के चेयरमैन ऑक्टर एस खालिद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता एवं जिम्मेदारी के लिए कटिबध हैं। उन्होंने बताया कि सी.बी.एस.ई दवारा मान्यता प्राप्त कर गोविंदपुर व धनबाद के सभी तबके में शिक्षा के प्रकाश से पूरे क्षेत्र को प्रकाशित करना हमारा दायित्व है।

 

इसके साथ ही नई पीढ़ी को नए आयाम से परिचित कराते हुए उन्हें वैश्विक पटल पर मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्तर पर तैयार करना भी हमारा उधेश्य है।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्कूल आफ इड़िया में सभी पूर्ण विकसित प्रयोगशालाएं - भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मैथ्स लैब और समग्र (कंपोजिट लैब), म्यूजिक लैब, डान्स रूम , आउट डोर गेम्स के साथ साथ इडोर गेम्स रूम, , पूर्ण विकसित और ऑडियो विजुअल पुस्तकालय के साथ ऑडियो विजुअल क्सास, की भी व्यवस्था है।

स्कूल की सुरक्षित वातावरण, मित्रवत शिक्षक काउंसलर, विदेशी भाषा, विभिन्‍न प्ले-स्टेशन और अत्याधुनिक गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचे से यह विधालय सुसज्जित हैं । 

यहां बच्चे सदैव सीसीटीवी की निगरानी में पूर्ण सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बच्चे किताबी ज्ञान के अलावे खुद से कुछ करके सीखने की प्रवृति से यहां प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे हैं। जिससे उनकी आत्मनिर्मरता में दिनों दिन इजाफा हो रहा है ।

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रह है। जिससे यहां एक ऐसा पीढ़ी तैयार हो रहा है जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को एक कदम आगे बढ़ाएगा। 

सबसे बड़ी बात है कि यहां काफी कम शुल्क लेकर विद्यालय प्रबधन द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है। गर्व का विषय यह है कि यहां के पूर्ववर्ती कई छात्र छात्राओं का नामांकन मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतिष्ठित संकायों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हुई है। यहां के छात्र प्रतिष्ठित महाविधालय. और विश्वविद्यालयाँ में हुआ है, जहा से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह विद्यालय द्वारा दी जा रहौ है उच्च शिक्षा का प्रमाण है। 

इस संवाददाता सम्मेलन को डॉ. एस खालिद, डॉ . निखत परवीन, प्राचार्या श्रीमती विधा सिंह और प्रोफेसर ममता ने संबोधित किया। इस विधालय का संबंधन संख्यां 3430738 है, तथा सीबीएसई विद्यालय संख्यां :66988 है।

 उल्लेखनीय है कि शिक्षाविद डॉ एस खालिद ने उच्च शिक्षा के के बाद कई विषयों में विशेज्ञता हासिल करने के बाद विदेश में वहुत अच्छी तनखाह के साथ नॉकरी कर रहे थे लेकिन उनके मन । यह बात टीस के तरह चुभ रही थी कि अपने वतन वापस जाकर ऐसे जगह शिक्षा का अलख जगाया जाए जहां बच्चों को आधुनिक तकनीकी के सहयोग से ऐसी शिक्षा दी जाए जिस तरह विदेशों में बच्चों को शिक्षा दी जाती है।इसी परिकल्पना के साथ वे गोविन्दपुर आये और अपने कुछ विद्वान मित्रों के सहयोग से एक खपरैल के मकान में पहले अल इकरा बीएड कॉलेज की नींव रखी जो आज झारखंड के महत्वपूर्ण और सबसे अच्छा रिजल्ट करने वाला बीएड कॉलेज बन गया।दूसरा उन्होंने ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया का बुनियाद गोविन्दपुर में एक भाड़े के घर में शुरू किया जिसका आज अपना बड़ा परिसर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला, पुस्तकालय 

कक्षाएं, आर्ट गैलरी, छात्रों के आकस्मिक किसी अनहोनी पर चिकित्सकीय कक्ष,तथा खेलकूद एवं अन्य सारी सुविधएं से युक्त परिसर है।जिसके आधार पर इस विधालय को सीबीएसई ने मान्यता दिया।

  यहां के शिक्षक छात्रों के साथ मित्रवत स्नेह रखते ताकि छात्रों में किसी भी समस्या या शैक्षणिक समाधान में संकोच नही हो। साथ ही प्राम्भिक कक्षाओं से ही छात्रों को आधुनिक तकनीकी और विभिन्न टेक्निक से हर विषय की जटिलता को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चों को कोई विषय जटिल ना लगे।और हर विषय में उनकी जिज्ञासा बढ़े।

शिक्षा का यही तकनीक ने इस विधालय को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया और आज सीबीएसई ने इसे प्लस10 -2 तक का मान्यता एक साथ दिया।

बीसीसीएल कर्मी नागेंद्र चौहान की बड़ी पुत्री किरण कुमारी प्रवर्तन अवर निरीक्षक बनी ,परिजनों ने किया स्वागत समारोह का आयोजन

धनबाद : बीसीसीएल कर्मी नागेंद्र चौहान की बड़ी पुत्री किरण कुमारी के प्रवर्तन अवर निरीक्षक बनने पर लोयाबाद कनकनी चार नंबर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

किरण कुमारी का बीपीएससी रैंक 119 हैं और उनकी नियुक्ति गया नवादा बिहार में हुई हैं।इनका परिवार मूलतः औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं और इनके पिता यहां निचितपुर कोलियरी में कार्यरत हैं।किरण की सफलता से परिवार में हर्ष हैं और उनकी अन्य दो बहने भी अपनी बड़ी बहन की तरह ही आगे बढ़ना चाहती हैं।मौके पर आए हुए अतिथियों ने किरण को बुके देकर सम्मानित किया।

पिता नागेंद्र चौहान ने कहा कि उन्हें गर्व हैं कि उनकी बड़ी बेटी ने परिवार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को गौरांवित करने का कार्य किया हैं।समाज में आज भी बेटियों को मौका नहीं मिलता हैं।पिता के अनुसार उनकी बेटी को भी कई बाते सुननी पड़ी और लोगों ने कई तरह की बातें कहीं।जिनको दरकिनार करते हुए आज किरण कुमारी बीपीएससी में सफल रहीं और सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी।

सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय ने इस उपलब्धि पर किरण और उनके माता पिता की प्रशंसा की एवं उन्हें बधाई दी।कहा कि ऐसे मौके बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।समाज में लड़कियों को भी आगे बढ़ाना चाहिए।जिससे वे भी आगे बढ़कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दें सकें।मौके पर सिजुआ क्षेत्र जीएम ,एजीएम ,निचितपुर कोलियरी पी.ओ ,मुन्ना सिंह ,ब्रजेश भारती ,संजय कुमार सिंह ,अरुण दुबे ,रविंद्र नोनिया ,दिलीप राम ,सुदर्शन कुमार चौहान ,शंकर नोनिया ,सिपाही चौहान ,रामराज चौहान ,रविंद्र चौहान ,सत्येंद्र चौहान ,विनय चौहान सहित अन्य मौजूद रहें।

धनबाद व्यवसायी गोली कांड का एसएसपी ने किया खुलासा, 2 पिस्टल, 7 गोली, 2 मोबाइल, एक बाइक के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने मामले में पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है धनबाद एसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एटीएस के साथ मिलकर हमने कुल 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

सभी प्रिंस खान के गुर्गे हैं जो पैसे के लिए काम करते हैं। पुलिस वार्ता में एसपी ने बताया कि एटीएस के साथ मिलकर पहले मैथन से, राहुल सिंह, पिंटू महतो, और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया जिसमें दो जमुई जिला के और एक चिरकुंडा का रहने वाला है, इनके पास से 2 पिस्टल, 7 गोली, 2 मोबाइल, एक बाइक, एक सिम और डेबिट कार्ड बरामद किया गया है।

वही इसकी निशानदेही पर फिर चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसमें मोहम्मद छोटू, रिहान राज, अतीक अली, हामिद अंसारी शामिल है सभी को धनबाद जिला के अन्य क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से 7 पिस्टल, 15 गोली बरामद किया गया है। कहा की छोटू पुराना अपराधी है लेकिन हाल में ही प्रिंस खान गैंग में शामिल हुआ है यही दीपक अग्रवाल को गोली मारा थाना बाकी एक बाइक चला रहा था बाकी दो अपराधी हंथियार देने में सामिल था। छोटू भागने का कोशिस कर रहा था जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारी, साथ ही अन्य अपराधी को भी पकड़ने में छोटे आई है।

बताया की छापेमारी के लिए कुल 12 टीमें बनाई गई है आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।

व्यवसायों द्वारा आज से हड़ताल पर चले जाने को लेकर कहा कि उनका भी संगठन है उनका भी अधिकार है अपने तरीके से से बात रख सकते है। लेकिन व्यापारी भयमुक्त वातावरण में काम करें, पुलिस अपनी काम कर रही है जो भी घटनाएं हुई है या हो रही है उसका हम लोग उद्वेदन कर रहे हैं।

अगर किसी भी तरह की कोई धमकी आती है तो पुलिस को खबर करें। कहा कि प्रिंस खान का लगभग नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है पिछले बार भी उसके कई गुर्गो को पकड़ा गया था। बचे हुए अपराधी को भी पकड़ लिया जाएगा।

धनबाद कारोबारी के ऊपर फायरिंग करने वाले प्रिंस खान के शूटर को पुलिस ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

धनबाद : बैंक मोड़ के मोटर पार्ट्स व्यवसयी दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके विरोध में आज से व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखने की घोषणा की है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

बंदी की घोषणा के बाद पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग में शामिल अपराधियों को दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था. पुलिस का दावा सच होता दिखाई दे रहा है. व्यवसायी पर गोली चलाने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गोली मार दी है, गोली लगे अपराधी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

गोली लगे अपराधी का नाम छोटू बताया जा रहा है. छोटू कुख्यात प्रिंस खान का शूटर है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात शूटर छोटू को लेकर पुलिस केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हजारा बस्ती गई थी. छोटू ने पुलिस को बताया था कि व्यवसायी के ऊपर फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल हजारा बस्ती में छिपाकर रखी है.

छोटू की निशानदेही पर पुलिस की टीम उसे हजारा बस्ती ले गई. पिस्टल मिलने के साथ ही छोटू ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में छोटू के ऊपर फायरिंग की गई. जिसमे छोटू को गोली लग गई.

उसको घायल अवस्था में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस के जवान अस्पताल में तैनात हैं.

बता दें कि शनिवार की रात करीब 9 बजे कारोबारी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस रेस थी. कॉल डिटेल्स और अन्य सुराग के आधार पर पुलिस ने बंगाल बॉर्डर पर छापेमारी शुरू कर दी थी.

पुलिस ने छोटू समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि कारोबारी के ऊपर जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, पुलिस ने उस पिस्टल के बारे में अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही छोटू ने पिस्टल हजारा बस्ती में छिपाने की बात बताई थी.

धनबाद के व्यवसायी पर हुए फायरिंग और रंगदारी की मांग के विरुद्ध व्यवसायी हुए एकजूट ,आज सभी प्रतिष्ठान रहे बंद

धनबाद में लगातार आपराधिक घटना और व्यवसाइयों की भयादोहन के विरुद्ध आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यवसायियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और पृरे धनबाद के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वत्:सपुर्त बंद रहा।इस बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि धनबाद के व्यबसई अपनी सुरक्षा को लेकर एकजूट हैं। जिले के तमाम छोटे-बड़े दुकानें, बड़े मॉल और वाहनों के शोरूम सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

व्यापारियों के बंद का समर्थन करते हुए, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि यह बंदी पूरी तरह से स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया है

धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी डाला असर

धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्राहकों की आवाजाही कम है।व्यापारियों की बंदी के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी बयान जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

व्यापारियों की बंदी के व्यापक असर को देखते हुए, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस मामले पर बैठक बुलाई है। बैठक में बंदी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि व्यवसायी भी समाज के जिम्मेदार नागरिक हैं। वे न केवल अपने व्यवसाय के लिए बल्कि समाज के लिए भी खड़े होने से नहीं कतराते हैं।