*धनतेरस पर बाजार में जमकर हुई खरीदारी, सोने के जेवर और चांदी के सिक्के की रही मांग*
बारां राजस्थान। दीपावली व धनतेरस को लेकर शुक्रवार को बाजार में खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही।
बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही।
![]()
धनतेरस पर सर्वाधिक लोगों ने बर्तन की खरीदारी की। घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरें हर किसी की पहली पसंद रही।
![]()
महिलाओं ने मिट्टी के दिये व मटकी की खरीदारी की।यहां लगे पटाखे बाजार में भी भीड़ देखने को मिली। बच्चों व युवाओं ने पटाखों की जमकर खरीदारी की।
Nov 10 2023, 22:22