फरधान पुलिस जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 52 ताश के पत्ते और नगदी बरामद
![]()
लखीमपुर खीरी। दीपावली त्यौहार को देखते हुए फरधान पुलिस क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु लगातार छापेमारी कर रही है। इसके तहत क्षेत्र में होने वाले जुआ को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी तहत पुलिस ने चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और नगदी बरामद हुई है। चारों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी।
दीपवाली त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में चल रहे जुआ/सट्टा की रोकथाम का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन में आज थाना फरधान पुलिस द्वारा ग्राम फरधान में नहर के पास बने शिव मन्दिर के समीप से कुल 04 व्यक्तियों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पकड लिया।
जिनके पास से 52 ताश के पत्ते व माल फड़ 1175 रुपए तथा जामा तलाशी से कुल 205 रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगण व माल को हिरासत पुलिस में लेकर थाना लाया गया तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 518/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभि0गण
1. सर्वेश पुत्र मिश्रीलाल नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी
2. नीरज पुत्र नन्दकिशोर नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी
3. रोमिल पुत्र अंगद प्रसाद नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी
4. अनूप पुत्र रौशन लाल नि0ग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी
बरामद माल का विवरण
52 ताश के पत्ते मय माल फड़ 1175 रुपए व जामा तालाशी 205 रू0
गिरफ्तारी का स्थान
नहर के पास बने शिव मन्दिर के समीप बह्दग्राम फरधान थाना फरधान जिला खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 राजेन्द्र यादव
2. का0 सुनील कुमार,
3. का0 विशाल कुमार
4. का0 निशान्त कुमार
5. का0 अनुज कुमार

						





Nov 10 2023, 20:05
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
16.0k