आज विधिक सेवा दिवस का आयोजन व्यवहार न्यायालय सरायकेला, अनुमंडलीय न्यायालय तथा विभिन्न क्षत्रों में किया गया
सरायकेला : नालसा , झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार आज विधिक सेवा दिवस का आयोजन व्यवहार न्यायालय सरायकेला तथा अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।
इसके साथ ही 3 नवंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक चलाये जा रहे विधिक सहायता सप्ताह का समापन भी किया गया। जिला एवम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा नालसा एक्ट 1987 को 9 नवंबर 1995 को लागू किया गया था।
इसी कारण प्रतिवर्ष 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है । राज्य स्तर पर झारखंड में झालसा एवं जिला स्तर पर सराईकेला में डालसा की स्थापना इसी के तहत की गई है ।इसका मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब ,महिला, पिछड़ी, वंचितो आदि को विधिक सहायता उपलब्ध कराना है।
अपने संबोधन में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो ने बताया कि इन कार्यक्रमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनता के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी हो सके,उनसे लाभ हो सकेl जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, एवं सचिव श्री देवाशीश ज्योतिषी ने भी उपस्थित व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा विद्वान अधिवक्ताओं को संबोधित किया जिसमे बताया गया कि लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विधिक सेवा अधिनियम के अंतर्गत ही किया जाता है जिससे सुलहनीय आपराधिक वादों एवं पूर्व वादों का निपटारा किया जाता है ।
इसके साथ ही 3 नवंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक चलाया जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया गया जबकि सौ दिनों का कार्यक्रम 17 सितम्बर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है चलता रहेगा।जिसमे अब तक जिले के सैकड़ो गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है।
Nov 10 2023, 15:33