Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 13:12

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन खीरी स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया। जिसके पश्चात एसपी द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया।

गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिस लाईन में स्थित समस्त कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा को जनपद रायबरेली में नियुक्ति के दौरान सेवा अभिलेखों के आधार पर भेजे गए नामांकनों के आधार पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

Lakhimpurkhiri

Nov 10 2023, 07:13

*थाना उचौलिया पुलिस द्वारा बच्चों का अपहरण करने वाले दो नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक आरोपी घायल*

लखीमपुर खीरी। थाना उचौलिया पुलिस ने दो बच्चों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। गोली लगने से एक अभियुक्त हुआ घायल। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।

थाना क्षेत्र उचौलिया में सात नवंबर को अवनीश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ने सूचना दी कि उसका पुत्र अनिकेत उम्र 4 वर्ष व पड़ोस के ही रहने वाले इन्द्रपाल का पुत्र अंकित उम्र 5 वर्ष जो पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय में बने आगनबाड़ी केन्द्र एग्घरा में गये हुए थे। परन्तु बच्चें घर वापस नहीं आये थे।

 इस सूचना पर परिवारी जन व ग्रामीण व पुलिस की मदद से दोनों बच्चे सुरेश बाबू पुत्र गुलफाम सिंह निवासी ग्राम ढढेल कोतवाली उचौलिया जिला खीरी नहर के किनारे गन्ने के खेत में निकट वहद ग्राम मुस्तफाबाद से प्लास्टिक की बोरियों में बंधे मिले थे। जब बोरियों को खोला गया तो दोनों बच्चों के हाथ, पैर व मुंह टेप से बंधे हुए थे।

बच्चों की काउसलिंग की गई थी बच्चे स्वस्थ है। उक्त घटना के संबंध में थाना उचौलिया पर मु0अ0स0 282/23 धारा 363/364 भादवि बनाम 1. बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम एकघरा थाना उचौलिया जनपद खीरी 2. अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायू नि0 ग्राम ढंढेल थाना उचौलिया जनपद खीरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 उक्त घटना की छानबीन व विवेचना के क्रम मे गांव एकघरा का ही बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राजेश कुमार व गांव ढंढेल का अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु का ही घटना मे संलिप्त होना पाया गया था जो घटना करने के बाद से फरार चल रहे थे।

 दिनांक 08.11.23 की देर शाम के समय 17.30 बजे मोहद्दीनपुर चौराहे से अभियुक्त बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम एकघरा थाना उचौलिया जनपद खीरी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा पता चला कि अभियुक्त गण बड़क्के उर्फ नरवीर व अमित यादव करीब 10 दिन से दोनो बच्चों को टाफी व पैसो का लालच दे रहे थे ताकि दोनो बच्चे अभियुक्त गण के बुलाने पर आसानी से उनके पास आ सके। 

मुकदमा उपरोक्त का दूसरा अभियुक्त अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु नि0 ग्राम ढंढेल थाना उचौलिया जनपद खीरी जो लगातार फरार चल रहा था जिसके द्वारा आज दिनांक 09.11.23 को समय करीब 00.53 बजे थाना उचौलिया के क्षेत्र के सुनौरिया तिराहे पर उचौलिया पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

 जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही मे दौराने मुठभेड़ अभियुक्त अमित उपरोक्त के दाहिने पैर के घुटने के पास गोली लगी जिससे अभियुक्त अमित उपरोक्त घायल हो गया तथा अभियुक्त अमित उपरोक्त को हिकमतअमली से पकड़ लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल पेशन प्रो रंग काली जिसका नम्बर UP 31 BK 6954 भी बरामद हुई। तथा घायल अभियुक्त अमित यादव उपरोक्त को ईलाज हेतु CHC पसगवां भेजा गया जहाँ से अभियुक्त को उचित ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय खीरी रवाना किया गया।

उक्त घटना के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 283/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अभियुक्त अमित यादव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।

Lakhimpurkhiri

Nov 09 2023, 18:13

*पुलिस ने पोक्सो एक्ट के ओरोपी को किया गिरफ्तार*

लखीमपुर पुर खीरी।फरधान पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एक आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में भेज दिया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान करन पुत्र सुंदर लाल निवासी कैमहरा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग पीड़िता के पिता ने पुलिस में को दी शिकायत में बताया कि करन ने उसकी नाबालिक बेटी से छेडछाड़ की थी। उस समय वह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी उनके घर के पास आया और नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया।

इसके बाद नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उसके बाद आरोपी की तलाश जारी थी। गुरुवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उप निरीक्षक राजेंद्र यादव कांस्टेबल विशाल कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Lakhimpurkhiri

Nov 09 2023, 17:46

जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार नगदी हुई बरामद

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस ने जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। फड़ से ताश के पत्तें व कुल 1400/- रुपये नगद बरामद। तीनों अभियुक्तो पर दर्ज हुआ मुकदमा।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.11.2023 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्तें व कुल 1400/- रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना फूलबेहड़ पर मु0अ0सं0 552/2023 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.सतेन्द्र कुमार उर्फ डब्बू पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी ग्राम बसहामाफी थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.महेन्द्र कुमार पुत्र श्याम मनोहर निवासी ग्राम बसहामाफी थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

3.चन्दन गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम बसहामाफी थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।  

बरामदगी का विवरण

52 अदद ताश के पत्त

कुल 1400/- रू0 बरामद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 आलोक कुमार राय, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.हे0का0 अंकित कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।   

3.का0 सतेन्द्र सिंह, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

4.का0 बलवीर सिंह, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी । 

5.का0 मो0 रिजवान, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

Lakhimpurkhiri

Oct 24 2023, 13:38

*कटठौहा में नहीं मिली बाघ की लोकेशन, बदला गया पिंजरे का ठिकाना*

लखीमपुर खीरी: उत्तर बेलरायां रेंज के बैरिया बीट क्षेत्र में दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने के बाद आबादी एरिया में चहल कदमी कर रहे बाघ की लोकेशन के लिए वन कर्मचारियों ने पांच दिन पूर्व चार जोड़ी कैमरे लगाए थे और बाघ को कैद करने के लिए एक पिंजरा लगाकर उसमें बकरा बांध दिया था। लेकिन काफी सतर्क बाघ ना तो पिंजरे के पास गया और ना ही कैमरों में कैद हुआ है।

मायूस वन कर्मियों ने सोमवार को पिंजरे का ठिकाना बदल कर उसमें बकरा बांध दिया है।बैरिया बीट क्षेत्र के गांव कटठौहा में चार माह के अंदर बाघ ने दो ग्रामीणों को उस समय मौत के घाट उतार दिया। कि जब वह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। आबादी क्षेत्र में आए दिन बाघ की चहल कदमी को देखते हुए कहीं वह आदमखोर न हो जाए।

इस आशंका को लेकर पांच दिन पूर्व वन कर्मचारियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर उसकी लोकेशन के लिए जहां चार जोड़ी कैमरे लगाए थे तो वही उसे कैद करने के लिए एक पिंजरा लगाकर उसमें बकरा बांध दिया था लेकिन काफी सतर्क बाघ ना तो पिंजरे के पास गया और ना ही कैमरों में कैद हुआ है। अपने मकसद में विफल वन कर्मचारियों ने सोमवार को पिंजरे का ठिकाना बदल दिया है। अब देखना यह होगा कि वन कर्मी अपने मकसद में सफल होंगे या फिर बाघ उन्हें चकमा देता रहेगा।

Lakhimpurkhiri

Oct 23 2023, 17:30

*श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर कराया गया विशाल जागरण*

भीरा खीरी/ लखीमपुर खीरी: भीरा नगर के रेलवे स्टेशन प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी की रात को विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें श्री बालाजी जागरण पार्टी कानपुर के द्वारा आए हुए भजन गायको के द्वारा मां दुर्गा बालाजी महाराज श्याम बाबा के भजन सुनाए गए।

भजन सुनकर झूम उठे श्रोता आपको बताते चलें भीरा नगर के रेलवे स्टेशन प्रांगण में इस वर्ष 39 वा श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह मनाया गया है जिसमें कानपुर से चलकर आए भजन सम्राट किशन किंकर ने गणेश वंदना के साथ मां दुर्गा का आवाहन करते हुए मां भगवती के विशाल जागरण का शुभारंभ हुआ।

जिसके बाद कानपुर की महिला भजन गायिका रुचि किंकर ने माइक संभालते ही सनातन धर्म पर जमकर बोली रुचि किंकर इसके बाद मां के भजनों से शुरुआत करते हुए शिव तांडव, बालाजी महाराज और श्याम जी के भजनों से भक्तों को रिझाने रुचि किंकर ने कहा सनातन धर्म ही प्रमुख धर्म है बाकी पंथ है।

इस सनातन धर्म की रक्षा करना सनातन धर्म के लोगों का कर्तव्य है और वह उसके लिए कुछ भी कर सकती हैं इसी के साथ मास्टर संजू भजन गायक ने मां के भजन भक्तो को सुनाया जिसके बाद भजन गायकों के द्वारा माँ तारा रानी की कथा सुना कर जागरण का समापन किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्तगण और श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 23 2023, 14:29

अनामिका तिवारी एक दिन के लिए बनीं कोतवाल

गोला गोकर्णनाथ/ लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति फेस 4 के तहत कक्षा 12 की छात्रा एनसीसी कैडेट अनामिका तिवारी ने अपनी एनसीसी की वर्दी में एक दिवसीय कोतवाल का पद संभाला। इस दौरान उन्होंने काेतवाल के कार्यप्रणाली को जाना।

रविवार को एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कृषक समाज इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्र एवं एनसीसी कैडेट अनामिका तिवारी को मिशन शक्ति के तहत इंस्पेक्टर और क्षमा शुक्ला को सहयोगी इंस्पेक्टर का चार्ज ग्रहण कराया। दोनों ने दीवान वीरेंद्र बहादुर सिंह के कंधे पर स्टार लगाकर एसआई के रूप में पदोन्नति की। कोतवाली के पटलों का निरीक्षण करने के बाद शहर में महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली निकाली गई।

Lakhimpurkhiri

Oct 19 2023, 17:28

*बीआरसी ईसानगर में अध्यापकों को वितरित किए गए स्मार्टफोन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा/लखीमपुर-खीरी। ब्लॉक संसाधन केंद्र ईसानगर में गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

जानकारी के मुताबिक विकास खंड ईसानगर के कस्बा खमरिया स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि धरारा विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी के कारक कमल से परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने बताया की ब्लॉक ईसानगर में प्राथमिक व सम्मेलन विद्यालयों में कल 301 स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालता प्रसाद वाजपेई रमेश चंद्र नागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष खमरिया इंद्र कुमार शुक्ला ,शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहित ब्लॉक ईसानगर में तैनात परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 16 2023, 17:00

*एस पी खीरी की अध्यक्षता में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तीकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत जसवंतनगर में किया गया गोष्ठी का आयोजन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा/लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति के विशेष अभियान में चौथे चरण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में थाना खमरिया क्षेत्र के ग्राम जसवन्त नगर में "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उ०प्र०शासन की मंशानुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के अंतर्गत "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तीकरण" व 'शक्ति दीदी' के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलम्बन, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु चलाए जा रहे।

अभियान के अंतर्गत सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा की अध्यक्षता में थाना खमरिया के ग्राम जसवन्तनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी खीरी द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया।

वहीं थानाध्यक्ष ख़मरिया अजय कुमार राय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

कार्यक्रम के दौरान थाने में तैनात उप निरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी , राम सुख पांडेय, इंसाफ अली, के साथ महिला व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Oct 12 2023, 16:32

*जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला*

लखीमपुर खीरी। जिले के बिजुआ क्षेत्र में जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शव बृहस्पतिवार की सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के भीरा रेंज जंगल के किनारे बसे पल्हनापुर गांव निवासी जोखे का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जंगल किनारे खेत में घास काटने गया था। बाघ ने हमला कर उसे दबोच लिया।

बाघ युवक को करीब दो किलोमीटर दूर खींच कर जंगल में ले गया और उसके शरीर को आधा खा लिया। गुड्डू की पत्नी तारावती ने बताया कि शाम तक जब पति घर वापस नहीं आए तो गांववालों के साथ उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बाद भी गुड्डू का कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ लोग लकड़ी बीनने जंगल गए तो उन्होंने गुड्डू का अधखाया शव पड़ा देखा। उन्होंने गुड्डू की पत्नी को सूचना दी।

गुड्डू की पत्नी गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल पहुंची। पति का शव देख पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी। गांव सूचना पाकर डिप्टी रेंजर भीरा अनुज रंजन, वनरक्षक मोहित कुमार वन वाचरों के साथ मौके पर पहुंचे और भीरा पुलिस को सूचित किया। भीरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीरा रेंजर राजकुमार शर्मा के अनुसार पल्हनापुर गांव जंगल के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ है। यहां बाघों और अन्य वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है। उन्होंने कहा कि बाघ शिकार को मारकर कभी दो किलोमीटर दूर नहीं ले जाता। ऐसा लगता है कि युवक जंगल केअंदर लकड़ी बीनने या घास काटने गया होगा और वह बाघ के क्षेत्र में पहुंच गया होगा। इससे वह बाघ का शिकार बन गया। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने और जंगल के अंदर न जाने की हिदायत दी।