*थाना उचौलिया पुलिस द्वारा बच्चों का अपहरण करने वाले दो नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक आरोपी घायल*
लखीमपुर खीरी। थाना उचौलिया पुलिस ने दो बच्चों का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। गोली लगने से एक अभियुक्त हुआ घायल। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।
थाना क्षेत्र उचौलिया में सात नवंबर को अवनीश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ने सूचना दी कि उसका पुत्र अनिकेत उम्र 4 वर्ष व पड़ोस के ही रहने वाले इन्द्रपाल का पुत्र अंकित उम्र 5 वर्ष जो पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय में बने आगनबाड़ी केन्द्र एग्घरा में गये हुए थे। परन्तु बच्चें घर वापस नहीं आये थे।
इस सूचना पर परिवारी जन व ग्रामीण व पुलिस की मदद से दोनों बच्चे सुरेश बाबू पुत्र गुलफाम सिंह निवासी ग्राम ढढेल कोतवाली उचौलिया जिला खीरी नहर के किनारे गन्ने के खेत में निकट वहद ग्राम मुस्तफाबाद से प्लास्टिक की बोरियों में बंधे मिले थे। जब बोरियों को खोला गया तो दोनों बच्चों के हाथ, पैर व मुंह टेप से बंधे हुए थे।
बच्चों की काउसलिंग की गई थी बच्चे स्वस्थ है। उक्त घटना के संबंध में थाना उचौलिया पर मु0अ0स0 282/23 धारा 363/364 भादवि बनाम 1. बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम एकघरा थाना उचौलिया जनपद खीरी 2. अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायू नि0 ग्राम ढंढेल थाना उचौलिया जनपद खीरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना की छानबीन व विवेचना के क्रम मे गांव एकघरा का ही बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राजेश कुमार व गांव ढंढेल का अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु का ही घटना मे संलिप्त होना पाया गया था जो घटना करने के बाद से फरार चल रहे थे।
दिनांक 08.11.23 की देर शाम के समय 17.30 बजे मोहद्दीनपुर चौराहे से अभियुक्त बडक्के उर्फ नरवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम एकघरा थाना उचौलिया जनपद खीरी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा पता चला कि अभियुक्त गण बड़क्के उर्फ नरवीर व अमित यादव करीब 10 दिन से दोनो बच्चों को टाफी व पैसो का लालच दे रहे थे ताकि दोनो बच्चे अभियुक्त गण के बुलाने पर आसानी से उनके पास आ सके।
मुकदमा उपरोक्त का दूसरा अभियुक्त अमित यादव पुत्र सत्यपाल उर्फ जटायु नि0 ग्राम ढंढेल थाना उचौलिया जनपद खीरी जो लगातार फरार चल रहा था जिसके द्वारा आज दिनांक 09.11.23 को समय करीब 00.53 बजे थाना उचौलिया के क्षेत्र के सुनौरिया तिराहे पर उचौलिया पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही मे दौराने मुठभेड़ अभियुक्त अमित उपरोक्त के दाहिने पैर के घुटने के पास गोली लगी जिससे अभियुक्त अमित उपरोक्त घायल हो गया तथा अभियुक्त अमित उपरोक्त को हिकमतअमली से पकड़ लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल पेशन प्रो रंग काली जिसका नम्बर UP 31 BK 6954 भी बरामद हुई। तथा घायल अभियुक्त अमित यादव उपरोक्त को ईलाज हेतु CHC पसगवां भेजा गया जहाँ से अभियुक्त को उचित ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय खीरी रवाना किया गया।
उक्त घटना के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 283/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अभियुक्त अमित यादव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
Nov 10 2023, 07:13