*धार्मिक स्थानों से उतारे गए लाउड स्पीकर*
![]()
कोतवाल नगर के अंदर धार्मिक स्थानों में अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को प्रशासन ने मौके पर जाकर उतरवा दिए। सर्वराकार को हिदायत दिया गया की सुप्रीमकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए ही लाउडस्पीकर लगाए अन्यथा कानूनी कार्यवाई की जायेंगी।उ
गुरुवार को कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय व नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ महाजनी गली के बीच वाली मस्जित में पहुंचे तो देखा कि मीनार के चारो तरफ काफी ऊंचाई में लाउडस्पीकर बंधे थे।
जिसको तत्काल उतरवाकर हिदायत दिया गया कि आगे से इस तरह कोई काम न करे जिससे कानूनी कार्यवाई करनी पड़े। इसी तरह नगर के सभी धार्मिक स्थानों में लगे लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा कानूनगो रघुराज सहित तहसील व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
Nov 09 2023, 19:36