आजमगढ़:- पुलिस का बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं चौकीदार
फूलपुर(आजमगढ़)। त्योहारों के मद्देनजर कोतवाल निहाल नन्दन कुमार ने गांव के चौकीदारों के साथ बैठक किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से धनतेरस और दीपावली के पर्व पर चौकसी बरतने के लिए चौकीदारों को सतर्क किया ।
गुरुवार को फूलपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल निहाल नन्दन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि पुलिस का बहुत ही अहम हिस्सा चौकीदार होता हैं । सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्रो में स्थापित लक्ष्मी - गणेश के पांडाल पर उपस्थिति सुनिश्चित बनावे। गांवो में उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करें ,और हल्का सिपाहियों के सहयोग करें ।
वहीं स्थापित प्रतिमाओं पर वह समय समय पर मौजूद रहे । अपने अपने गांवों जाकर लोगों से मिले ,और उनकी विवादित समस्याओं से अवगत हो । पुलिस के कार्यो में सहयोग करें । कही कोई दिक्कत आती है ,तत्काल अपने गांव में तैनात पुलिसकर्मी को अवगत करावे ।क्योंकि पुलिस के आंख और कान चौकीदार होते हैं।
कोतवाल ने कहा कि चौकीदार गांव में पुलिस का सबसे सशक्त प्रतिनिधि होता है। गांव का होने के कारण ग्रामीण चौकीदार पर विश्वास कर अपराध नियंत्रण में मदद करते हैं। जहां भी दीपावली पर धूमधाम से मनाया जा रहा हो ,उस क्षेत्र का चौकीदार अपनी जिम्मेदारी के प्रति चौकस रहे ।भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में आप लोगों की विशेष निगरानी और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
सुखराज ,बिनोद ,किशोरी ,लग्गन यादव ,रमेश यादव ,राजकुमार आदि चौकीदार रहे ।
Nov 09 2023, 19:19