अयोध्या का भव्य दीपोत्सव प्रांतीयकृत मेला का आयोजन दस से शुरू
अयोध्या ।लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन एवं स्थानीय अधिकारियों के निर्देश पर उपसूचना निदेशक/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारा दीपोत्सव प्रान्तीयकृत मेला दिनांक 10 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है यह 12 नवम्बर 2023 तक चलेगा इसमें अभी तक सूचना निदेशालय से प्राप्त एलईडी वाहन एवं एलईडी वाॅल निम्न स्थानों पर लगाये जा चुके है।
वर्तमान में लगभग 25 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01, अम्बेडकरनगर बाईपास 01 एवं सुल्तानपुर बाईपास 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है।
उप सूचना निदेशक यह भी बताया कि 11 विषयों पर हमारी झांकी परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार हो गयी है तथा दिनांक 10 नवम्बर 2023 को रिर्हसल किया जाएगा यह रिर्हसल उदया चौराहा के मुख्य द्वार से लेकर शुरू होगा तथा वीणा तिराहे से लौटकर पुनः उदया चौराहे पर स्थित परिवहन प्रशिक्षण संस्थान पर समाप्त होगा क्योंकि 11 झांकियां विगत वर्ष की भांति परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार की गयी।
उल्लेखनीय है कि हमारे मीडिया के सक्रिय साथियों को प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव का कवरेज पास दिया जाता है इस बार कवरेज पास लखनऊ से आने वाली मीडिया को लखनऊ में ही पास निर्गत किया गया है तथा हमारे स्थानीय मीडिया के कुछ पास जारी किये गये है तथा जिनको पास अभी तक जारी नहीं किये गये है उनको श्री राम कथा संग्रहालय में स्थापित मीडिया सेंटर से विगत वर्ष की भांति दिनांक 10 नवम्बर 2023 को 12ः30 बजे से मीडिया सेंटर से ही संबंधित सक्रिय पत्रकारों को पास जारी किये जायेंगे, क्यांेकि सूचना कार्यालय फतेहगंज में ओवरब्रिज बनने के कारण आवागमन बाधित है।
हमारे शासन प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में हमारे मीडिया बंधुओं को व्यापक सहयोग रहता है तथा आज के भी कार्यक्रमों में व्यापक सहयोग रहा है इसलिए उनको किसी भी प्रकार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारा दीपोत्सव दिनांक 11 नवम्बर को है, हमारे अयोध्या के सभी पत्रकार होष्ट है। सभी का स्वागत करें और भगवान राम की नगरी में हम सभी लोग मर्यादा का भी पालन करें। दीपोत्सव के सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दूरदर्शन और एएनआई तथा आइडियल कम्नीकेशन द्वारा किया जायेगा।
उपनिदेशक अपने बुर्जुग एवं वयोवृद्व पत्रकारों से अपील किया है कि दीपोत्सव में मेला में बहुत भीड़ होगी इसलिए हमारे सम्मानित बुर्जुग पत्रकार अपने घर पर टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखें।
Nov 09 2023, 18:08