अयोध्या का भव्य दीपोत्सव प्रांतीयकृत मेला का आयोजन दस से शुरू

अयोध्या ।लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन एवं स्थानीय अधिकारियों के निर्देश पर उपसूचना निदेशक/प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारा दीपोत्सव प्रान्तीयकृत मेला दिनांक 10 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है यह 12 नवम्बर 2023 तक चलेगा इसमें अभी तक सूचना निदेशालय से प्राप्त एलईडी वाहन एवं एलईडी वाॅल निम्न स्थानों पर लगाये जा चुके है।

वर्तमान में लगभग 25 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01, अम्बेडकरनगर बाईपास 01 एवं सुल्तानपुर बाईपास 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है।

उप सूचना निदेशक यह भी बताया कि 11 विषयों पर हमारी झांकी परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार हो गयी है तथा दिनांक 10 नवम्बर 2023 को रिर्हसल किया जाएगा यह रिर्हसल उदया चौराहा के मुख्य द्वार से लेकर शुरू होगा तथा वीणा तिराहे से लौटकर पुनः उदया चौराहे पर स्थित परिवहन प्रशिक्षण संस्थान पर समाप्त होगा क्योंकि 11 झांकियां विगत वर्ष की भांति परिवहन प्रशिक्षण संस्थान में तैयार की गयी।

उल्लेखनीय है कि हमारे मीडिया के सक्रिय साथियों को प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव का कवरेज पास दिया जाता है इस बार कवरेज पास लखनऊ से आने वाली मीडिया को लखनऊ में ही पास निर्गत किया गया है तथा हमारे स्थानीय मीडिया के कुछ पास जारी किये गये है तथा जिनको पास अभी तक जारी नहीं किये गये है उनको श्री राम कथा संग्रहालय में स्थापित मीडिया सेंटर से विगत वर्ष की भांति दिनांक 10 नवम्बर 2023 को 12ः30 बजे से मीडिया सेंटर से ही संबंधित सक्रिय पत्रकारों को पास जारी किये जायेंगे, क्यांेकि सूचना कार्यालय फतेहगंज में ओवरब्रिज बनने के कारण आवागमन बाधित है।

हमारे शासन प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में हमारे मीडिया बंधुओं को व्यापक सहयोग रहता है तथा आज के भी कार्यक्रमों में व्यापक सहयोग रहा है इसलिए उनको किसी भी प्रकार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारा दीपोत्सव दिनांक 11 नवम्बर को है, हमारे अयोध्या के सभी पत्रकार होष्ट है। सभी का स्वागत करें और भगवान राम की नगरी में हम सभी लोग मर्यादा का भी पालन करें। दीपोत्सव के सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दूरदर्शन और एएनआई तथा आइडियल कम्नीकेशन द्वारा किया जायेगा।

उपनिदेशक अपने बुर्जुग एवं वयोवृद्व पत्रकारों से अपील किया है कि दीपोत्सव में मेला में बहुत भीड़ होगी इसलिए हमारे सम्मानित बुर्जुग पत्रकार अपने घर पर टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखें।

*कृषि मंत्री ने रोपे औषधीय पौधे, शोध कार्यों को परखा*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को सुबह-सुबह भ्रमण पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सब्जी विज्ञान एवं उद्यान वानिकी प्रक्षेत्र पहुंच गए। जहां उन्होंने कृषि के विकास कार्यों को बारिकी के साथ परखा।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विकास कार्यों से कृषि मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पोषण वाटिका में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व कृषि मंत्री ने औषधीय पौधों को लगाया।

उसके बाद कृषि मंत्री शाही यूपी कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या रवाना हो गए । कृषि मंत्री तड़के सुबह सबसे पहले सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने नरेंद्र सिवानी, सब्जी तकनीकि पार्क, ड्रैगन फ्रूट, किन्नू के साथ-साथ आंवला, बेल व फूलों की नर्सरी एवं शोध कार्यो को देखा। वहीं दूसरी तरफ़ लौकी की प्रजाति नरेंद्र सिवानी को देखकर कृषि मंत्री गदगद हो गए।

इस दौरान उन्होंने पौधों में लगने वाली बीमारी की रोकथाम को लेकर वैज्ञानिकों से चर्चा की। उन्होंने कृषि कार्यों में स्वयं सहायता समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। फल विज्ञान विभाग के डा. निरंजन द्वारा अमरूद का शोध कर रहे हैं जिस पेड़ से मात्र 10 फुट में लगभग 60 किग्रा तक फल प्राप्त हो सकता है I

इस पेड़ को देख के कृषि मंत्री उत्साहित दिखे। इसमें चार अलग-अलग प्रकार के सिंधाई (ट्रेनिंग सिस्टम) है जिसमें टोल स्पिण्डल, सेंटर लिडर, ओपन सेटर, टट्टुरा प्रलीस सिस्टम बने हैं। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की ओर से आयोजित आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंत्री शाही व कुलपति ने अश्वमेध, मंडूकपनी, बावची, गिलोय, ब्रह्मी आदि औषधीय पौधों के साथ- साथ अमृत वाटिका में आंवला, बेल जैसे फलदार पौधों की रोपाई की।

*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 में प्रदेश मुख्यालय के बाहर श्रीराम लला के जन्मस्थान में प्रथम कैबिनेट बैठक*

अयोध्या ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम 14 फैसले हुये।

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2017 में शपथ ग्रहण के बाद लगातार अयोध्या के दौरे करते रहे हैं। यहां पर हर साल दिवाली के अवसर पर होने वाला दीपोत्सव विश्व भर में नगर की पहचान बन चुका है तथा अयोध्या आज पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बनी है।

अयोध्या में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। आज कैबिनेट बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए गए। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था। हमने राज्य स्तर पर इस प्राधिकरण को बनाने का निर्णय लिया है।

योगी सरकार की अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक में राम नगरी के विकास के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या को विश्व मानचित्र पर नई पहचान मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आज भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

जिसमें अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है, अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी, मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी, हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय।

अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी, बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी, प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी, शीतकालीन सत्र 28 नवंबर 2023 से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

इस कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह आदि मंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संचालन किया तथा सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य सचिव भी उपस्थित थे।

जिसमें मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिपरिषद की बैठक में मौजूद रहे। उसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीरामकथा संग्रहालय में प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी तथा कैबिनेट मेें अनुमोदित प्रस्ताव की जानकारी दी गयी।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ परिवहन मिनी बस पर सवार होकर श्री हनुमानगढ़ी एवं श्री रामलला का पूजन अर्चन किया तथा मंदिर निर्माण के कार्यो की जानकारी ली तथा सभी लोगों से 11 नवम्बर 2023 को आयोजित दीपोत्सव को सफल बनाने का आहवान किया।

मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड के आगमन के समय शासन एवं मण्डल तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने आगवानी की जिसमें प्रमुख रूप से अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोडिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, सूचना निदेशक शिशिर, अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह,अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरूद्व प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित अन्य मजिस्टेªटों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थि थे। इस अवसर पर अयोध्या के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव भी उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अयोध्या नगर निगम के महापौर सहित सभी दलों के पार्षदों ने किया श्री राम जन्मभूमि का दर्शन

अयोध्या।अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू, राम भवन यादव, अनुज दास, अंकित त्रिपाठी, विनय जायसवाल, विशाल पाल, अनिकेत यादव, सुल्तान अंसारी, अखिलेश पांडे, रिशु पांडे, विकास कुमार, अजय पांडे, सुनील मिश्रा, महेंद्र शुक्ला, सूर्यभान, रवि तिवारी श्रीनिवास शास्त्री, विग्नेश पांडे सहित 46 पार्षदों ने श्री राम जन्मभूमि के निर्माण कार्य का दर्शन किया।

फैज़ाबाद अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना का कार्य पूरा

अयोध्या।फैजाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में पारसनाथ पांडे अध्यक्ष, केशव राम वर्मा उपाध्यक्ष,विपिन कुमार मिश्रा महामंत्री , सोहावल बभनियावां निवासी मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित।

पारसनाथ पांडे सोहावल संजय गंज बाजार स्थित पंडित रेवती रमन इंटर कॉलेज के प्रबंधक और इनायत नगर थाना क्षेत्र के गोठवारा गांव के रहने वाले हैं । इसी प्रकार से कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का भी चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रीमंडल की नौ नवंबर को बैठक की तैयारियो का अधिकारियो ने लिया जायजा*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 09 नवम्बर 2023 को अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर आ रहे है। मुख्यमंत्री जी लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे तत्पश्चात पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे।

अगले चरण में श्रीराम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंगे और उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल/निजी सचिव से प्राप्त सूचना के आधार पर दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है साथ ही साथ मंत्रिगणों को भी विशिष्ट सुरक्षा प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट/मंत्रिपरिषद की बैठक करते रहे है।

वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी तथा सभी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। उसी की कड़ी में अयोध्या में भगवान रामलला की जन्मस्थली पर मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 की प्रदेश की राजधानी मुख्यालय से बाहर पहली कैबिनेट बैठक की जा रही है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री आ रहे है और मुख्यमंत्री जी की मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रीगणों के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव भाग लेते है तथा इस बैठक के संयोजक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव महोदय होते है।

इस बैठक में हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश भी आ रहे है।अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा मुख्यमंत्री जी को दिनांक 9 नवम्बर को प्रस्तावित बैठक/भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी और सम्बंधित तैयारियां प्रत्येक दशा में सायं 7 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र कुमार सिंह, आर0एम0 संदीप कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एस0पी0 गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव, उपसूचना निदेशक डा0मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि कैबिनेट बैठक की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी सूचना विभाग की मुख्यमंत्री जी की टीम तथा ए0एन0आई0 की निर्धारित टीम द्वारा किया जाता है कैबिनेट बैठक की सम्बंधी जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को कैबिनेट बैठक समाप्ति होने के आधा घंटा अन्तराल पर मीडिया कर्मियों को प्रेस ब्रीफिंग की जाती है।

मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में प्रेसवार्ता कार्यक्रम नही है, परन्तु कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता/ब्रीफिंग कार्यक्रम के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में निर्धारित किया गया है इसलिए हमारे मीडिया कर्मियों से अनुरोध है कि रामकथा पार्क में 12ः30 बजे तक परिचय पत्र/मान्यता कार्ड को साथ लेकर पहुंचने हेतु कार्यवाही करें। इसमें उनके सूचना विभाग के अलावा पुलिस मजिस्टेªट और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मदद करेंगे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं सिविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो मीडिया कर्मी के पास मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र है तो उसको देखते हुये प्रेस ब्रीफिंग के प्रस्तावित स्थल श्रीराम कथा पार्क में आने दें तथा इस कार्यक्रम में मीडिया से समन्वय भी किया जाय।

उक्त अवसर पर सूचना विभाग के स्थानीय अधिकारी एवं सूचना निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के रहने की संभावना है।

दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 51 घाटों पर दीपों को सजाने का कार्य शुरू

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर वालंटियर्स द्वारा दीपों को सजाने का कार्य शुरू किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर वालंटियर्स द्वारा 24 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल प्रबंधन में प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप भव्य बनाया जायेगा।

25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में पुन: विश्व रिकार्ड स्थापित करेंगे। देर शाम तक सभी घाटों पर वालंटियर्स द्वारा 60 से 70 प्रतिशत दीपो को पर्यवेक्षकों, घाट प्रभारी, घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया गया।विवि प्रशासन द्वारा दीपोत्सव को आलौकिक बनाने के लिए समस्त समन्वयकों व वालंटियर्स को दीयों, बाती, कैंडल एवं अन्य सामग्री का निर्धारण सुनिश्चित किया जा चुका है। दीपोत्सव स्थल पर दीपोत्सव से संबंधित जिम्मेदारियों का निवर्हन करने वाले पदाधिकारियों का प्रवेश अनुमन्य होगा।

विवि प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान-पत्र के साथ ही दीपोत्सव स्थल पर वालंटियर्स एवं अन्य का प्रवेश होगा। इसके अतिरिक्त इन्हें दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। वालंटियर्स द्वारा दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 2.5 फीट का तथा 16 गुणे 16 दीयों (256) के ब्लाक के लिए 4.50 गुणे 4.50 वर्ग फीट का स्पेस निर्धारित किया गया है। इसी तरह 14 गुणे 14 का भी ब्लाक बनाया गया है। इन्हीं ब्लाकों के दीयों को वालंटियर्स द्वारा जलाया जायेगा।दीपों में प्रयुक्त होने वाले दीयों की साइज 24 एमएल की होगी। इसमें 25 से 30 एमएल सरसों का तेल वालंटियर्स द्वारा डाला जायेगा। 09 नवम्बर तक वालंटियर्स द्वारा घाट प्रभारी की देखरेख में सभी घाटों पर दीपों को बिछाने का कार्य होगा। 10 नवम्बर को दीपों के सजाने व लक्ष्य प्राप्ति के बाद घाटों की साफ-सफाई व गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम द्वारा दीयों की गणना की जायेगी।

विवि प्रशासन द्वारा तेल की बबार्दी को रोकने के लिए दीयों में तेल डालने के लिए एक-एक लीटर की बोतल की आपूर्ति की जायेगी। वालंटियर्स द्वारा 30 एमएल तेल डाले जायेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। वालंटियर्स एवं घाट प्रभारियों को दीपोत्सव के दिन सूती कपड़ों में रहना होगा। दीपों को प्रज्ज्वलित करते समय स्वयं के साथ अन्य का भी ध्यान रखना होगा। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर वालंटियर्स एवं अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। विश्वविद्यालय से वालंटियर्स के लिए दीपोत्सव तक बसों को इंतेजाम किया गया है। प्रतिदिन बसे विश्वविद्यालय में प्रात: 8 बजे से राम की पैड़ी के लिए रवाना की जा रही है। इसमें आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल है।

*पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर किसानों को बीज के किट का हुआ वितरण*

अयोध्या। पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह व नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम।ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के प्रथम आगमन पर किया गया उनका जोरदार स्वागत।

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी और प्रधान संघ अध्यक्ष अंकुर सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का किया गया भव्य स्वागत।स्वागत समारोह के बाद ब्लॉक से जुड़े करीब ढाई सौ किसानों को किया गया नि:शुल्क बीज वितरण। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा किसानों की सच्ची हितैषी है भाजपा की सरकार।

भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों के लिए शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाएं।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अच्छे लाल निषाद, उप निदेशक कृषि,बीडीओ मनीष मौर्य,बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य व कृषि वैज्ञानिक,गोदाम प्रभारी सहित सैकड़ों किसान रहे मौजूद।

*अयोध्या में योगी मंत्रिमंडल की बैठक कल*

अयोध्या। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक कल अयोध्या में होगी । इस दौरान लगभग 4 घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के भ्रमण पर रहेंगे । बताया जाता है कि श्री योगी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे राम कथा पार्क पर हेलीकॉप्टर से आयेगे ।

वे मंत्रि मंडल के सहयोगियो के साथ हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन । 12:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई थी कैबिनेट की बैठक और अब 2023 में अयोध्या में हो रही कैबिनेट की बैठक ।

इस अवसर पर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव भी बैठक में लेंगे भाग, प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे । बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर होगी प्रेस ब्रीफिंग, 12:30 पर मीडिया रामकथा पार्क में आमंत्रित किए गए हैं । पत्रकारों के पास अपना परिचय पत्र या मान्यता कार्ड जरूरी।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल , प्रशासनिक तैयारी पूरी

अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर के निर्देशानुसार दीपोत्सव मेले के लिए वर्तमान में लगभग 23 स्थानों पर एलईडी की स्थापना हो गयी है जिसमें स्थान राम की पैड़ी पर 02, चौधरी चरण सिंह मूर्ति के पास 01, अशर्फी भवन 03, तुलसी उद्यान 02, राजसदन 01, जानकी महल 01, कनक भवन 01, साकेत विद्यालय 01, अयोध्या रेलवे स्टेशन 01, सहादतगंज तिराहा 01, सहादतगंज हनुमानगढ़ी 01, गुप्तारघाट 01 के अलावा बाईपास बस स्टैण्ड 01, साकेत पेट्रोल पम्प के पास 01, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर 01, मोहबरा बाजार 01, टेढ़ीबाजार 01 आदि स्थानों पर स्थापना हो गयी है तथा यह कार्य जारी है।

साथ ही साथ सूचना निदेशालय में पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से जनपद में होर्डिग्स आदि लगाना शुरू हो गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी, रेजीडेंट मजिस्टेªट, उपनिदेशक सूचना आदि को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार होर्डिंग्स आदि की स्थापना किया जाय। मुख्य स्थान जैसे-रामकथा पार्क, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल एवं नयाघाट से मुख्य मार्गो पर भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जा रही है तथा मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये भी मानक के अनुसार होर्डिग्स आदि की स्थापना की जाय, जिससे मार्ग या यातायात प्रभावित न हो।

सूचना विभाग की झांकियां लगभग तैयार करने की दिशा में है जो अयोध्या द्वार के पास बन रही है। इनका रिहर्सल 10 नवम्बर को लगभग 10 बजे से होगा। इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जी के लखनऊ प्रस्थान के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विर्मश से निर्णय लिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी का दिनांक 09 नवम्बर को मंत्रीपरिषद की बैठक के अलावा हनुमानगढ़ी, श्रीराम लला मंदिर आदि आवश्यक है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे अयोध्या के सक्रिय मीडिया कर्मियों को परेशान होने की जरूरत नही है उनके परिचय पत्र/मान्यता कार्ड के आधार पर पुलिस अधिकारियों से उनको आने जाने के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देश दिये जा चुके है तथा दीपोत्सव सम्बंधी मीडिया का पास दिनांक 10 नवम्बर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित होने जा रहे मीडिया सेन्टर से ही 10 बजे से दिया जायेगा, क्योंकि प्रान्तीय दीपोत्सव मेला तीन दिवसीय है, जिसमें 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चलेगा। इसमें सभी से सहयोग की अपील उपनिदेशक सूचना ने किया है तथा कहा है कि सभी सक्रिय पत्रकारों को विगत वर्ष की भांति मिलेगा तथा लखनऊ से आने वाले पत्रकारों के मीडिया पास सूचना निदेशालय/लोक भवन लखनऊ में भेज दिये गये है वहां के सम्बंधित अधिकारी जैसे सूचना अधिकारी चन्द्रविजय वर्मा आदि से प्राप्त कर लें।