*कटठौहा में नहीं मिली बाघ की लोकेशन, बदला गया पिंजरे का ठिकाना*
लखीमपुर खीरी: उत्तर बेलरायां रेंज के बैरिया बीट क्षेत्र में दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने के बाद आबादी एरिया में चहल कदमी कर रहे बाघ की लोकेशन के लिए वन कर्मचारियों ने पांच दिन पूर्व चार जोड़ी कैमरे लगाए थे और बाघ को कैद करने के लिए एक पिंजरा लगाकर उसमें बकरा बांध दिया था। लेकिन काफी सतर्क बाघ ना तो पिंजरे के पास गया और ना ही कैमरों में कैद हुआ है।
मायूस वन कर्मियों ने सोमवार को पिंजरे का ठिकाना बदल कर उसमें बकरा बांध दिया है।बैरिया बीट क्षेत्र के गांव कटठौहा में चार माह के अंदर बाघ ने दो ग्रामीणों को उस समय मौत के घाट उतार दिया। कि जब वह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। आबादी क्षेत्र में आए दिन बाघ की चहल कदमी को देखते हुए कहीं वह आदमखोर न हो जाए।
इस आशंका को लेकर पांच दिन पूर्व वन कर्मचारियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर उसकी लोकेशन के लिए जहां चार जोड़ी कैमरे लगाए थे तो वही उसे कैद करने के लिए एक पिंजरा लगाकर उसमें बकरा बांध दिया था लेकिन काफी सतर्क बाघ ना तो पिंजरे के पास गया और ना ही कैमरों में कैद हुआ है। अपने मकसद में विफल वन कर्मचारियों ने सोमवार को पिंजरे का ठिकाना बदल दिया है। अब देखना यह होगा कि वन कर्मी अपने मकसद में सफल होंगे या फिर बाघ उन्हें चकमा देता रहेगा।
Nov 09 2023, 17:46