बीजेपी की जासूसी करने वाली एजेंसी है ED : विनोद वर्मा

रायपुर-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ED को बीजेपी की जासूसी करने वाली एजेंसी करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए महादेव एप के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इस मामले में उन्होंने बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने महादेव एप पर प्रेस वार्ता ली. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे अधिक महादेव एप पर कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ पुलिस की अपराध दर्ज के बाद ED ने जाँच शुरू की है. ED से पहले छत्तीसगढ़ के सायबर सेल ने गूगल को पत्र लिखा था, जिसके बाद गूगल ने एप को हटा दिया. केंद्र ने महादेव एप को अब तक बैन नहीं किया है.

विनोद वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने जाँच में बताया कि महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उपल है, जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी राज्यों के महानिदेशकों से बात कर संयुक्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. हमारे मुख्यमंत्री ने महादेव एप पर लगातार कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए थे. हमे आशंका थी कि महादेव एप केंद्र सरकार बंद नहीं कर रही है, क्योंकि बड़ी फंडिंग एप के जरिए केंद्र सरकार को की जा रही है.

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपराध को राजनीति से जोड़ दिया है. ED की जाँच अपराध पर नहीं मुख्यमंत्री के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ED ने बीते दिनों एक कार्रवाई कर कार से करोड़ों रुपए ज़ब्त किए थे, जिसमें उसने पैसे को किसी बघेल के लिए लेकर आए थे. ED ने बीजेपी के सुविधा के लिए प्रेसनोट में नाम जारी कर दिया कि बघेल के लिए पैसा भेजा गया था. इस बयान को किस परिस्थितियों में दिलवाया गया था, इसे कोई नहीं पकड़ पाएगा. लेकिन एक ज़िम्मेदार एजेंसी जाँच के विषय को कहते हुए नाम डाल दिया, और भाजपा को राजनीति का विषय मिल गया.

कांग्रेस ने जनता को दिया धोखा, छत्तीसगढ़ में कई वादे अधूरे : जयराम ठाकुर

रायपुर-    हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस की घोषणाओं की स्थिति पर तंज कसते हुए कांग्रेस की गारंटी और घोषणाओं पर सवाल उठाया. जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो वायदे किए, 11 माह बाद भी उस पर अमल नहीं हुआ. कांग्रेस ने हिमाचल में 10 गारंटी की बात की थी. 1500 रुपए महीना हिमाचल की सभी महिलाओं को देने की बात कही थी, कांग्रेस की ये गारंटी अभी तक पूरी नहीं हुई.

जयराम ठाकुर ने कहा, पांच साल में 5 लाख नौकरी की गारंटी दी गई थी. यानि हर साल 1 लाख नौकरी की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी नौकरी नहीं मिली. वहीं 10 हजार आउट सोर्स से नौकरी कर रहे लोगों को बाहर कर दिए. सेब की समर्थन मूल्य की बात कही थी, लेकिन अब हिमाचल के मंत्री का कहना है सेब का कहीं MSP तय नहीं, इसलिए यह संभव नहीं. गाय का दूध 80 और भैंस की दूध 100 रुपए लीटर में खरीदने की बात कही थी, लेकिन अभी 35 रुपए लीटर में बिक रही.

उन्होंने कहा, हिमाचल में 11 गारंटी में से एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई. इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी पीएम आवास सहित कई योजनाओं को पूरा नहीं किए. इस तरह से 10 वायदे कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश मे किए थे जो पूरे नहीं किए. बीजेपी की हमारी सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री दिया. महिलाओ से बसों मे आने जाने का किराया नहीं लिया जाता. प्रधानमंत्री जी की योजनाओं पर छत्तीसगढ़ सरकार व्यवधान डालती है. 18 लाख लोगों का आवास नहीं बनने दिया. केंद्र आपको मदद कर रहा है लेकिन योजना के साथ प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है इसलिए काम नहीं दिया.

जयराम ठाकुर ने कहा, 2018 में वादा किया था 20 लाख तक का मुफ्त इलाज, गैस सिलेंडर दिया जाएगा, शराबबंदी करेंगे,

फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाएंगे, किसानों के 2 साल के बकाया बोनस, सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा लेकिन नहीं किया. इस तरह के कई वादे थे जो कांग्रेस ने पूरे नहीं किए, इसलिए छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है.

हिमाचल में कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किये ये शुद्ध राजनीतिक धोखाधड़ी हैं.

लिमतरा, सपनईपाली व अर्जुनी में ज्योत्सना ने कांग्रेस के पक्ष में बनाया माहौल

सक्ती-   धुआधार चुनावी प्रचार के क्रम में सांसद ज्योत्सना महंत ने 8 नवंबर को सक्ती विधानसभा के ग्राम लिमतरा, सपनईपाली व अर्जुनी पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार प्रचार कर माहौल बनाया। उन्होंने दावा किया है कि इन गांवों में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है। इस दौरान कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। श्रीमती गेवाडीन ने बताया कि विधानसभा के सभी गांवों में पहुंचकर डा.महंत के पक्ष में प्रचार करने का लक्ष्य है जिसमें वे जरूर कामयाब होंगी।

विदित हो कि सक्ती विधानसभा में डा. महंत प्रत्याशी के रूप में मैदान में है ऐसे में उनकी सांसद पत्नि दिन रात एक कर गांव-गांव में प्रचार प्रसार कर रही है। उनके साथ कांग्रेस के महिला नेत्री श्रीमती रीना गेवाडीन जुटी हुई है। किसी भी राजनीति दल का चुनाव में जीत-हार लगा रहता है किंतु महिलाओं की इस मेहनत की हर कोई तारीफ कर रहा है और कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है।

कांग्रेस ने किया सस्ता सिलिंडर देने का दावा तो भाजपा ने दिलाई पुराने वादों की याद

रायपुर-   कांग्रेस और भाजपा में सस्ता सिलिंडर को लेकर घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद वह सबसे सस्ता सिलिंडर देंगे, वहीं भाजपा ने कांग्रेस को 2018 के घोषणा-पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि पुराने वादा पहले पूरा कर लें फिर सस्ते सिलिंडर की बात हो। रसोई गैस सिलिंडर व महिलाओं की सुविधाओं को लेकर कांग्रेस-भाजपा में अब घमासान छिड़ चुका है।

देशभर में सबसे सस्ता सिलिंडर देंगे

कांग्रेस की महिला पदाधिकारी व प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता रसोई गैस सिलिंडर यहां की महिलाओं का मिलेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि चुनाव जीतने के बाद हम तुरंत ही प्रदेश की महिलाओं के खाते में गैस सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी सीधा ट्रांसफर करेंगे। उज्ज्वला रसोई गैस लेने वाली महिलाओं को रसोई गैस 107 रुपये में मिलेगा। कांग्रेस का वायदा हर वर्ग के लिए हैं।

खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस-यूपीए सरकार के दौरान जब सिलिंडर 414 रुपये में मिलता था। तब भाजपा के वर्तमान मंत्री धरना-प्रदर्शन करते थे,लेकिन आज जब देश भर में सिलिंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है। तब सभी मंत्री इस पर मौन है। महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने दाई दीदी क्लिनिक योजना की शुरुआत की। पार्टी की कार्यकर्ता महतारी न्याय योजना के बारे में चर्चा कर रही है। सिलिंडर के दाम कम करना हो या 200 रुपये यूनिट तक बिजली बिल माफ करना हो। यह सब महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाएगी। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत, बबीता नत्थानी, निवेदिता चटर्जी, लक्ष्मी देवांगन, पूजा देवांगन, चंद्रवती साहू, साक्षी सिरमौर, प्रेरणा साहू उपस्थित थी।

पांच सिलिंडर देने का वादा कहां गया: भाजपा

कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि जरा कांग्रेस की बहनों को एक बार 2018 का जनघोषणा पत्र पढ़ लेना चाहिए, जिसमें कांग्रेस ने पांच सिलिंडर देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिए। देश का सबसे बड़ा त्यौहार आने वाला है। हम अपने घरों में दिए जलाएंगे व बिजली के झालर लगाएंगे, लेकिन क्या कांग्रेस की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और मेरी कांग्रेस की बहने भूपेश बघेल से पूछने की हिम्मत करेगी की 18 लाख गरीबों को जो उसने मकान नहीं दिया है वह क्या करेंगे।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर थानों में महिला हेल्प डेस्क खोलने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस के शासन में हर दिन तीन से चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति खुलेआम एक बालिका को गंडासे से गोदते घूमता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। शराबबंदी के बारे में जरा सरकार से पूछे, महिला स्वसहायता समूह के कर्ज माफी के बारे में जरा कांग्रेस प्रवक्ता पूछे फिर महिलाओं के बारे में बड़े-बड़े दावे करें। भाजपा ने कहा कि याद रखें महिलाएं अब कांग्रेस के झूठे वादे में फंसने वाली नहीं है।

छत्‍तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे, चुनाव प्रचार से लौट वक्‍त हुई वारदात

बेमेतरा-  मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे उनके काफिले में चल रहीं गाड़ियों का शीशा टूट गया और अंदर बैठे कुछ सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि गुरु रुद्र कुमार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

दरअसल, यह घटना बुधवार की रात की है। जानकारी अनुसार गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ के ग्राम झाल में जनसंपर्क कर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं, जिनमें से एक में उनकी माताजी भी सवार थीं। अंधेरे में अचानक हुए इस पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए।

घायल सुरक्षाकर्मियों का नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। गुरु रुद्र कुमार ने अपने समर्थकों व अनुयायियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को अपील की है। हालांकि उनके समर्थक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर देर रात तक नवागढ़ थाने डटे हुए थे।

तखतपुर के बीजा में सीएम भूपेश ने आमसभा को किया संबोधित, BJP के कुशासन की खोली पोल, कहा- डॉ रमन सिंह और भाजपा ने सबको ठगा

बिलासपुर-    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तखतपुर के बीजा में आयोजित आमसभा में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलै, सीएम ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों समेत छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया। साल 2013 में किसानों से 2100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने और बोनस देने का वादा करके भाजपा मुकर गई।

मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान रमन सिंह ने चुनावी साल में महिलाओं के नाम पर खूब राशन कार्ड बनाए लेकिन चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड बड़े पैमाने पर निरस्त करवा दिए। उन्होंने कहा कि हमने हर परिवार का राशनकार्ड बनाया और सबको चावल दे रहे है।

कांग्रेस का एकतरफा माहौल

आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभी बस्तर में मतदान चल रहा है, बस्तर के साथियों ने बताया कि वहाँ कांग्रेस का एकतरफा माहौल है। पहले चरण के 20 सीटों पर हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह की हालात खराब है, वो राजनांदगांव से चुनाव हार रहे है।

कर्जमाफ़ी के फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा में अपने सम्बोधन में कहा कि छोटे-मोटे चुनाव जीतने वाले नेता भी सबसे पहले अपने घर जाते है, मिठाई खिलाते है लेकिन हमने शपथ लेते ही सबसे पहले मंत्रालय जाकर कर्जमाफ़ी के फाइल पर पहला हस्ताक्षर कर 19 लाख किसानों के 9270 करोड़ रुपये माफ किए। उन्होंने कहा कि हमने दूसरा हस्ताक्षर किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी पर किया, हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।

पहली घोषणा हुई पूरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था जो पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है। हमारी सरकार बनते ही हम कर्जमाफ़ी समेत अन्य घोषणाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे।

“कका अभी जिंदा हे” के नारों से गुंजा सभास्थल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण के दौरान सभास्थल में उपस्थित युवाओं और आम जनता की भीड़ ने कका अभी जिंदा हे के नारे लगाए जिससे पूरा सभास्थल गूंज उठा। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में “कका अभी जिंदा हे” बोलकर अभिवादन किया।

सभी 20 सीटें जीत रही कांग्रेस : प्रमोद तिवारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के मीडिया पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि 20 में 20 सीटें कांग्रेस जीत रही है. चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक मिले हैं वह उत्साहजनक है. डॉ. रमन सिंह भी चुनाव हार जाए तो आश्चर्य नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच महादेव सट्टा एप पर सियासत जारी है. अब कांग्रेस इस मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को लेकर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस मीडिया पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा, महादेव सट्टा एप का संचालन दुबई से हो रहा है. ऐसे में दुबई आने-जाने वाले पनामा राजकुमार की जांच होनी चाहिए. उनका इशारा डॉ. सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की ओर था.

इसके साथ ही प्रमोद तिवारी कुछ तस्वीरे जारी कर यह भी आरोप लगाया कि ईडी ने जिस असीम को गिरफ्तार किया उसके संबंध भाजपा नेताओं से है, लेकिन ईडी और भाजपा की ओर से हमारे नेता भूपेश बघेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ईडी की प्रेस नोट पहले भाजपा नेताओं तक क्यों पहुंचती है ?

घर पर पोस्टल वैलेट से 83 वर्षीय बुजुर्ग ने किया गुप्त मतदान, परिजनों ने आयोग की पहल को सराहा

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने स्वयं तात्यापारा निवासी 83 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता सुमन कमाईसदार के घर पहुंचकर उनसे गुप्त मतदान कराया। विधानसभा निर्वाचन-2023 से भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की घर पहुंच सुविधा शुरू की है। रायपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी कमान खुद संभाल रखी है।

आज से रायपुर जिले में मतदान की घर पहुंच सुविधा शुरू हो गई है। डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने तात्यापारा निवासी सुमन कमाईसदार के घर पहुंचकर उनसे मतदान कराया। इस दौरान पूरा मतदान दल कलेक्टर के साथ मौजूद था। मतदाता की पहचान से लेकर गुप्त मतदान की सभी प्रक्रियाओं का कलेक्टर के समक्ष पालन किया गया और 83 वर्षीय सुमन ने अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनने के लिए पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोट डाला।

 

सुमन घुटने की तकलीफ के कारण चलने-फिरने में बहुत समर्थ नहीं है। 83 वर्ष की बुजुर्गीयत के कारण लम्बे समय तक मतदान की लाईन में खड़े रहने की भी तकलीफ घर पर मतदान की सुविधा से सुमन को नहीं उठानी पड़ी है। बुजुर्ग महिला मतदाता के परिजन भी आयोग की इस पहल की मुक्त कंठ प्रशंसा कर रहें है। बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में लगी लम्बी लाईनों में खड़े होने पर जिन तकलीफों का सामना करना पड़ता है उनसे परेशान होकर ऐसे मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करने से कतराते है। अब निर्वाचन आयोग ने घर पहुंच मतदान की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से ऐसे सभी मतदाताओं को अपने संवैधानिक और मूल अधिकार का उपयोग करने में बहुत आसानी हो गई है।

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, 500 करोड़ रुपए लेकर आने वाला, ईमेल करने वाला, वीडियो जारी करने वाला ये सभी बीजेपी नेता है

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए है। वहीं 17 नवम्बर को शेष 70 सीटों पर मतदान होने है, सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, वहीँ बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रथम चरण की 20 सीटों में सभी सीटों में कांग्रेस जीत के करीब है। जो दूसरे को फंसाने निकले थे, उनकी सीट फंसी हुई है। पूर्व सीएम रमन सिंह की भी सीट फंस गई है।

पीएम मोदी ये नहीं बोलते कि हमने छत्तीसगढ़ के लिए ये किया इसलिए वोट दो, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ ने अन्याय किया है। रमन सिंह भी नहीं कहते कि उन्होंने 15 साल में क्या किया? आरोपों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, हमने जो बीजेपी पर जो आरोप लगाया, उसका दस्तावेज दिया। पनामा घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, नकली दवा का हमने दस्तावेज भी दिया। महादेव ऐप के खिलाफ सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2022 में गूगल कारपोरेशन को पत्र लिखा है कि महादेव ऐप के एप्लीकेशन को बंद किया जाए, जबकि नमो ऐप नाम से दर्जनों ऑनलाइन गेमिंग ऐप चल रहा। ईडी उसकी जांच कब करेगी, जिसके गाड़ी में नोट पकड़ा गया, बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, जो अमर अग्रवाल का भाई है, उनकी गाड़ी है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ आरोपियों का फोटो है, 500 करोड़ रुपए लेकर आने वाला बीजेपी का नेता है। बीजेपी का वकील कहता है, दुबई से पैसा आया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किसका पहरा है, केंद्र में किसकी सरकार है? ईमेल करने वाला बीजेपी नेता को करता है। वीडियो जारी करने वाला बीजेपी का नेता है।

कांग्रेस ने ईडी से इन सभी तथ्यों की जांच की मांग की है, इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर टैक्स लगाकर केंद्र ने लीगल कर दिए है। केंद्र सरकार ऑनलाइन सटोरियों से कमीशन ले रहें है।

सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं: राहुल गांधी

अंबिकापुर-   कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी पहुंचे अंबिकापुर से लगे ग्राम कतकालो के मिनी स्टेडियम में मंगलवार को आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका और मेरा रिश्ता तीन माह का नहीं है हमेशा का है मैं जो कहता हूं करता हूं।

वो जो कहते हैं नहीं करते।आपके खाते में 15 लाख आया क्या..! इस दौरान जनता ने कहा नहीं..! राहुल ने कहा कि सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। हम यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे। हमने घोषणा की है धान 3200 रुपये में धान खरीदेंगे इससे शुरुआत होगी आगे और बढ़ेगा। ढाई हजार रुपये तेंदूपत्ता बोरी का मिलता था।अब चार हजार मिल रहा है। 23 हजार करोड़ रुपये न्याय योजना में हमने दिया और यदि हम सत्ता में आते है तो किसानों का कर्जा माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।

40 लाख परिवार बिजली के लिए एक रुपया नहीं देना होगा, केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त,भाजपा स्कूल,अस्पताल को निजी कर देती है। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से पूछा कि नाम क्या है उसने बताया गोवर्धन पाठक को पूछा क्या नाम है। उससे उन्होंने कहा कि आदमी पर कोई जानवर पेशाब नहीं करता पर भाजपा के नेता पेशाब करते हैं..मतलब आप समझ सकते हैं। जल ,जंगल व जमीन के मालिक आदिवासी थे।उनका हक है।

भाजपा आपका शोषण करती है।आप पर पेशाब करती है। जंगल कम हो रहा है और भाजपा वनवासी कहते हैं। जंगल कम हो रहा है तो वनवासी कहाँ जाएगा। इस पर एक नागरिक बोला मोदी के घर..इस पर जमकर ठहाके लगे।

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हर आदिवासी का बच्चा अंग्रेजी बोलेगा। छत्तीसगढ़ में रहना है तो छत्तीसगढ़ी बोलिए यूपी,दिल्ली जाना है तो अंग्रेजी बोलिए वो चाहते हैं आप अंग्रेजी न बोलें। हर भाषण में (मोदी)ओबीसी की बातें करते हैं। मोदी जी जब हिंदुस्तान में एक जात है गरीब तो आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हैं। मोदी जी को आपने देखा है एक कपड़ा दो दिन पहना हो।

दिन भर में पांच पहनते हो।आप जीत गए ओबीसी तो ओबीसी बन गए।आप कहते हो एक जात है गरीबी..! अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं।ये लोग तय करते हैं। ये अफसर बजट आ हर पैसा बांटते हैं,इनमे तीन ओबीसी हैं। क्या हिंदुस्तान में ओबीसी की आबादी 5 परसेंट हैं। पूरा देश जानती है आदिवासी की आबादी कितनी होती है। 90 अफसरों में कितने आदिवासी हैं।

आप सभी जाति जनगणना की आवाज उठाइए।एक बार सबके सामने आकंड़े आ जाएंगे। तीन अफसरों को बदलना पड़ेगा।मोदी जी के पास पूरे आकंड़े हैं।हम रिलीज करने कहते हैं।अब कह रहे कोई ओबीसी नहीं,सिर्फ एक जात है गरीब। आप जाति जनगणना करा दो,सच्चाई बता दो।लंबे लंबे भाषण देंगे पर नहीं बताएंगें। सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे।

मोदी जी करे न करें ,दिल्ली में इंडिया एलाइंस की सरकार आएगी हम करेंगे। मोदी की पालिसी नोटबन्दी,जीएसटी ने रोजगार की नीव तोड़ दी है। हर सवाल का जवाब हम दिलवा देंगे।आपका पैसा अदाणी के पास चला जाता है। 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।