नायब तहसीलदार तथा खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई
![]()
बिंदकी फतेहपुर।आगामी धनतेरस तथा दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावटी मिठाई तथा खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए नायब तहसीलदार तथा खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई दुकानों में तथा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा मिठाई की दुकानों से कई प्रकार के नमूने भरे गए वहीं एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ को फेक कर नष्ट करने का काम किया गया।
बुधवार को नगर के ललौली चौराहे में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी तथा खाद विभाग की टीम के सीएफएसओ राजेश दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज दीक्षित फूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र यादव व पूजा गुप्ता तथा लेखपाल भान सिंह ने मिठाई की दुकानों तथा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों में छापेमारी की कारवाई किया तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई।
अधिकारियों ने मिष्ठान की दुकानों में मिठाई तथा छेना आदि के नमूने भरे। तथा एक्सपायरी डेट के पेय पदर्थों को फेक कर नष्ट कराया। इसी क्रम में अधिकारियों ने आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को लेकर नगर के अन्य कई स्थानों में भी छापेमारी की कारवाई किया जिसके चलते हड़ताल मचा रहा कई दुकानदार टीम को देखते ही मौके से भाग निकले अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दिया कि यदि कोई दुकानदार मिलावटी व खराब खाद्य पदार्थ बेचते पाया गया तो कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
Nov 08 2023, 19:26