आजमगढ़ : लैंगिक समानता पर हुई विचार संगोष्ठी, छात्राओं को किया गया जागरूक
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज फोर के तहत"लैंगिक समानता " विषय पर बुधवार को विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान लैंगिक समानता पर वक्ताओं ने व्याख्यान देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया ।
प्रवक्ता डॉ पूजा मौर्या ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला और पुरुष को समान अवसर मिलना चाहिए ,तभी समाज का विकास सुचारु रूप से होगा । आज महिलाए हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही है । समाज के विकास मे महिलाएं अपना योगदान दे रही है ।
सुशील त्रिपाठी ने कहा कि लैंगिक समानता का मतलब है कि समाजिक,आर्थिक, राजनैतिक,शैक्षिक एवं जीवन के हर क्षेत्र में समान अवसर की उपलब्धता कराना है । तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होना चाहिए ,तभी वो समाज मे अपनी स्थिति को मजबूत कर पायेंगी । शिक्षा से ही लैंगिक समानता प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अरुण प्रताप,अशोक गुप्ता ,डॉ प्रगति दूबे, रानी राय एवं प्रवीण कुमार ने व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया ।
Nov 08 2023, 18:49