उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, 500 करोड़ रुपए लेकर आने वाला, ईमेल करने वाला, वीडियो जारी करने वाला ये सभी बीजेपी नेता है

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए है। वहीं 17 नवम्बर को शेष 70 सीटों पर मतदान होने है, सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, वहीँ बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रथम चरण की 20 सीटों में सभी सीटों में कांग्रेस जीत के करीब है। जो दूसरे को फंसाने निकले थे, उनकी सीट फंसी हुई है। पूर्व सीएम रमन सिंह की भी सीट फंस गई है।

पीएम मोदी ये नहीं बोलते कि हमने छत्तीसगढ़ के लिए ये किया इसलिए वोट दो, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ ने अन्याय किया है। रमन सिंह भी नहीं कहते कि उन्होंने 15 साल में क्या किया? आरोपों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, हमने जो बीजेपी पर जो आरोप लगाया, उसका दस्तावेज दिया। पनामा घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, नकली दवा का हमने दस्तावेज भी दिया। महादेव ऐप के खिलाफ सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2022 में गूगल कारपोरेशन को पत्र लिखा है कि महादेव ऐप के एप्लीकेशन को बंद किया जाए, जबकि नमो ऐप नाम से दर्जनों ऑनलाइन गेमिंग ऐप चल रहा। ईडी उसकी जांच कब करेगी, जिसके गाड़ी में नोट पकड़ा गया, बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल, जो अमर अग्रवाल का भाई है, उनकी गाड़ी है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ आरोपियों का फोटो है, 500 करोड़ रुपए लेकर आने वाला बीजेपी का नेता है। बीजेपी का वकील कहता है, दुबई से पैसा आया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किसका पहरा है, केंद्र में किसकी सरकार है? ईमेल करने वाला बीजेपी नेता को करता है। वीडियो जारी करने वाला बीजेपी का नेता है।

कांग्रेस ने ईडी से इन सभी तथ्यों की जांच की मांग की है, इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर टैक्स लगाकर केंद्र ने लीगल कर दिए है। केंद्र सरकार ऑनलाइन सटोरियों से कमीशन ले रहें है।

सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं: राहुल गांधी

अंबिकापुर-   कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी पहुंचे अंबिकापुर से लगे ग्राम कतकालो के मिनी स्टेडियम में मंगलवार को आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका और मेरा रिश्ता तीन माह का नहीं है हमेशा का है मैं जो कहता हूं करता हूं।

वो जो कहते हैं नहीं करते।आपके खाते में 15 लाख आया क्या..! इस दौरान जनता ने कहा नहीं..! राहुल ने कहा कि सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। हम यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे। हमने घोषणा की है धान 3200 रुपये में धान खरीदेंगे इससे शुरुआत होगी आगे और बढ़ेगा। ढाई हजार रुपये तेंदूपत्ता बोरी का मिलता था।अब चार हजार मिल रहा है। 23 हजार करोड़ रुपये न्याय योजना में हमने दिया और यदि हम सत्ता में आते है तो किसानों का कर्जा माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।

40 लाख परिवार बिजली के लिए एक रुपया नहीं देना होगा, केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त,भाजपा स्कूल,अस्पताल को निजी कर देती है। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से पूछा कि नाम क्या है उसने बताया गोवर्धन पाठक को पूछा क्या नाम है। उससे उन्होंने कहा कि आदमी पर कोई जानवर पेशाब नहीं करता पर भाजपा के नेता पेशाब करते हैं..मतलब आप समझ सकते हैं। जल ,जंगल व जमीन के मालिक आदिवासी थे।उनका हक है।

भाजपा आपका शोषण करती है।आप पर पेशाब करती है। जंगल कम हो रहा है और भाजपा वनवासी कहते हैं। जंगल कम हो रहा है तो वनवासी कहाँ जाएगा। इस पर एक नागरिक बोला मोदी के घर..इस पर जमकर ठहाके लगे।

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हर आदिवासी का बच्चा अंग्रेजी बोलेगा। छत्तीसगढ़ में रहना है तो छत्तीसगढ़ी बोलिए यूपी,दिल्ली जाना है तो अंग्रेजी बोलिए वो चाहते हैं आप अंग्रेजी न बोलें। हर भाषण में (मोदी)ओबीसी की बातें करते हैं। मोदी जी जब हिंदुस्तान में एक जात है गरीब तो आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हैं। मोदी जी को आपने देखा है एक कपड़ा दो दिन पहना हो।

दिन भर में पांच पहनते हो।आप जीत गए ओबीसी तो ओबीसी बन गए।आप कहते हो एक जात है गरीबी..! अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं।ये लोग तय करते हैं। ये अफसर बजट आ हर पैसा बांटते हैं,इनमे तीन ओबीसी हैं। क्या हिंदुस्तान में ओबीसी की आबादी 5 परसेंट हैं। पूरा देश जानती है आदिवासी की आबादी कितनी होती है। 90 अफसरों में कितने आदिवासी हैं।

आप सभी जाति जनगणना की आवाज उठाइए।एक बार सबके सामने आकंड़े आ जाएंगे। तीन अफसरों को बदलना पड़ेगा।मोदी जी के पास पूरे आकंड़े हैं।हम रिलीज करने कहते हैं।अब कह रहे कोई ओबीसी नहीं,सिर्फ एक जात है गरीब। आप जाति जनगणना करा दो,सच्चाई बता दो।लंबे लंबे भाषण देंगे पर नहीं बताएंगें। सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे।

मोदी जी करे न करें ,दिल्ली में इंडिया एलाइंस की सरकार आएगी हम करेंगे। मोदी की पालिसी नोटबन्दी,जीएसटी ने रोजगार की नीव तोड़ दी है। हर सवाल का जवाब हम दिलवा देंगे।आपका पैसा अदाणी के पास चला जाता है। 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान मिलेगा डीए ! सीएम बघेल ने अधिकारीयों को दिए EC से अनुमति लेने के निर्देश

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान हो गए है, वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने है। सभी राजनितिक दल भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है, सीएम ने X के माध्यम से ट्वीट कर जानकारी दी कि – हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, 9 नवंंबर को डभरा में करेंगे रोड शो

सक्ती-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान हो गया है। जिसके बाद दूसरे चरण की तैयारियों के लिए पार्टियों के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा शुरू हो गया है। इस कड़ी में कल 9 नवंंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह 9 नवंबर को चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे है। उनकी आमसभा की तैयारी जोरों पर है तो वही भाजपाईयों में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है माना जा रहा है कि उनका दौरा कार्यक्रम भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।

भाजपा नेता नेता कवि वर्मा ने इस संबंध में बताया कि डभरा के दशहरा मैदान में आमसभा की तैयारी जोरों पर चल रही है। इधर स्थल निरीक्षण करने एडिशनल एसपी गायत्री सिंह दशहरा मैदान पहुंची और पार्किंग सहित आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा ने आमसभा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। कवि वर्मा का दावा है कि गृह मंत्री अमित शाह की यह सभा ऐतिहासिक होगी। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वह डभरा के दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है।

सुबह पड़ी ED रेड पर भूपेश बघेल का ट्वीट

दुर्ग-   भिलाई में सुबह पड़ी ED रेड पर भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ED को भेज दिया है.

पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से.

बता दें कि भिलाई के पदुमनगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी,दल्ली राजहरा स्थित देव माइनिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी भिलाई लिंक रोड कैंप 2 में फायर वर्क्स कारोबारी हुकुम चंद के ठिकानों पर आईटी की दबिश दी है ।फिलहाल किसी तरह के सीजर या गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं। केवल धिंगानी परिवार के विवेक धिंगानी को लेकर उनके गोदाम व अन्य ठिकानों पर ले जाने की सूचना है। ईडी अफसर सुबह 8 बजे 4 गाड़ियों में पहुँचे थे। कारोबारी सुरेश के बेटे विवेक घिंघानी को लेकर टीम वसुंधरा नगर स्थित गोदाम, भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान में सर्च कर रही है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर लगाया छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप, कहा- यहां भी चलेगा बाबा का बुलडोजर

रायपुर-  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। भाजपा सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के वादों को दोहराते हुए कहा कि तीन दिसंबर को सरकार बनते ही 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही हम प्रत्येक विवाहित महिला को हर वर्ष 12,000 रुपये देंगे।

महादेव सट्टा एप के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने महादेव भगवान को भी नहीं छोड़ा। सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पीएम मोदी का तूफानी दौरा, छग के 2 जिलों में करेंगे आमसभा को संबोधित.

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरें पर रहेंगे। प्रदेश के महासमुंद और मुंगेली जिला में आम सभा को संबोधित करेंगे। राजधानी रायपुर की चार विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। बीजेपी का छत्तीसगढ़ में फुल फोकस है।

चुनावी सभा में जेसीसीजे अध्यक्ष ने भरी हुंकार, बोले- प्रदेश में दारू की दुकान बंद कर दूध की दुकान खोली जाएगी

सक्ती-      जैजेपुर में जनता कांग्रेस अमित जोगी ने चुनावी सभा में हुंकार भरी। जोगी ने कहा कि इस बार दिल्ली के नेता वाली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बेटा वाली सरकार चाहिए। उन्होंने अपने घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को नियमितकरण सरकार बनने पर 10 मिनट के अंदर किया जायेगा, प्रदेश में दारू की दुकान बंद करके दूध की दुकान खोली जाएगी।

जिस तरह से गुजरात में सरदार पटेल की 580 फीट ऊंची प्रतिमा बनी है ठीक उसी प्रकार हम छत्तीसगढ़ में चार जगहों पर छह-छह सौ फुट की ऊंची प्रतिमा बनाएंगे। जिसमें पहली प्रतिमा गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास की, दूसरी दामाखेड़ा में संत कबीर दास की, तीसरी सोनाखान में वीर नारायण की तथा चौथी प्रतिमा राजिम में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा बनाई जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार मेरे पिताजी को छत्तीसगढ़ की जनता ने दिया है आज वैसा ही प्यार उनके बेटे अमित जोगी को व छत्तीसगढ़ वाले दे रहे हैं।

विदित हो कि जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 नवंबर मंगलवार को जैजैपुर विधानसभा पहुंचकर अपने प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने जैजैपुर के दशहरा मैदान में सभा किया। इससे पहले वे हेलीकाप्टर से कालेज ग्राउण्ड जैजैपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार से बातचीत में अमित जोगी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो उप मुख्यमंत्री बस्तर से होगा। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं। 1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। साल 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कमान अमित जोगी ने संभाला है।