अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत कृषकों को वितरित किए गए गेहूं की बिभिन्न किस्में

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर द्वारा आज अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत कृषको को गेहूं की विभिन्न प्रजातियां वितरित की गई। इस अवसर पर गृह वैज्ञानिक डॉक्टर निमिषा अवस्थी ने बताया कि गेहूं को प्रोटीन, खनिज, बी-समूह के विटामिन और आहार फाइबर का एक उत्तम स्रोत माना जाता है,जो एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य-निर्माण का कारक है। इसका उपयोग, अन्य अनाजों की तुलना में, रोटी बनाने के लिए व्यापक रूप से किया जाता है। इसके साथ-साथ गेहूँ में कई औषधीय गुण होते हैं ।

भारत में धान के बाद गेहुँ सबसे महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है जिसका देश के खाद्यान्न उत्पादन में लगभग 35 प्रतिशत का योगदान है। गेहूँ के दाने में 12 प्रतिशत नमी, 12 प्रतिशत प्रोटीन, 2.7 प्रतिशत रेशा, 1.7 प्रतिशत वसा, 2.7 प्रतिशत खनिज पदार्थ व 70 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। शोधों द्वारा सिद्ध हो चुका है लो, बीज पुराना प्रयोग करने से उत्पादन प्रभावित होता है।

जिससे कृषको की आय पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी समस्या के निदान हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर, कानपुर देहात द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत आज ग्राम रुदापुर, सहतावन पुरवा व औरंगाबाद इत्यादि के 100 कृषकों/ कृषक महिलाओं को चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत प्रजातियाँ k-1006 जो कि लौह व जिंक से भरपूर है व जिसकी उत्पादकता 55-60 कुंतल/ हेक्टेयर है, का आधारीय बीज का वितरण किया गया । k-1006 प्रजाति सिंचित दशा की समय से बोने वाली प्रजाति है, जो 120-125 दिन में परिपक्वता को पा लेती है, और इसका दाना सफेद व बोल्ड होता है ।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ राजेश राय, डॉ निमिषा अवस्थी के साथ चंद्रकांति, उषा, छोटेलाल, पवन, कोमल इत्यादि कृषक मौजूद रहे ।

क्वीर वेलफेयर फाउण्डेशन की गौरव परेड यात्रा का आयोजन

कानपुर । क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर में पहली बार गौरव परेड यात्रा का आयोजन किया गया। परेड यात्रा बड़ा चौराहा से शुरू होकर वीआईपी रोड होते हुए नाना राव पार्क, फूलबाग में समाप्त हुई।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य एलजीबीटीक्यू अधिकारों की वकालत करने, हम थर्ड लिंगी समाज को स्वीकृति देने और विविधता में एकता का जश्न मनाने के लिए किया गया,परेड में विभिन्न प्रकार की झांकियाँ, संगीत और मनोरंजन शामिल हुए जहा प्रतिभागियों को एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लोग रंगीन कपड़े पहने अलग ही नजर आ रहे थे।

मीडिया से बातचीत करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक अनुज पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में प्राइड पैरोड एक भावनात्मक जीवनरेखा है जो एलजीबीटीक्यू व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं को आशा प्रदान करती है,जो अलग-थलग महसूस करते हैं, उन लोगों को एकजुट करने मे साहस का प्रतीक है जिन्होंने भेदभाव का सामना किया है हमारा फाउंडेशन लचीलेपन के प्रमाण और शहर में व्याप्त नफरत और पूर्वाग्रह पर प्रेम, सहिष्णुता और समावेशिता की घोषणा के रूप में हमेशा खड़ा है। मुख्य रूप से

अनुज पाण्डेय,रोज कायनात ,सागर आदि लोग उपस्थित रहे।

परेड में शामिल हुए सभी सदस्यों को मुम्बई से आई रोज कायनात ने संबोधित करते हुए कहा की हम थर्ड लिंगी उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि हमें वह सभी सुविधा दी जाए जो अन्य सामान्य नागरिकों को दी जाती है स्कूल में दाखिला, आवास, शिक्षा सहित सभी बुनियादी हक के लिए हम मांग करते हैं कई प्रान्तों में हमें मान्यता मिली हुई है और सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते है कि हमारी मांगों को हमारे थर्ड लिंगी समुदाय की विकास के लिए लागू की जाए।

मुंबई से कानपुर परेड में आई रोज कायनात में कानपुर के सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे और जब भी जरूरत होगी हम हमारा संगठन आपके साथ कार्य करने को तत्पर रहेगा। कार्यक्रम की सफलता के बाद कानपुर प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए रोज कायनात ने कहा की मीडिया के माध्यम से मैं शासन से अनुरोध करती हूं कि हमारे थर्ड लिंगी समुदाय को सभी मान्य सुविधा प्रदान करें और जो भी समस्या हो उसे बातचीत के जरिए हल करने की कोशिश करें। इस मीटिंग में रोज कायनात सागर और आकाश पांडे उपस्थित रहे।

समाजसेवी दया कुमार बाबू व मुन्ना गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

कानपुर।महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी व हरिजन सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि बाल्मीकि उपवन मोती झील कानपुर में वरिष्ठ समाजसेवी दया कुमार बाबू व मुन्ना गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने में शहर के कोने-कोने से आए बुद्धजीवी लोग ने उनकी मूर्ति में पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज की धरोहर चलीं गईं हैं स्व दया कुमार बाबू व मुन्ना गांधी जी से समाज को बहुत उम्मीद थी उनके द्वारा किए गए ऐसे अनोखे कार्य कर गए और जो अधूरे कार्य छोड़ गए हैं यह हमारे आप का दायित्व है उनके अधूरे कार्य को पूरा करे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रकाश हजारिया, मुन्ना पहलवान, रामगोपाल समुनदे,डी डी सुमन, माता प्रसाद, रामगोपाल सागर, रामजियावन सागर, अरुण समुदे, मुन्ना हजारिया, रत्नाकर दया, राहुल भारती,कमल एडवोकेट, ब्रिजेन्द्र मकोरिया,धीरज बाल्मीकि,किशन सुदर्शन, धनश्याम गहरवार , श्री कान्त वैरीशाल प्रेमा देवी, प्रतिमा चौधरी, शिवा पाण्डेय, इतवारी सेठ, शिवराम समुनदे, बब्लू खोटे, सुशील शेरवा, नरेंद्र खन्ना, सुरेश भारती, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश हजारिया ने किया।

श्री राम पब्लिक स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर-श्रीराम एजूकेशन सेन्टर बी ब्लॉक पनकी का 10 वा वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री सत्यदेव पचौरी जी सांसद, श्री महेन्द्र मोहन गुप्त जी आगर, श्री राजीव गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री श्री कमल किशोर अग्रवाल जी. श्री रामतीला सोसाइटी परेड द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

शिक्षाविद एवं विद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री भास्कर मैन्टी में अपने अभिभाषण में छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षण पद्धति पर जोर दिया। मुख्य अतिथि श्री सत्यदेव पचौरी जी ने कहा कि सुनहरे भारत के भविष्य छात्रों को राम के आदर्श पर चल कर ज्ञान संस्कार प्रतिभा के बल पर भारत को पुनः विश्वगुरू के पद पर स्थापित करने तथा पश्चिमी सभ्यता से दूर रहना, नवीन शिक्षा नीति के आयामों के बारे में बताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार पाण्डेय जी द्वारा विद्यालय की प्रगति एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतश्री राजीव गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा सभी आगुन्तकों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

सर्वप्रथम गणेश वन्दना नृत्य के माध्यम से छात्रों ने उनके विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया।वैले रशियन नृत्य एवं फ्लावरी है जापानी लोक नृत्य छात्रों ने उभरते हुए जीवन के रंगों का वर्णन एवं पुष्प की भाँति मुस्कराने का संदेश दिया।

समूह गान के माध्यम से छात्रों ने माता-पिता और गुरु की महानता एवं बड़ों के आर्शीवाद से हुआ भाग्य जगाने का संदेश दिया।

डास ऑफ वॉरियर्स' नृत्य के माध्यम से छात्रों में योद्धाओं द्वारा अपनी शक्ति प्रदर्शन एवं जीवन में कठिन से कठिन दौर में भी कभी हार न मानने का संदेश दिया।

शक्ति नृत्य-नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने नारी के विभिन्न रूपों एवं शक्ति का प्रदर्शन कर अतीत से लेकर वर्तमान तक नारियों द्वारा उपलब्धियों का प्रदर्शन किया।विश्व रूप नृत्य नाटिका में बालिकाओं ने विष्णु जी के दशावतार स्वरूपों का प्रदर्शन कर खूब तालियाँ बजाना कर्नाटक के लोक संगीत में लयबद्ध भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया।

हार्वेस्ट डांस मुख्य रूप से केरल का लोकनृत्य जो कि फसलों के कटने पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

'अर्केस्ट्रा विद्यालय के छात्रों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति कर सभी को अपने स्थान पर खड़े होने पर मजबूर कर दिया।सामन्य वैभव (पिरामिड) योग एवं ध्यान के निरन्तर अभ्यास से मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा का संचार कर स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन रखते हुए ईश्वर का स्मरण कर श्रीराम जानकी जी की सुन्दर झाँकी प्रस्तुत की।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ। कार्यक्रम में रामलीला सोसाइटी के पदाधिकारीगण, सदस्य अभिभावक बन्धु अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।

दीपावली बाजार का 18वां उत्सव शुरू, मेले में 125 स्टॉल लगाए गए

कानपुर- मोती झील लॉन में दीपावली बाजार का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 18 वर्ष से निरंतर मोती झील लॉन में दीपावली बाजार लग रहा है। यह अपने आप में अनोखा मेले का रूप धारण किए हुए हैं।

इस अवसर पर मेला संयोजक आमिर सिद्दीकी ने बताया हमारे मेले में 125 स्टॉल लगे हुए हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है क्योंकि लोगों की डिमांड त्योहार पर खरीदारी ज्यादा की बनी रहती है। इसलिए लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस बार अधिक स्टॉल लगवाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार दीपावली के अवसर पर 5 दिन का चलने वाला मेले में लोग खूब खरीदारी करेंगे।

कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला हुई सम्पन्न

कानपुर।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी, जोन तृतीय, कानपुर द्वारा कृषि जलावायु क्षेत्र के 24 कृषि विज्ञान केन्द्रो के लिये आयोजित की जा रही दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला के दूसरे एवं अंतिम दिन 11 कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा अपने कृषि विज्ञान केन्द्र की 2024 की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

डा. ओ.पी. सिंह, पूर्व निदेशक प्रसार सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं. प्रौ. विवि., मेरठ, डा. पी.के. सिंह, निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं. प्रौ. विवि., मेरठ,भाकृअनुप-अटारी कानपुर से डा. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं डा. सीमा यादव, वैज्ञानिक तथा उत्तर प्रदेश के भाबर और तराई, पश्चिमी मैदानी और मध्य पश्चिमी मैदानी कृषि जलावायु क्षेत्र के 24 कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने भी कार्यशाला में उपस्थित रह कर अपनी सक्रीय भागीदारी को सुनिश्चित किया।

डा. पी.के. सिंह, निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं. प्रौ. विवि., मेरठ ने कहा कि किसानों फसल में बीमारी व कीट आदि क्षेत्रीय समस्याओं को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्रों को परिस्थिती वाले जिलों के अनुसार अलग-अलग समूह में बांट कर प्रक्षेत्र परीक्षण का डिजाइन तैयार किये जायें जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस अवसर पर डा. शान्तनु कुमार दुबे, निदेशक, भाकृअनुप, अटारी, कानपुर ने समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों के कार्यक्षेत्र की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव भी दिये। उन्होंने प्रक्षेत्र परीक्षण (आन फार्म ट्रायल) की परिकल्पना, उद्देश्य और विधियों की विस्तार से जानकारी समस्त उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्षों एवं वैज्ञानिकों को दी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सभी केवीके को आनफार्म ट्रायल विकसित करने और कार्यान्वित करने की विशेष आवश्यकता है।

डा. दुबे ने कहा कि कार्यशाला में किसानों की समस्याओं के अनुरूप कार्ययोजना बना कर प्रक्षेत्र पदर्शन निर्धारित किये जायें। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा आडिट यूटिलाइजेशन सार्टिफिकेट, एग्रीड्रोन, प्रत्येक परियोजना के खाते एवं वित्तीय स्थिति, फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना, निकरा परियोजना एवं प्राकृतिक खेती आदि पर विस्तार कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्षों/वैज्ञानिकों एवं अटारी कानपुर के वैज्ञानिकों तथा अतिथि विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यशाला के अन्त में डा. सीमा यादव, वैज्ञानिक, अटारी कानपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर डॉ. राम नरेश, डॉ. राजीव सिंह और मोहिल कुमार एवं अन्य लोग मोजूद रहे।

उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर हुआ संपन्न

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उद्यान विभाग कानपुर देहात के सहयोग से 25_25 कृषकों के समूह में दिनांक 2 व 3 नवंबर 2023 को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर बलदेव प्रसाद द्वारा उद्यान विभाग में संचालित ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर तथा साग भाजी की खेती तथा फूलों से संबंधित गेंदा की खेती व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह द्वारा लो टनल विधि से सब्जियों की पौध तैयार करने की विधि तथा खेती की लागत कम व उत्पादन अधिक से संबंधित फसलों पर विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा मसाला फसलों में रोग नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि से मसालों की खेती अधिक लाभप्रद होती है। डॉ खलील खान द्वारा फल वर्षों में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन फूलों की खेती तथा उसके विपणन के बारे में जानकारी दी गई जबकि डॉक्टर निमिषा अवस्थी द्वारा फल एवं सब्जियों के परिरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी गई।इस दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में योजना प्रभारी श्री घनश्याम, रमेश चंद्र कटियार एवं सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

सरदार पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा थे: हाजी फजल महमूद

कानपुर। मंगलवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर सपा कार्यालय नवीन मार्केट में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित स्वतंत्रता आंदोलन और आज का युवा वर्ग सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी संपन्न हुई विचार गोष्ठी का संचालन महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के महासचिव बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू मुमताज अहमद मंसूरी आदि ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर सर्वप्रथम माल्या अर्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा थे आज पटेल की नीतियों की वर्तमान सरकार उपेक्षा कर रही है जबकि युवा पीढ़ी पटेल के रास्ते पर चलकर शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाकर विश्व में युवा भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है वह एक मजबूत अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के धनी थे सरदार पटेल ने 14 राज्यों 6 केंद्र शासित प्रदेशों को भारत से जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया इस काम से खुश होकर गांधी जी ने पटेल को लौह पुरुष का खिताब दिया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत की सभी 562 रियासतों को भारत एकीकृत करने उनकी प्रतिबद्धता और क्षमता के कारण गांधी जी और भारतीय लोगों द्वारा लौह पुरुष की उपाधि दी वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री बने और उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सरदार पटेल ने किसानों को हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन आज किसानों की खेती में उपयोग होने वाली वस्तुएं महंगी होकर आसमान छू रही है श्री यादव ने आगे बताया कि युवा पीढ़ी को रोजगार देने की आवश्यकता बढ़ रही है लेकिन सरकार रोजगार देने में असफल साबित हो गई है क्योंकि सरकार ने बढ़ती महंगाई और देश से रोजगार लगभग समाप्त कर दिया है आज पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार के लिए सड़कों की खाक छान रहा है।

विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के महानगर महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ,सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर नंदलाल जायसवाल नीतेंद्र यादव अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज अहमद मंसूरी संदीप शुक्ला लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

*शराब बन्दी की माँग को लेकर अधिवताओं से जनसंपर्क*

कानपुर।राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जागृति होटल से कचेहरी परिसर में अधिवक्ता बन्धुओं के बीच में शराब बन्दी की मांग को लेकर‌ जनसंपर्क अभियान किया। संविधान के आर्टिकल 47 के अंतर्गत मादक पदार्थों /नशीली वस्तुओं के उत्पादन एवं विक्री पर प्रतिबंध हैं। उनके बाद भी राज्य सरकारें अपने लाभ के लिए नशीली वस्तुओं पर प्रतिबंध नहीं लगाती है। शराब के कारण करोड़ो घर बर्बाद हो चुके हैं। नशा अपराध की जननी हैं।

शराब के कारण हजारो लोग अपनी पत्नी व बच्चों को प्रताड़ित करते हैं। अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पाते हैं। 30 जन 2024 को समय 11 बजे जंतर मंतर कनाट प्लेस नई दिल्ली एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्य आयोजित है जिसमें कानपुर से लगभग 100 लोगों के भाग लेने की संभावना है। शराब बन्दी जन जागरण अभियान में प्रमुख रूप से कानपुर बार एसो. अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी , लायर्स के पूर्व महामंत्री  जितेन्द्र सिंह तोमर,रा० संयोजक सुलताना, प्रदेश प्रभारी - शाकिर अली उस्मानी, पूर्व पार्षद लक्ष्मी कनोजिया, के.डी.गौतम, राजेश पाल एड०, सुशील कुमार मौर्य एड०. सुभाष त्रिपाठी, सोने लाल गौतम, सुनील वर्मा एड०, आदि लोग प्रमुख थे।
*सीएसए में मनाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल की 148वी जयंती*

                                   
कानपुर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ पी के उपाध्याय व वैज्ञानिकों ने अपने देश के एकीकरण में उनके योगदान के लिए नमन किया।

इस अवसर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्या ने विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को कोटि-कोटि नमन।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर उन्होंने मजबूत भारत की नींव रखी।उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता है। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर पी के उपाध्याय ने भारत के प्रथम गृह मंत्री व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पण कर नमन किया।उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प पुनः दोहराने की जरूरत है कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को सदैव समर्पित करेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर राजीव द्वारा किया गया। इस अवसर पर   निदेशक शोध डॉ पी के सिंह, अधिष्ठाता गृह विज्ञान डा मुक्ता गर्ग,डॉ मुनीश गंगवार, सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।