केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, 9 नवंंबर को डभरा में करेंगे रोड शो

सक्ती-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान हो गया है। जिसके बाद दूसरे चरण की तैयारियों के लिए पार्टियों के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा शुरू हो गया है। इस कड़ी में कल 9 नवंंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह 9 नवंबर को चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंच रहे है। उनकी आमसभा की तैयारी जोरों पर है तो वही भाजपाईयों में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है माना जा रहा है कि उनका दौरा कार्यक्रम भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।

भाजपा नेता नेता कवि वर्मा ने इस संबंध में बताया कि डभरा के दशहरा मैदान में आमसभा की तैयारी जोरों पर चल रही है। इधर स्थल निरीक्षण करने एडिशनल एसपी गायत्री सिंह दशहरा मैदान पहुंची और पार्किंग सहित आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा ने आमसभा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। कवि वर्मा का दावा है कि गृह मंत्री अमित शाह की यह सभा ऐतिहासिक होगी। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वह डभरा के दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है।

सुबह पड़ी ED रेड पर भूपेश बघेल का ट्वीट

दुर्ग-   भिलाई में सुबह पड़ी ED रेड पर भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ED को भेज दिया है.

पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से.

बता दें कि भिलाई के पदुमनगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर ईडी,दल्ली राजहरा स्थित देव माइनिंग के संचालक सौरभ जैन के ठिकानों पर आईटी भिलाई लिंक रोड कैंप 2 में फायर वर्क्स कारोबारी हुकुम चंद के ठिकानों पर आईटी की दबिश दी है ।फिलहाल किसी तरह के सीजर या गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं। केवल धिंगानी परिवार के विवेक धिंगानी को लेकर उनके गोदाम व अन्य ठिकानों पर ले जाने की सूचना है। ईडी अफसर सुबह 8 बजे 4 गाड़ियों में पहुँचे थे। कारोबारी सुरेश के बेटे विवेक घिंघानी को लेकर टीम वसुंधरा नगर स्थित गोदाम, भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान में सर्च कर रही है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर लगाया छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप, कहा- यहां भी चलेगा बाबा का बुलडोजर

रायपुर-  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। भाजपा सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के वादों को दोहराते हुए कहा कि तीन दिसंबर को सरकार बनते ही 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही हम प्रत्येक विवाहित महिला को हर वर्ष 12,000 रुपये देंगे।

महादेव सट्टा एप के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने महादेव भगवान को भी नहीं छोड़ा। सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पीएम मोदी का तूफानी दौरा, छग के 2 जिलों में करेंगे आमसभा को संबोधित.

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरें पर रहेंगे। प्रदेश के महासमुंद और मुंगेली जिला में आम सभा को संबोधित करेंगे। राजधानी रायपुर की चार विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। बीजेपी का छत्तीसगढ़ में फुल फोकस है।

चुनावी सभा में जेसीसीजे अध्यक्ष ने भरी हुंकार, बोले- प्रदेश में दारू की दुकान बंद कर दूध की दुकान खोली जाएगी

सक्ती-      जैजेपुर में जनता कांग्रेस अमित जोगी ने चुनावी सभा में हुंकार भरी। जोगी ने कहा कि इस बार दिल्ली के नेता वाली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बेटा वाली सरकार चाहिए। उन्होंने अपने घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को नियमितकरण सरकार बनने पर 10 मिनट के अंदर किया जायेगा, प्रदेश में दारू की दुकान बंद करके दूध की दुकान खोली जाएगी।

जिस तरह से गुजरात में सरदार पटेल की 580 फीट ऊंची प्रतिमा बनी है ठीक उसी प्रकार हम छत्तीसगढ़ में चार जगहों पर छह-छह सौ फुट की ऊंची प्रतिमा बनाएंगे। जिसमें पहली प्रतिमा गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास की, दूसरी दामाखेड़ा में संत कबीर दास की, तीसरी सोनाखान में वीर नारायण की तथा चौथी प्रतिमा राजिम में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा बनाई जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार मेरे पिताजी को छत्तीसगढ़ की जनता ने दिया है आज वैसा ही प्यार उनके बेटे अमित जोगी को व छत्तीसगढ़ वाले दे रहे हैं।

विदित हो कि जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 नवंबर मंगलवार को जैजैपुर विधानसभा पहुंचकर अपने प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने जैजैपुर के दशहरा मैदान में सभा किया। इससे पहले वे हेलीकाप्टर से कालेज ग्राउण्ड जैजैपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार से बातचीत में अमित जोगी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो उप मुख्यमंत्री बस्तर से होगा। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं। 1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। साल 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कमान अमित जोगी ने संभाला है।

मुंगेली में सीएम भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस यही है भाजपा का चरित्र

मुंगेली-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आज मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के अमोरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी : सीएम भूपेश

वहीं किसानो की कर्ज माफी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी पर होगा. यह बात किसानों को भी पता है. 2018 चुनाव से बेहतर प्रतिसाद इस चुनाव में मिल रहा है. साथ ही इस बार जीत की सीट पर मुंगेली और लोरमी विधानसभा दोनों जुड़ेगा. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का न सिर्फ बखान किया, बल्कि सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को एक-एक योजना का लाभ मिला है. इसलिए यहां की जनता कांग्रेस सरकार से खुश है और इस बार भी हमे आशीर्वाद देगी.

चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये बीजेपी का काम है : CM

सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखे है, मैं उनसे पूछता हूं “सीएम सर” और नान घोटाले जैसे मामले की जांच वो करें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये बीजेपी का काम है. हम जो कहते हैं वो करते हैं.

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला : प्रियंका गांधी

धमतरी- छत्तीसगढ़ में विधानससभा चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव जारी है, इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी जिले के कुरूद पहुंची. जहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मंच पर मुजूद जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला है। ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आ रही है।

कुरुद में प्रियंका ने संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों को दोहराया. प्रियंका ने कहा कि मैं जब भी छत्तीसगढ़ आती हूं मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है.

प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान की खेती के लिए आपको मिल रहा है उतना देश में कही नहीं मिल रहा, उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपने सुना होगा पीएम मोदी जब यहां आते है वो कहते है वही इसके लिए पैसे भेज रहे है धान की खरीद के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार 1200 रूपये में धान ख़रीदा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसान से पूछो तो वो बताएगा की 1200 से 1400 में मिल रहा है.

कुरुद में प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, वनोपज की खरीदी, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का रुख जनता के सामने स्पष्ट किया. प्रियंका ने लोगो से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.

बता दें कि धमतरी की तीनों विधानसभा सीटों में धमतरी से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से तारणी नीलम चन्द्राकर और सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम चुनाव लड़ेंगी कुरुद में जनसभा के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहले चरण के 10 विधानसभा सीटों में मतदान समाप्त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है. जिनमें से अब 10 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. इन सीटों में वोटिंग का समय 7 बजे से 3 बजे तक तय किया गया था. हालांकि जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं वो वोटिंग कर सकते हैं. बाकी 10 विधानसभा सीटों में अभी भी मतदान जारी है.

इन विधानसभा सीटों में समाप्त हुआ मतदान

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई. जो दोपहर 3 बजे तक चला. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.

इन विधानसभा सीटों में मतदान जारी

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं.