छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान, 2018 की बराबरी पर पहुंचा आंकड़ा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर निवार्चन आयोग ने आंकड़ें जारी कर दिया है। पहले चरण की बीस सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब मतदान का प्रतिशत 2018 की बराबरी पर आ गया है। साल 2018 में भी इन सीटों पर 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पीएम मोदी का तूफानी दौरा, छग के 2 जिलों में करेंगे आमसभा को संबोधित.

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरें पर रहेंगे। प्रदेश के महासमुंद और मुंगेली जिला में आम सभा को संबोधित करेंगे। राजधानी रायपुर की चार विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। बीजेपी का छत्तीसगढ़ में फुल फोकस है।

चुनावी सभा में जेसीसीजे अध्यक्ष ने भरी हुंकार, बोले- प्रदेश में दारू की दुकान बंद कर दूध की दुकान खोली जाएगी

सक्ती-      जैजेपुर में जनता कांग्रेस अमित जोगी ने चुनावी सभा में हुंकार भरी। जोगी ने कहा कि इस बार दिल्ली के नेता वाली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बेटा वाली सरकार चाहिए। उन्होंने अपने घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को नियमितकरण सरकार बनने पर 10 मिनट के अंदर किया जायेगा, प्रदेश में दारू की दुकान बंद करके दूध की दुकान खोली जाएगी।

जिस तरह से गुजरात में सरदार पटेल की 580 फीट ऊंची प्रतिमा बनी है ठीक उसी प्रकार हम छत्तीसगढ़ में चार जगहों पर छह-छह सौ फुट की ऊंची प्रतिमा बनाएंगे। जिसमें पहली प्रतिमा गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास की, दूसरी दामाखेड़ा में संत कबीर दास की, तीसरी सोनाखान में वीर नारायण की तथा चौथी प्रतिमा राजिम में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा बनाई जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार मेरे पिताजी को छत्तीसगढ़ की जनता ने दिया है आज वैसा ही प्यार उनके बेटे अमित जोगी को व छत्तीसगढ़ वाले दे रहे हैं।

विदित हो कि जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 नवंबर मंगलवार को जैजैपुर विधानसभा पहुंचकर अपने प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने जैजैपुर के दशहरा मैदान में सभा किया। इससे पहले वे हेलीकाप्टर से कालेज ग्राउण्ड जैजैपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार से बातचीत में अमित जोगी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो उप मुख्यमंत्री बस्तर से होगा। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं। 1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। साल 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कमान अमित जोगी ने संभाला है।

मुंगेली में सीएम भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस यही है भाजपा का चरित्र

मुंगेली-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच आज मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के अमोरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी : सीएम भूपेश

वहीं किसानो की कर्ज माफी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर कर्जा माफी पर होगा. यह बात किसानों को भी पता है. 2018 चुनाव से बेहतर प्रतिसाद इस चुनाव में मिल रहा है. साथ ही इस बार जीत की सीट पर मुंगेली और लोरमी विधानसभा दोनों जुड़ेगा. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का न सिर्फ बखान किया, बल्कि सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को एक-एक योजना का लाभ मिला है. इसलिए यहां की जनता कांग्रेस सरकार से खुश है और इस बार भी हमे आशीर्वाद देगी.

चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये बीजेपी का काम है : CM

सीएम बघेल ने डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाल रखे है, मैं उनसे पूछता हूं “सीएम सर” और नान घोटाले जैसे मामले की जांच वो करें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय में बोनस, जितिस तंहा कोनस, ये बीजेपी का काम है. हम जो कहते हैं वो करते हैं.

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला : प्रियंका गांधी

धमतरी- छत्तीसगढ़ में विधानससभा चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव जारी है, इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी जिले के कुरूद पहुंची. जहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मंच पर मुजूद जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला है। ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आ रही है।

कुरुद में प्रियंका ने संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों को दोहराया. प्रियंका ने कहा कि मैं जब भी छत्तीसगढ़ आती हूं मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है.

प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान की खेती के लिए आपको मिल रहा है उतना देश में कही नहीं मिल रहा, उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपने सुना होगा पीएम मोदी जब यहां आते है वो कहते है वही इसके लिए पैसे भेज रहे है धान की खरीद के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार 1200 रूपये में धान ख़रीदा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसान से पूछो तो वो बताएगा की 1200 से 1400 में मिल रहा है.

कुरुद में प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, वनोपज की खरीदी, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का रुख जनता के सामने स्पष्ट किया. प्रियंका ने लोगो से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.

बता दें कि धमतरी की तीनों विधानसभा सीटों में धमतरी से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से तारणी नीलम चन्द्राकर और सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम चुनाव लड़ेंगी कुरुद में जनसभा के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहले चरण के 10 विधानसभा सीटों में मतदान समाप्त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है. जिनमें से अब 10 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. इन सीटों में वोटिंग का समय 7 बजे से 3 बजे तक तय किया गया था. हालांकि जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं वो वोटिंग कर सकते हैं. बाकी 10 विधानसभा सीटों में अभी भी मतदान जारी है.

इन विधानसभा सीटों में समाप्त हुआ मतदान

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई. जो दोपहर 3 बजे तक चला. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.

इन विधानसभा सीटों में मतदान जारी

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं.

वोटर को मतदान अधिकारी कह रहे थे सेकंड में दबाओ, सेकंड में… मचा बवाल, अब पीठासीन अधिकारी से की शिकायत

दंतेवाड़ा-   पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता ने लिखित में शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। मतदाता का कहना है कि अधिकारी मतदताओं को अंदर जाने के बाद मतदान कक्ष में कह रहे थे कि, सेकंड में दबाओ, सेकंड में। इसके बाद वहाँ बवाल मच गया। और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

बता दें कि, भांसी बाजार पारा बूथ क्रमांक 113 में पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में वोट कराने मतदाताओं पर दबाव बना रहा था। मतदाता चमरू राम भोगामी ने तत्काल इसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

कांग्रेस भारी बहुमत से कर रही है सत्ता में वापसी : प्रियंका गांधी

रायपुर-  प्रियंका गांधी बोलीं प्रधानमंत्री मोदी के पास 16 हजार करोड़ के दो जहाज सिर्फ घूमने के लिए है। संसद भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ खर्ज कर दिए जाते हैं, मोदी जी के पास उद्योगपतियों के लिए पैसे हैं लेक​न गरीबों के लिए कोई सोच नहीं।​

प्रियंका ने कहा- गन्ना किसान अपने परिवार के साथ मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों तक सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। लेकिन मोदीजी का दिल नहीं पसीजा, उन्हें 15 हजार करोड़ का मुआवाजा नहीं दिया गया। प्रियंका ने ये बातें बालोद के जुंगेरा में सभा के दौरान कही।

कांग्रेस की सरकार आते ही हमने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है। आगे धान का समर्थन मूल्य 3200 करेंगे, 10 लाख तक का मुफ्त मिलेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी मि​लेगी।

वनोपजों के लिए अतिरिक्त 10 रुपए​ मिलेंगे। 700 इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे। युवाओं को उद्योग के लिए 50 ​प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। वोट उसी पार्टी के लिए जाना चाहिए जहां आपको भविष्य नजर आता है।

गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। लेकिन इन सबकी मोदी जी को कोई चिंता नहीं है। देश की संपत्ति कौडि़यों के दाम पर बेची जा रही है। ज्यादातर सं​पत्ति अडानी को दी गई है।

पहले छत्तीसगढ़ का नाम सुनते ही हिंसा, गरीबी और नक्सलियों का ही ख्याल आता था। लेकिन कांग्रेस की सरकार में आज प्रदेश में लगातार​ विकास हो रहा है। कांग्रेस ने जो बनाया था उसे भाजपा ने बर्बाद कर अपने दोस्तों को दे दिया। अ​ग्निवीर योजना लाई गई, चार साल काम करने के बाद युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है।

भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रही है। भाजपा कार्यकाल में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि भूपेश जी किसान के बेटे हैं, वो यहां की संस्कृति की रग-रग से वाकिफ हैं। उन्होंने मेरे भाई राहुल को भी किसानी करना सिखाया था। हाल में राहुल ने दौरा किया था, तब भूपेश बघेल के साथ उन्होंने 2 घंटे खेत में काम किया था।

मोदीजी जातीय जनगणना की बात नहीं करते है। पीएम कहते हैं मैं ओबीसी से हूं, लेकिन जातीय जनगणना की बात करते हैं तो भाजपा के सारे नेता बौखला जाते हैं। सिर्फ ये अपनी मान-सम्मान की बात करने के लिए वाहवाही लूटते हैं।

देश में जहां भाजपा की सरकार है वहां से जो पलायन करके गए हैं, इनमें से कोई वापस नहीं लौटना चाहता। कांग्रेस को पांच साल और दोगे तो राज्य और सशक्त बनेगा। विकास होगा, तरक्की होगी जो आपकी संपत्ति है आपके जेब में डाली जाएगी। आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश से तुलना कर सकते हैं। वहां​ किसान खुश हैं वहां गौठान बने हैं, वहां महिलाओं को रोजगार मिल रहे है।

कांग्रेस को वोट दीजिए और पांच साल के लिए निश्चिंत रहेंगे कि आपका वोट आपका भविष्य सुधारने के लिए जाएगा। लेकिन आप गलती करोगे तो फिर पांच साल भुगतोगे। इसलिए कांग्रेस को ही वोट करिए।

मतदान को लेकर बोले सीएम बघेल- कांग्रेस को मिलेगी 18 या 19 सीट, बीजेपी को धोखे से मिल सकती है 1 सीट

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।

छत्‍तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।"