meenji433

Nov 07 2023, 22:43

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल
सीसवाली -बारां  राजस्थान सीसवाली थाना क्षेत्र के मूॅण्डली भैरूजी गांव के पास बाबा जुझार सिंह महाराज चौराहै पर ट्रक व मोटरसाइकिल मे जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार कुलदीप रेगर मांगरोल व पवन रेगर छीनोद रायथल से मांगरौल जा रहे थे तभी ट्रक की टक्कर से दोनों घायल हो गए । दोनों घायलों को 108, एंबुलेंस से मांगरौल उपजिला अस्पताल भेजा गया।

meenji433

Nov 07 2023, 21:59

सीसवाली राजकीय महाविद्यालय मे निकाली मतदाता जागरूकता रैली
राजस्थान के बारां जिले के राजकीय महाविद्यालय सिसवाली में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रैली का आयोजन किया गया जिसमें कार्यवाहक प्राचार्य बाल किशन ने कार्यक्रम के दौरान मतदान की महत्ता एव आधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए तथा देश की लोकतांत्रिक परंपराओ व मर्यादा को बनाए रखने एव स्वतंत्र एव निष्पक्ष निर्वाचन में भागीदारी की शपथ दिलाई । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक रवि नागर , दत्तादेय गौतम,योगेश गौड़ , सुनीता शर्मा , गुंजन विजयवर्गीय और विधार्थी उपस्थित रहे !

meenji433

Nov 04 2023, 20:32

सीसवाली में भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली कस्बे में भाजपा चुनाव कार्यालय का अंता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने उद्घाटन किया ।कस्बे की सब्जी मंडी के पास स्थित पुराने राजेन्द्र आयल मिल में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सेंकडों क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया ।भाजपा प्रत्याशी मीणा ने सीसवाली कस्बे के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टनाटन गणेश मार्केट से बस स्टेंड ,कोटा रोड ,कृषि उपजमंडी रोड तक जन सम्पर्क कर कस्बेवासियों से कस्बे की समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं माफिया राज को उखाड़ फेंकने की भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकी ।।पूर्व भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को अंता विधान सभा से टिकिट मिलने पर भाजपा के स्थानीय भाजपा कार्यर्ताओं में जोश नजर आया । मीणा ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कस्बे में जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को अधिकतम वोटों से विजय बनाने की अपील की । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र शेखर बोहरा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी ,भाजपा जिला महामंत्री दिनेश दाधीच रायथल ,जिला उपाध्यक्ष कौशल शर्मा ,बाबूलाल मीणा ,कनाडा ,ओमप्रकाश मीणा पापडली ,अशोक मीणा कुशया , हरिश्चन्द मीणा तिसाया ,, मनोज मालव रायथल ,त्रिलोक चौधरी उदपुरिया सहित कस्बे के सेंकडों भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे ।सीसवाली कस्बे के सैंकड़ों दुकानदारों ने भाजपा प्रत्याशी का कस्बे में फूल मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया । भाजपा कार्यकर्ताओ ने बस स्टैंड प्रताप चोक पर जोरदार आतिशबाजी कर कस्बे में भाजपा चुनाव प्रचार का आगाज किया ।

meenji433

Nov 03 2023, 22:00

अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने सीसवाली में कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने सीसवाली कस्बे में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।  पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कस्बे में जन संपर्क कर कांग्रेस पार्टी को अधिकतम वोटों से विजय बनाने की अपील की । इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा , पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा,पूर्व सरपंच नरेश जैन ,तिसाया पूर्व सरपंच धनराज मीणा ,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा, वार्ड पार्षद नजुरुद्दी अंसारी ,चेयरमैन एम इदरीश खान ,उदपुरिया सरपंच विक्रम चौधरी ,पूर्व उप सरपंच राजेंद्र कलवार ,कांग्रेस महिला नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी भाया का कस्बे में फूल मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया वहीं कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार आतिशबाजी कर कस्बे को चुनावी रंग में रंगने का आगाज किया ।

meenji433

Nov 01 2023, 10:59

राजस्थान के बारां जिले की अंता पुलिस व SSTटीम ने की बड़ी कार्यवाही 13 लाख की क़ीमत का सोना व चांदी की जप्त
राजस्थान के बारां जिले की  अंता पुलिस व SST टीम ने कार्यवाही करते हुये कोटा से बारां जा रही कार से 169 ग्राम सोना व 6.8 किलो चांदी जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. कार सवार युवक द्वारा पूछताछ में सन्तोषप्रद जवाब नही देने पर ईआरओ दीपक महावर ने सोने चांदी को जप्त कर लिया है।इससे पूर्व भी अंता पुलिस व SST टीम कई कार्यवाही कर चुका है . ईआरओ दीपक महावर ने बताया कि चुनावों के मध्यनजर SST टीम का गठन कर अंता विधानसभा ने कार्यवाही की जा रही है।

meenji433

Nov 01 2023, 10:26

करवा चौथ पर्व आज बाजार हुए गुलजार
हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए करवाचौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती रखती हैं. कुंवारी लड़की भी मनपसंद वर पाने के लिए इस व्रत को रखती हैं. रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. इस बार ये पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा।

meenji433

Oct 31 2023, 20:27

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनाई पुण्यतिथि
राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल कस्बे में आज 31अक्टूबर कांग्रेस कार्यालय  पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इंद्रा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमे सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ इजहार खान ब्लॉक अध्यक्ष रामसोरोप बैरवा मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल जसराज नागर वरिष्ठ नेता सत्य नारायण चौधरी सोहनलाल चोरसिया हेमराज शर्मा अख्तर हुसैन बख्तावर रफीक भाई बाड़ी वाले असगर अली पर्व चेरमन साहब डा अशफाक शहजाद अंसारी शादाब अरहान जाकिर पठान छोटू लाल सुमन गोवर्धन लाल बैरवा सूरजमल बैरवा कालू लाल बैरवा आदि उपस्थित रहे

meenji433

Oct 31 2023, 07:56

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम हुआ आयोजित
राजस्थान की बारां जिले की पंचायत समिति मांगरौल के विकास अधिकारी राधेश्याम भील ने बताया की किशनपुरा ब़मोरीकला हिंगोनिया रायथल आदि पंचायतों मे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया।साथ ही ग्रामवासियों से चर्चा की गई। मतदाताओं से वोट करने की शपथ दिलाई गई।

meenji433

Oct 30 2023, 13:15

इंटेक बारां चैप्टर के तत्वावधान मे विशेष सेमिनार का हुआ आयोजन
राजस्थान के बारां जिले के माँगरोल कस्बे में श्री गोरा जी धाम पर इंटेक बारां चैप्टर के तत्वावधान में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार  चित्तौड़ा सर्किल ऑर्गेनाइजर स्काउट ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सिंह राजावत उपस्थित थे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक और पुरातत्व विरासत के संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक करना वह उनका प्रचार करना था। इस संबंध में गौरा जी धाम के पुरातात्विक महत्व के विषय में चर्चा की गई तथा समस्त लोगों को पुरातात्विक विरासतों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही संगठित होकर के इन सभी धरोहरों को सहेजने और संवारने का प्रयास करने के लिए संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामदास शर्मा तहसील कन्वीनर मांगरोल के द्वारा किया गया जिसमें इंटेक सदस्य श्री भारत चौरसिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम को इंटेक के बारां चैप्टर के जिला कन्वीनर जितेंद्र कुमार शर्मा मम्मी द्वारा भी उद्बोधित किया गया जिन्होंने विभिन्न प्रकार के इंटर की गतिविधियों के संबंध में सभी लोगों से चर्चा की। इस अवसर पर श्री गोरा जी धाम समिति के शैलेश गालव, दिनेश खींची मनीष सुनारिया महेंद्र सुनारिया कुलदीप जाजू सुशील सुमन पीयूष चौरसिया यश गालव विनीत गालव रामनरेश पारेता चंदन सोनी सुरेंद्र मीणा देवेंद्र प्रजापति अजय राज सिंह छीतरलाल बाबा कमलेश पारेता पुरुषोत्तम सोनी ,पुलकित चौरसिया समेत काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

meenji433

Oct 28 2023, 08:19

शौचालयो की साफ सफाई नहीं होने से आमजन परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल कस्बे में बने शौचालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कस्बे के सोरती बावड़ी और सुर्जया तालाब के शौचालय की हालत बद से बदतर हो रहीं है। नगर पालिका के अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं है। कस्बे के शौचालयों की सफाई न होने के चलते आमजन परेशान है। सोरती बावड़ी और सुर्जया तालाब के सुलभ शौचालय में सफाई न होने पर दुकानदारों व मुहल्ले वासियों ने रोष जताया। मुहल्ले वासियों ने बताया कि स्थानीय पार्षद को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा केवल खानापूर्ति करके इति श्री कर लिया जाता है।कस्बे के अधिकांश शौचालयों में सफाई नहीं होती है और न ही शौचालय में दरवाजे सही से काम कर रहे हैं। शौचालय के पास ही कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। सोरती बावड़ी और सुर्जया तालाब सहित अन्य कई शौचालय ऐसे हैं, जहां पर लाइट नहीं हैं। यही कारण है कि शाम 7 बजे के बाद अंधेरे में ही