छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला : प्रियंका गांधी

धमतरी- छत्तीसगढ़ में विधानससभा चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव जारी है, इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी जिले के कुरूद पहुंची. जहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मंच पर मुजूद जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला है। ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आ रही है।

कुरुद में प्रियंका ने संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों को दोहराया. प्रियंका ने कहा कि मैं जब भी छत्तीसगढ़ आती हूं मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है.

प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान की खेती के लिए आपको मिल रहा है उतना देश में कही नहीं मिल रहा, उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपने सुना होगा पीएम मोदी जब यहां आते है वो कहते है वही इसके लिए पैसे भेज रहे है धान की खरीद के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार 1200 रूपये में धान ख़रीदा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसान से पूछो तो वो बताएगा की 1200 से 1400 में मिल रहा है.

कुरुद में प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, वनोपज की खरीदी, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का रुख जनता के सामने स्पष्ट किया. प्रियंका ने लोगो से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.

बता दें कि धमतरी की तीनों विधानसभा सीटों में धमतरी से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से तारणी नीलम चन्द्राकर और सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम चुनाव लड़ेंगी कुरुद में जनसभा के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहले चरण के 10 विधानसभा सीटों में मतदान समाप्त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है. जिनमें से अब 10 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. इन सीटों में वोटिंग का समय 7 बजे से 3 बजे तक तय किया गया था. हालांकि जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं वो वोटिंग कर सकते हैं. बाकी 10 विधानसभा सीटों में अभी भी मतदान जारी है.

इन विधानसभा सीटों में समाप्त हुआ मतदान

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई. जो दोपहर 3 बजे तक चला. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.

इन विधानसभा सीटों में मतदान जारी

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं.

वोटर को मतदान अधिकारी कह रहे थे सेकंड में दबाओ, सेकंड में… मचा बवाल, अब पीठासीन अधिकारी से की शिकायत

दंतेवाड़ा-   पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता ने लिखित में शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। मतदाता का कहना है कि अधिकारी मतदताओं को अंदर जाने के बाद मतदान कक्ष में कह रहे थे कि, सेकंड में दबाओ, सेकंड में। इसके बाद वहाँ बवाल मच गया। और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

बता दें कि, भांसी बाजार पारा बूथ क्रमांक 113 में पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में वोट कराने मतदाताओं पर दबाव बना रहा था। मतदाता चमरू राम भोगामी ने तत्काल इसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

कांग्रेस भारी बहुमत से कर रही है सत्ता में वापसी : प्रियंका गांधी

रायपुर-  प्रियंका गांधी बोलीं प्रधानमंत्री मोदी के पास 16 हजार करोड़ के दो जहाज सिर्फ घूमने के लिए है। संसद भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ खर्ज कर दिए जाते हैं, मोदी जी के पास उद्योगपतियों के लिए पैसे हैं लेक​न गरीबों के लिए कोई सोच नहीं।​

प्रियंका ने कहा- गन्ना किसान अपने परिवार के साथ मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों तक सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। लेकिन मोदीजी का दिल नहीं पसीजा, उन्हें 15 हजार करोड़ का मुआवाजा नहीं दिया गया। प्रियंका ने ये बातें बालोद के जुंगेरा में सभा के दौरान कही।

कांग्रेस की सरकार आते ही हमने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है। आगे धान का समर्थन मूल्य 3200 करेंगे, 10 लाख तक का मुफ्त मिलेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी मि​लेगी।

वनोपजों के लिए अतिरिक्त 10 रुपए​ मिलेंगे। 700 इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे। युवाओं को उद्योग के लिए 50 ​प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। वोट उसी पार्टी के लिए जाना चाहिए जहां आपको भविष्य नजर आता है।

गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। लेकिन इन सबकी मोदी जी को कोई चिंता नहीं है। देश की संपत्ति कौडि़यों के दाम पर बेची जा रही है। ज्यादातर सं​पत्ति अडानी को दी गई है।

पहले छत्तीसगढ़ का नाम सुनते ही हिंसा, गरीबी और नक्सलियों का ही ख्याल आता था। लेकिन कांग्रेस की सरकार में आज प्रदेश में लगातार​ विकास हो रहा है। कांग्रेस ने जो बनाया था उसे भाजपा ने बर्बाद कर अपने दोस्तों को दे दिया। अ​ग्निवीर योजना लाई गई, चार साल काम करने के बाद युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है।

भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रही है। भाजपा कार्यकाल में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि भूपेश जी किसान के बेटे हैं, वो यहां की संस्कृति की रग-रग से वाकिफ हैं। उन्होंने मेरे भाई राहुल को भी किसानी करना सिखाया था। हाल में राहुल ने दौरा किया था, तब भूपेश बघेल के साथ उन्होंने 2 घंटे खेत में काम किया था।

मोदीजी जातीय जनगणना की बात नहीं करते है। पीएम कहते हैं मैं ओबीसी से हूं, लेकिन जातीय जनगणना की बात करते हैं तो भाजपा के सारे नेता बौखला जाते हैं। सिर्फ ये अपनी मान-सम्मान की बात करने के लिए वाहवाही लूटते हैं।

देश में जहां भाजपा की सरकार है वहां से जो पलायन करके गए हैं, इनमें से कोई वापस नहीं लौटना चाहता। कांग्रेस को पांच साल और दोगे तो राज्य और सशक्त बनेगा। विकास होगा, तरक्की होगी जो आपकी संपत्ति है आपके जेब में डाली जाएगी। आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश से तुलना कर सकते हैं। वहां​ किसान खुश हैं वहां गौठान बने हैं, वहां महिलाओं को रोजगार मिल रहे है।

कांग्रेस को वोट दीजिए और पांच साल के लिए निश्चिंत रहेंगे कि आपका वोट आपका भविष्य सुधारने के लिए जाएगा। लेकिन आप गलती करोगे तो फिर पांच साल भुगतोगे। इसलिए कांग्रेस को ही वोट करिए।

मतदान को लेकर बोले सीएम बघेल- कांग्रेस को मिलेगी 18 या 19 सीट, बीजेपी को धोखे से मिल सकती है 1 सीट

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।

छत्‍तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।"

नक्सलियों के डर से चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीण, डर से उंगली पर नहीं लगवा रहे स्याही

बीजापुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का प्रथम चरण का मतदान सुबह से 20 सीटों पर चल रही है। वहीं बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खौफ के बीच मतदान हो रहा है। तो वहीं ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं।

दरअसल, अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं। कुछ दिनों से नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। इसी डर से आज चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते हुए ऊँगली में स्याही लगाने से मना कर रहे हैं।

जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब आतंकवादियों और नक्सलियों के बढ़ जाते हैं हौंसले : पीएम मोदी

सूरजपुर-    पीएम मोदी ने बिश्रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा सरगुजा ने दिलीप सिंह जूदेव जी जैसा समर्पित नेतृत्व दिया था। भाजपा का ऐसा ही नेतृत्व रहा है, जिसने हमेशा गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा है।

भाजपा ने ही अटल जी के नेतृत्व में आप सभी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। इसलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है – भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। आज हर तरफ एक ही गूंज है – भाजपा आवत है। आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।

भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है। लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।

जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है। पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दे चुकी है। 9 साल पहले तक जहां मात्र 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे। वहीं हमने उन्हें 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। इसीलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है – भाजपा आवत है।

कतार में लगकर कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने किया मतदान

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा और जिला सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लगकर वोटिंग की। इधर नक्सल आतंक से प्रभावित क्षेत्र अबुझमाड़ इलाके में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा। वोट डालने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

बता दें कि, 20 विधानसभा क्षेत्रों के मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता वोट कर रहे हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 223 प्रत्याशियों मैदान मेें हैं।

10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे वोटिंग होगी। बता दें कि, इस 20 सीटों में कुल 223 प्रत्याशी है। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी मैदान में है। बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग में कुल 40 लाख 78 हजार 681 वोटर है। इसके लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीट में प्रथम चरण का शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें

राजनांदगांव-     आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। पहले मतदान फिर दूसरा काम की तर्ज पर सुबह से ही मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे। सुबह 8:00 बज से ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

राजनांदगांव विधानसभा में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदाता मतदान के निर्धारित समय 8:00 बजे से पहले लाइन लगाकर अपने-अपने बूथों पर खड़े नजर आए। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के जरिए अपनी सहभागिता निभाने की खुशी मतदाताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। यहां युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए उत्सुक दिखाई दिए। अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद मतदाताओं ने कहा कि हम ऐसे व्यक्ति का चुनाव कर रहे हैं जो अपने क्षेत्र और प्रदेश के लिए बेहतर काम कर सके, वही, मतदान की व्यवस्था को लेकर दिव्यांग जनों ने भी संतुष्टि जाहिर की।

राजनांदगांव विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे गिरीश देवांगन भी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गिरीश देवांगन ने कहा कि मतदाताओं में गजब का उत्साह है, जो यहां परिवर्तन का संकेत दे रहा है। सुचारू और निर्बाध मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा काफी कड़े नियम पालन कराए जा रहे हैं। मतदाताओं के मोबाइल फोन मतदान केंद्रों से बाहरी रखा जा रहा है। वही जगह-जगह पर सेल्फी जोन बनाकर मतदाताओं को उत्साहित किया जा रहा है। मतदाता भी मतदान करने के बाद सेल्फी जोन में पहुंचकर अपनी सेल्फी ले रहे हैं।

नक्सलियों ने मतदान केंद्र पर किया कब्जा, सुरक्षाबलों और माओवादियों में फायरिंग जारी

नारायणपुर-    छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है

, वहीं अब नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मामला कोंटा का दुरमा मतदान केंद्र 195 का है, यहां मतदान केंद्र के बाहर कार्डन में तैनात जवानों के साथ हुई थी फायरिंग की गई थी, जिसके बाद लगातार दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है।

नक्सलियों ने मतदान केंद्र कब्ज़ा किया हुआ था। डीआरजी के जवानों ने फायरिंग कर नक्सलियो को भगा दिया। वहीं रायपुर से भी हेलीकप्टर से बल को रवाना किया जा रहा है। एसपी किरण चव्हाण ने कहा अभी स्थिति नियंत्रण में है।