बाइक की टक्कर से बुजुर्ग दिव्यांग घायल

इलियास खान/ फतेहपुर।

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बृद्ध विकलांग तीन पहिया साइकिल रिक्सा हाथ से चलाकर जा रहा था।

जब वह मवई और बेला गाँव के बीच पहुंचा गभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसके रिक्से को टक्कर मार दिया। जिससे बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कस्बे के छेवका मोहल्ला निवासी स्व. ननका का 72 वर्षीय पुत्र सीता राम थानां क्षेत्र के अमिल्या पाल गाँव अपनी पुत्री जानकी देवी के यहां अपनी विकलांग तीन पहिया साइकिल से गया था।

वहां से जब वापस आ रहा था तभी मवई और बेला गाँव के बीच उसकी तीन पहिया साइकिल को तेज रफ्तार बाइक चालक UP 72 AF 1394 ने टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से बृद्ध सीता राम गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

एसएमएस न लगने पर कृषि विभाग के अधिकारी ने हार्बेस्टर मशीन को किया सीज

फतेहपुर।बिंदकी फतेहपुर बिना sms लगाए हुई धान की फसल की कटाई कर रही हार्बेस्टर मशीन को कृषि विभाग के अधिकारी ने सज्ञान में लेते धान की मशीन को काटते समय सीज कर दिया।

सोमवार को मालवा थाना क्षेत्र के जगदीश पुर मजरे सोना खेड़ा गांव में बगैर एसएमएस चलाएं बगैर एक धान की मशीन धान काट रही थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को मिली तो कृषि विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने गाड़ी लेकर मौके पर पहुचे तो धान मशीन खेत मे धान काट रही थी तो एसडीएम ने चालक को बुलाकर धान काटने से रोक दिया और हार्बेस्टर मशीन को सीज कर दिया ।

वही कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया की हार्बेस्टर मशीन में एस एम एस नही लगा हुआ था और धान की कटाई कर रहा था जो कि पूरी तरह प्रतिबंधित है।इस लिये कार्यवाही की गई है और कहा कि अगर किसी ने बिना sms लगाए हुई धान की कटाई करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

आशा बहू के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र ग्राम तारापुर के मजरे बुढ़वा में कार्यरत आशा बहू उमा देवी पत्नी उमाकांत थाना जहानाबाद में तहरीर देकर बताया कि गांव में आधार कार्ड की फीडिंग हेतु सर्वे कर रही थीं। इस दौरान उपरोक्त गांव निवासी पवन उत्तम, संजय उत्तम,आलोक उत्तम तथा एक अन्य अज्ञात युवक आकर मारपीट करने लगा तथा सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।

आशा बहू की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए बताया आशा बहू उमा देवी के तहरीर पर 323,353, 504 मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारपीट कर किया घायल

फतेहपुर। मालवा थाना क्षेत्र के भदबा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गांव निवासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भदबा गांव निवासी गजराज का 24 वर्षीय पुत्र नरेंद्र को पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

वही घायल के साथ पहुंची उसकी मां फूल कली ने बताया गांव निवासी विनोद सिंह चौहान का पुत्र सरवन सिंह चौहान, लल्लन सिंह चौहान का पुत्र राजा सिंह चौहान और उसका मामा व संत कुमार सिंह चौहान ने पुरानी रंजिश के चलते हमारे पुत्र नरेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

लोडर की टक्कर से बाइक चालक गंभीर, कानपुर रेफर

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर बाइक चालक को लोडर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के कुनैठ गांव निवासी राम सजीवन का 22 वर्षीय पुत्र पीयूष का मित्र अभिषेक फतेहपुर जनपद में कृषि विभाग में काम करता है।

वह अपने मित्र से मिलने आया था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर था तभी इसकी बाइक को लोडर ने टक्कर मार दिया। जिससे पीयूष रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना उसके मित्र अभिषेक को हुई तो मौके पर पहुंचा और घायल अवस्था में उसको सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक हुए घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप दो बाईकों की जोरदार आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस एक बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।वहीं दूसरा बाइक चालक कहीं और इलाज करने चला गया।

जानकारी के अनुसार हाथगांम थाना क्षेत्र के मनमोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय पीतांबर का 60 वर्षीय पुत्र कैलाश नाथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से महिचा मंदिर आया था। तभी उसकी दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। बाईकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक घायल हो गए।

घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस कैलाश नाथ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी बाइक चालक कहीं और अपना इलाज करने चला गया।

मिट्टी की खुदाई कर रहा युवक टीला धसने से मिट्टी में दबाकर हुआ घायल

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव के समीप युवक मिट्टी की खुदाई कर रहा था। तभी मिट्टी का ढीला भसक गया जिससे युवक मिट्टी में दबकर घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुनीर गांव निवासी राजेंद्र का 22 वर्षी पुत्र साहुल गांव के समीप मिट्टी की खुदाई कर रहा था। तभी मिट्टी का टीला भसक गया और युवक मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया। तुरन्त लोगों ने उसको मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

*चार पहिया वाहन की टक्कर से रोड पार कर रहा बालक गम्भीर*

इलियास खान/फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी गाँव के समीप रोड पार कर रहे बालक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव निवासी दिलीप का 7 वर्षीय पुत्र कुलदीप आज दोपहर गाँव के समीप शौचक्रिया करने के लिए रोड पार कर रहा था। तभी रोड से गुजरे चार पहिया वाहन ने उसको टक्कर मार दिया।

वाहन की टक्कर से कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

रेलवे दिहाड़ी मजदूर का सन्दिग्ध अवस्था मे मिला शव

इलियास खान/फतेहपुर।फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के हस्वा कस्बे में स्थित रानी तालाब के समीप 25 वर्षीय युवक का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के कटियार जनपद थानां रातोरा के कुरना गाँव निवासी निर्मल ऋषि का 25 वर्षीय पुत्र सुधीर और सुजीत अपने प्रांत के लगभग तीन दर्जन साथियों के साथ चार माह से रेलवे ठेकेदार रामरतन के साथ फतेहपुर जनपद के थरियांव थानां क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेसन के समीप रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा था। आज सुबह सुधीर का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ प्रगति यादव एवं थाना प्रभारी व हसवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँच कर शव की जांच पड़ताल किया। पुलिस मृतक के साथियों से पुछताछ कर रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही लोगो मे चर्चा रही की कल सभी मजदूरों को ठेकेदार ने मजदूरी का पैसा दिया तो हस्वा कस्बे में मजदूरों ने खरीदारी करने के बाद शराब ठेके पर शराब भी पिया और नशे में झूमते हुए कस्बे से बाहर निकल गए। सायद सुधीर को नशा ज्यादा हो गया रहा होगा वह रास्ते मे सुनसान जगह गिर गया। और रात की ठंड उसकी मौत की वजह हो सकती है। वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हो सकता आपस में शराबियों में झगड़ा हुआ हो और मार पीट हो गई हो। क्योंकि मृतक के चेहरे में चोट के निशान मिले है।

घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम एवं सीओ प्रगति यादव ने घटनास्थल का पड़ताल करते हुए सड़क किनारे चांद के मकान में सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने के लिए पहूंच कर पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा हसवा कस्बे के शराब ठेकेदार से सीओ ने पुछताछ करते हुए जानकारी लिया। ठेकेदार ने सीओ को बताया कि रात लगभग 8 बजे काफी संख्या में चार से पांच लोगों भीड़ में आए और शराब लेकर चले गए। मौके पर एस आई यशकरन सिंह का कहना है कि मजदूर अधिक शराब पीने से रोड में गिरने की वजह से गिट्टियों के निशान है। जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी।

10 नवंबर को बावन इमली शहीद स्थल में जलेंगे दीप

बिन्दकी फतेहपुर। ऐतिहासिक,पौराणिक,सांस्कृतिक विरासतो को अपने आप में संजोए गंगा यमुना के मध्य दो महाँनगरो के बीच बसां ।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया जनपद की 197 वी वर्षगांठ पर बावनी इमली शहीद स्मारक खजुहा में कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।शहीद स्थल मे दीप जलाये जायेंगे।कवि फतेहपुर पर अपनी काव्य रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे तो पौधरोपण कर संतुलित वातावरण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।

विचार गोष्टी पर जनपद के सतत विकास एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी।जनपद के संभ्रांत नागरिको के मार्गदर्शन एवं युवाओ की ऊर्जा से कार्यक्रम को उत्सव के रूप मे मनाने को बल दिया जा रहा है।उन्होंने कहा जिले का स्थापना दिवस हम युवाओं में वैचारिक ताकत देने का काम करता है।संचार क्रांति के युग में जिले का गौरवमयी इतिहास वैश्विक पटल पर कीर्तिमान गढें इसके प्रयास होने चाहिए।

बताया 2016 में संगठन ने पहली मर्तबा जनपद का स्थापना दिवस मनाना शुरू किया था।भावी युवा पीढ़ी अपने जनपद के गौरवमयी इतिहास को जाने इसके लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं।उन्होंने बताया खजुहा बावनी इमली शहीद स्थल मे यह कार्यक्रम चौथी बार मनाया जाना है।जनपद का गठन 10 नवंबर 1826 को हुआ था।इसलिए इस वर्ष 197वीं वर्षगांठ मनाई जानी है।