सतैनी गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु मनरेगा से खुदाई किए जा रहे पोखर के नीलामी के विरोध में किया प्रदर्शन
मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर विगत दिनों गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु खुदाई किए जा रहे पोखरों की मत्स्य पालन हेतु नीलामी की जा रही है इसके विरोध में गांव के ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों संख्या में ग्राम वासियों ने तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर किया प्रदर्शन और नीलामी निरस्त करने की मांग की।
तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को ग्राम पंचायत सतैनी के दर्जनों संख्या में ग्रामीण वर्तमान प्रधान रविंद्र यादव व पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव के नेतृत्व में तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन शौपकर यह मांग की ग्राम पंचायत में बन रहे हैं अमृत सरोवर व मनरेगा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए खुदाई की जा रहे पोखरा की नीलामी न की जाए जिससे कार्य बाधित होगा तथा गांव के लोगों में तनाव उत्पन्न होगा तथा धार्मिक प्रयोजन हेतु प्रयोग की जाए पोखरों पर बाधा उत्पन्न होगी जिससे हम ग्राम वासियों की मांग हैं कि नीलामी प्रक्रिया स्थगित की जाए ।
इस अवसर पर रमेश यादव देवनाथ हरिलाल खदेरूराम श्याम धारी राम बिंदु जगुरई रमई राम सहित दर्जनों संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Nov 07 2023, 18:04