*पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ शहर पहुंची, किया नामांकन*

बारा/राजस्थान। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ शहर पहुंची। झालावाड़ में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस दौरान वसुंधरा ने कहा कि झालावाड़ ने मुझे 34 साल में एक बहन के रूप में, एक मां के रूप में जो लाड़ प्यार दिया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं यहां की जनता को नमन करती हूं, नमस्कार करती हूं, 34 साल कहां चले गए मुझे पता ही नहीं चला।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नामांकन से पहले झालावाड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस सम्मेलन में वसुंधरा राजे को चाहने वाले हजारों समर्थक जुटे, झालावाड़ जिला वसुंधरा राजे का गढ़ है। वो यहां से 5 बार सांसद और चार बार विधायक रह चुकी हैं। अब 10वीं बार वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही।