बिना नोटिस जारी किये कई रुई मशीनों को किया सीज, संचालकों के आगे रोजी-रोटी का मंडराया संकट
फतेहपुर- नगर पालिका के समकक्ष अधिकारियों ने लाइसेंस धारक कई हुई मशीन संचालक की मशीन में ताला बंद कर रोजगार छीन लिया है। वहीं प्राथमिकगणों द्वारा समाधान दिवस में गई महिलाओं ने जिलाधिकारी के सामने जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
शनिवार को नगर के तहसील रोड स्थित सोहनलाल द्विवेदी बलिका इंटर कॉलेज में आयोजित समाधान दिवस में जिला अधिकारी सी इंदुमती तथा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के सामने आधा दर्जन महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि नगर के मीरखपुर मोहल्ले में चल रही रुई मशीनों को लेकर विवाद गहराता चला जा रहा था। जिसके बाद सिर्फ एक व्यक्ति विशेष की रुई मशीन को लेकर की गई शिकायत में स्थानीय तहसील प्रशासन व नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदारों ने अपने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तीन रुई मशीनों को सीज कर दिया गया। वहीं बिन्दकी नगर में चल रहीं अन्य मशीनों को रुपयों के चलते उन्हें अभयदान दे दिया गया। ऐसा कोई और नहीं बल्कि जिलाधिकारी महोदया को तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है।
मोहल्ले की रहनी वली पीड़ित महिला सोनी व सलमा ने बताया कि लेखपाल उनसे रुपये की मांग कर रहा था नहीं देने के चलते मशीनों को सीज की कार्यवाही जबरन कर दी गई है जबकि अन्य चल रही मशीनों को छोड़ दिया गया है सवाल कई खड़े होते हैं कि जब शिकायत की मशीन की व्यक्तिगत ईर्ष्या के चलते की गई है तो तहसील प्रशासन को उस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी न कि अन्य के ऊपर जिससे किसी पर रोजी रोटी व कई परिवारों पर रोजगार का संकट खड़ा हो सके दूसरी चीज यह कि जब सभी रुई मशीन संचालकों के पास स्थानीय नगर पालिका परिषद की तरफ से रुई मशीन संचालित किए जाने का लाइसेंस निर्गत किया गया है तो फिर मशीनों पर सीज का ताला क्यों? क्या प्रशासन भी अब राजनीतिक नजरिये के चश्में से कार्यवाही करेगा या फिर आंख मूंदकर।
Nov 05 2023, 18:40