Delhincr

Nov 05 2023, 18:16

अपने 35 वा जन्मदिन पर विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर कोहली आईसीसी विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेल रहे हैं।

कोहली की नजर अपने 49वें वनडे शतक पर है. वह 49वां शतक जड़ते ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर लेंगे. विराट मौजूदा विश्व कप में शानदार लय में हैं. विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में अपने रनों की संख्या 500 के पार पहुंचा चुके हैं।

इस विश्व कप में वह 500 या इससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।विराट कोहली को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. 35 साल के कोहली को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बीसीसीआई, आईसीसी से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, आर अश्विन, पत्नी अनुष्का शर्मा आदि हैं.

35 साल के कोहली मौजूदा विश्व कप में बेहतरील लय में हैं. वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली आज सबसे कम पारियों में 49वां वनडे शतक ठोक सकते हैं।

Delhincr

Nov 05 2023, 16:44

फिल्म अभिनेता आमिर खान के घर जल्द बजेगी शहनाई बेटी इरा खान की शादी के फंक्शन हुए शुरु, 'केलवन' सेरेमनी की रस्म पूरी


नयी दिल्ली : आमिर खान के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। एक्टर की बेटी इरा खान आने वाले साल अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में बॉलीवुड के मिस्टर परफकशनिस्ट के घर शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत भी हो गई है, जिसकी तस्वीरें हाल ही में इरा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

आमिर की बेटी इरा खान की शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन हुए शुरु आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही हैं। ऐसे में बीते कल होने वाले दूल्हा और दुल्हन की केलवन सेरेमनी की रस्म गई। जिसके बाद शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। 

इरा खान ने हाल ही में इस सेरेमनी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान इरा पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके साथ नुपुर और रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। 

दरअसल इरा के बॉयफ्रेंड नुपुर महाराष्ट्रियन हैं, जहां शादी से पहले केलवन की रस्म की जाती है। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन का परिवार पारंपरिक भोज में शामिल होता है। इस रस्म की मान्यता है कि इससे दोनों परिवार शादी के लिए एक-दूसरे को निमंत्रण भेज सकते हैं। वहीं होने वाली दुल्हनिया को महाराष्ट्रियन 'नोजरिंग' भी पहनाई जाती है। इस सेरेमनी के बाद आमिर खान की बेटी की शादी के प्रीवेडिंग फंक्शन की खूबसूरत शुरुआत हो गई है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरा और नुपुर अगले साल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे। बाद में कपल की उदयपुर में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग भी होगी। इस शादी के लिए आमिर खान ने काफी समय पहले से ही तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। वह पर्सनली सारी चीजें मैनेज रहे हैं।

Delhincr

Nov 05 2023, 14:09

दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से बढ़ी टेंशन,पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर उठाई गई कदमों के बारे में दी जानकारी


 

दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से टेंशन बढ़ गई है. AAP सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया में AQI तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में सरकार कठोर कदम उठाने जा रही है. दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगी है.

शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई है. गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (भूपेंद्र यादव) कहां हैं? उन्होंने कहा, मैं पिछले दो महीनों से सड़क पर हूं. प्रदूषण से निपटने के लिए नीतियां बना रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार कहां है? राय का कहना था कि मौसम बदलने से धुंध की चादर छाई है. धूल के कण नहीं रोक सकते हैं. लेकिन गाड़ियों का प्रदूषण कम कर सकते हैं. दिवाली पर पुताई आदि के काम भी नहीं हो सकेंगे.

इन 14 गतिविधियों पर रोक लगाई गई- बोरिंग, ड्रिलिंग कार्य, खुदाई-भराई, मिट्टी कार्य, निर्माण, विंध्वस, स्टोन क्रेशर, खनन जैसी गतिविधि बंद रहेगी. लोडिंग, अनलोडिंग, कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक रहेगी. ओपन ट्रिच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रैनेज कार्य और विद्युत केबिल बिछाने के कार्य पर भी रोक रहेगी. टाइल्स और पत्थरों, अन्य फर्श सामग्री को काटना और ठीक करने पर रोक रहेगी।

पाइलिंग कार्यों पर रोक रहेगी. वाटर प्रूफिंग कार्य बैन रहेगा. पेंटिंग और पॉलिसिंग के कार्यों पर रोक रहेगी. सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ रास्ते, सेंट्रल ब्रिज आते हैं.उनको पक्का करने पर भी रोक लगाई गई है।

Delhincr

Nov 04 2023, 15:23

आधी रात को आई भूकंप से नेपाल में आई तबाही नेपाल में मरने वाले की संख्या पहुंची 70 संख्या बढ़ने की आंशका


नई दिल्ली :- पड़ोसी देश नेपाल में देररात भूकंप से भारी तबाही हुई है। अभी तक की सूचना के अनुसार कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है। भोर होते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

शुक्रवार देररात 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने इसके बाद जानकारी दी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इसका केन्द्र नेपाल में 10 किलोमीटर नीचे पाया गया है। तभी से आशंका थी कि इससे नेपाल में जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।

सुबह होते तक नेपाल के सूत्रों ने बताया है कि बीती रात आए भूकंप से कई लोगों की जीवनलीला समाप्त हो गई है। इनमें से रुकुम पश्चिमी जिले में 36 और जाजरकोट में 34 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। 

रुकुम के जिलाधिकारी हरि प्रसाद पंत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है। अभी पहुंच वाले क्षेत्रों में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। 

सुबह होने के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में भी राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसके बाद ही मृतकों की सही संख्या और नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

Delhincr

Nov 04 2023, 00:25

दिल्ली:दिल्ली एनसीआर समेत बिहार,यूपी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,6.4 रही तीव्रता,नेपाल रहा केंद्र

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग काफी सहम गए। भूकंप के झटके लगातार कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई गई। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया। भूकंप का समय 11.32 मिनट रहा। भूकंप के झटके यूपी के साथ ही बिहार में महसूस किए। 

भूकंप का झटका इतना जबरदस्त था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। एनसीआर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए।

यूपी, बिहार में भी महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी, बिहार में जब भूकंप आया उस समय तक अधिक लोग सो चुके थे। ऐसे में अचानक भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। 

भूकंप के झटकों से घर का सामान हिलने लगा। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे। लोगों के मन में डर था कि कहीं भूकंप के झटके दुबारा ना आ जाएं। पटना में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 25 से 30 सेकंड तक महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा।

लखनऊ में सोसायटी से बाहर निकले लोग

लखनऊ में भी लोगों को 30 से 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। लोगों का कहना था कि वह सोए हुए थे तभी लगा कुछ तेजी से हिल रहा है। अचानक उठकर बाहर देखा तो लोग बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना था कि पहली बार इतनी देर तक भूकंप का झटका महसूस हुआ। एक व्यक्ति ने बताया कि पहली बार में लगा कि चक्कर आ रहे हैं, फिर देखा तो फैन भी हिल रहा था। इसके बाद हम लोग नीचे की तरफ भागे। सोसायटी के लोगों ने बताया कि उनके घरों के झूमर भी हिलने लगे।

Delhincr

Nov 03 2023, 22:47

पति दो पत्नियां,दोनो ने साथ रखा करवाचौथ व्रत,एक परिवार की पंसद, दूसरी से लव मैरिज


नयी दिल्ली :- करवाचौथ का त्योहार पति-पत्नी के लिए बेहद खास होता है। पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी पति के लिए व्रत रहती है। ऐसे में आगरा में एक पति के लिए दो पत्नियों ने व्रत रखा।

शख्स की दोनों पत्नियां एक साथ एक घर में रहती है। पति रामबाबू ने तीन महिने पहले ही मंदिर में दूसरी शादी की थी। यह रामबाबू की लव मैरिज है। रामबाबू बिहार के रहने वाले हैं। परिजन ने बताया कि दोनो पत्नियां एक दूसरें को बहन मानती हैं।

8 साल पहले हुई थी पहली शादी

रामबाबू की पहली शादी 8 साल पहले शीला देवी से हुई थी। दोनों का गृहस्थ जीवन अच्छा चल रहा है, शीला देवी ने बताया कि वह 8 साल से अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत कर रही है। रामबाबू ने 3 महीने पहले मन्नू देवी से दूसरी शादी की थी। मन्नू देवी का यह पहला करवाचौथ व्रत था। रामबाबू ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि शीला और मन्नू ने अपने पति रामबाबू की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवाचौथ का व्रत रख एक साथ पूजा की थी। 

शीला देवी और मन्नू ने अपने करवाचौथ व्रत पूजा का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह वीडियों जमकर वायरल हो गया। हर कोई इस व्रत की तारीफ कर रहा है। अपने- अपने कमेंट पोस्ट कर रहे है।

दोनो पत्नियां एक साथ रहती

पति रामबाबू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दोनों पत्नियों की तारीफ की। रामबाबू बताते हैं, कि उनकी दोनों पत्नियां बेहद समझदार है, उनके बीच झगड़ा तो दूर कभी मामूली बहस भी नही होती है। हम लोग खुशी-खुशी अपनी गृहस्थी चला रहे है। हम तीनों अपने जीवन के एक साथ बहुत खुश है। दोनों पत्नियों में आपसी समझ बहुत है, वो दोनों कभी कोई डिमांड नही करती है।

दोनों पत्नियां एक दूसरें को बहन मानती

दोनों पत्नियां ने सोशल मीडिया पर बताया कि हम दोनों एक दूसरें को सौतन नहीं मानते है, बल्कि बहनों की तरह प्यार से एक दूसरें के साथ रहते है। शीला देवी कहती है, कि मुझे अपने पति की दूसरी शादी या मन्नू से कोई शिकायत नही है। मेरे पति खुश है, तो मै भी खुश हूं। उनकी खुशी में मेरी खुशी हैं, मै मन्नू को अपनी सगी बहन की तरह ही प्यार करती हूं।

Delhincr

Nov 03 2023, 22:39

अफगानिस्तान की विश्व कप में लगातार चौथी जीत, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा


 नई दिल्ली: - विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का दमदार प्रदर्शन जारी है। अफगान ने नीदरलैंड्स को हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने डच को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। 

पाकिस्तान छठे स्थान पर खिसक गया। वहीं, नीदरलैंड्स सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। अफगान टीम के 7 मैचों में 8 अंक है। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बराबर है। अगर पाकिस्तान शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाता है, तो सेमीफाइनल की उम्मीद टूट जाएंगी।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम 179 रन पर ढेर हो गई। डच टीम के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए। जवाब में अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह ने 55 रन और रहमत शाह ने 52 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए लोगान, वैन और साकिब ने एक-एक विकेट मिला।

Delhincr

Nov 03 2023, 16:27

दिल्ली:बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव पर केस दर्ज जहरीली सांपों की तस्करी और विदेशी लड़कियों के साथ रेव पार्टी का लगा आरोप


दिल्ली:-बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है।बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने वाले एल्विश यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इसी बीच एल्विश से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फेमस यूट्यूबर एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक शख्स ने एल्विश के साथ-साथ 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. गौरव गुप्ता नाम के एक शख्स ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. आरोप है कि एल्विश यादव अपने साथियों के साथ नोएडा में रेव पार्टी कराते थे और इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों का जहर इस्तेमाल किया जाता था. ये भी आरोप है कि पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था।

इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की भी खबर है, वहीं पुलिस इस केस में एल्विश को लेकर अभी जांच कर रही है. खबरों के मुताबिक संस्था पीपल फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता ने ये केस किया है. आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश नोएडा के फॉर्म हाउस में दूसरे साथियों के साथ सांपों के साथ वीडियो भी शूट कराते थे।

पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापेमेरी की थी और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने का आरोप शामिल है।

पुलिस ने जब गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही. इतना ही नहीं इस गैंग के कब्जे से 9 सांप और सांपों का ज़हर मिला है. जिसमें 5 कोबरा और बाकी अलग-अलग प्रजाति के हैं. पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज किया है जिसमें एल्विश यादव का नाम है हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गए सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया।

बिग बॉस OTT 2 के विजेता बने थे एल्विश

बता दें कि एल्विश ने बिग बॉस OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था. इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला शो का विनर बना हो।

Delhincr

Nov 02 2023, 15:55

दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग संबंधी याचिका की सुनवाई 3 नवंबर को


नई दिल्ली :- सुप्रीम कोर्ट लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक को सही मायने में तत्काल लागू करने की मांग वाली याचिका पर 3 नवंबर को सुनवाई करेगा।

याचिका जया ठाकुर ने वकील वरुण ठाकुर और वरिंदर कुमार शर्मा के माध्यम से दायर की गई है. मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ करेगी.

याचिकाकर्ता ने संसदीय आम चुनाव 2024 से पहले 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को सही मायने में लागू करने की मांग की. याचिकाकर्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समाज के सभी कोनों का प्रतिनिधित्व आवश्यक है लेकिन पिछले 75 वर्षों से संसद के साथ-साथ राज्य विधानमंडल में भी महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।

इसकी मांग दशकों से लंबित थी और संसद ने 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए उपरोक्त अधिनियम को सही ढंग से पारित किया. हालांकि, इस बात पर अड़ंगा लगा दिया कि इस अधिनियम को परिसीमन के बाद लागू किया जाएगा।

याचिकाकर्ता ने कहा, '33 प्रतिशत महिला आरक्षण के तत्काल कार्यान्वयन के लिए जनगणना को 'शून्य' घोषित किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक संशोधन को एक अनिश्चित अवधि के लिए रोका नहीं जा सकता है.

दरअसल, संसद के साथ-साथ राज्य विधानमंडल में आरक्षण लागू करने के लिए इस संशोधन विशेष सत्र को बुलाया गया था और दोनों सदनों ने इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. भारत के राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी और इसके बाद 28 सितंबर, 2023 को अधिनियम को अधिसूचित किया गया. याचिकाकर्ता ने कहा कि इसके बाद अधिनियम के उद्देश्य को अनिश्चित अवधि के लिए रोका नहीं जा सकता.

Delhincr

Nov 02 2023, 15:53

जानकारी : नए स्मार्टफोन में क्यों इस्तेमाल हो रहा है यूएसबी टाइप - सी चार्जर, आइए जानते है इसकी 5 बड़ी खूबियां


नयी दिल्ली :- आज के इंटरनेट युग में लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बिना रहना मुश्किल हो गया है। हर कोई इलेक्ट्रिक गैजेट्स का आदी हो गया है। इन उपकरणों में मोबाइल लैपटॉप टॉप पर है। ऐसे में इसे चलाने के लिए इसे चार्ज करना पड़ता है।जिसके लिए आजकल यूएसबी टाइप सी का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। 

यूएसबी टाइप सी को लेकर दावा किया जाता है कि इससे सबसे तेज चार्ज होता है। लोग इसका इस्तेमाल फास्ट चार्जिंग के लिए करते हैं। आइए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूएसबी टाइप-ए, बी, माइक्रो और मिनी के बाद यूएसबी टाइप-सी का हुआ जन्म

 USB टाइप-C में USB 2.0C की तुलना में तीन गुना अधिक पिन होते हैं। यूएसबी टाइप-सी में 24 पिन होते हैं और यह दुनिया का पहला कनेक्टर है जो यूनिवर्सल है, यानी इसे किसी भी तरफ से इस्तेमाल किया जा सकता है। यूएसबी टाइप-सी में कोई बाहरी पिन नहीं है। ऐसे में गैजेट का पिन टूटने और केबल फंसने का खतरा नहीं रहता है।

यूएसबी टाइप-सी कितनी तेज है, इसकी चर्चा गैजेट की चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर दोनों में होती है। यूएसबी टाइप-सी के साथ यूएसबी 3.2 जेन 2 के समान डेटा ट्रांसफर स्पीड यानी 10 जीबीपीएस मिलती है, जो यूएसबी 3.1 जेन 1 से दोगुनी और यूएसबी 2.0 से 20 गुना ज्यादा है। 

डेटा ट्रांसफर के अलावा यूएसबी टाइप-सी को फास्ट चार्जिंग के लिए भी डिजाइन किया गया है।

यूएसबी टाइप-सी के जरिए 240W तक पावर सप्लाई की जा सकती है। इससे आप लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं।

USB 2.0 के साथ गति 5V, 0.5A थी और USB 3.0 के साथ गति 5V, 0.9A थी। ऐसे में यूएसबी टाइप-सी की मदद से तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है और फास्ट चार्जिंग भी की जा सकती है।

डिस्प्ले पोर्ट के लिए यूएसबी टाइप-सी का उपयोग

यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट वाले डिस्प्ले अब यूएसबी 2.0, 3.1 और थंडरबोल्ट कनेक्टर के साथ आते हैं। यूएसबी टाइप-सी के जरिए 4K 60Hz 24-बिट HDR और 8K रेजोल्यूशन के वीडियो भी चलाए जा सकते हैं।

यूएसबी टाइप-सी के साथ 60fps पर 4K और 8K के लिए भी सपोर्ट है।

यूएसबी टाइप-सी को लेकर टेक कंपनियां इसलिए इतनी गंभीर हैं क्योंकि इसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है और अब यूरोपियन यूनियन के आदेश के बाद यूएसबी टाइप-सी का इस्तेमाल बहुत बड़े पैमाने पर होने लगा है।