lucknow

Nov 05 2023, 17:45

*इंदिरा नगर स्थित शालीमार चौराहे पर खुला बबल्स का पहला टॉय स्टोर*

लखनऊ।इंदिरा नगर के मशहूर शालीमार चौराहे पर बच्चों को प्रभावित करने वाले विशेष खिलौने और स्टेशनरी के नए स्टोर बबल्स का आज शुभारंभ हो गया।आज अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसका उदघाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए तमाम तरीके के खिलौने उपलब्ध है ये पहल सराहनीय है। इस बात का अंदाज़ा बच्चो की खुशी देख कर लगाया जा सकता है।मंत्री ने स्टोर के ओनर ज़ुहैब उस्मानी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बब्ल्स की फ्रेंचाइजी प्रदेश के अलग-अलग ज़िलो मे खोलिए जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर के साथ साथ उन्हे नई दिशा मिल सके।

उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है।शोरूम के ओनर ज़ुहैब उस्मानी ने बताया कि हमारे बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौने स्टेशनरी एवम् नव जात बच्चो के समानो की तमाम वैरायटी उप्लब्ध हैं।जिसमें मुख्य रूप से बैग्स,टिफ़िन बॉटल,सॉफ्ट टु वायज, शिक्षा के खिलौने,कार, बाइक, बार्बी डॉल्स, हॉट व्हील कार उप्लब्ध है।

श्री उस्मानी ने बताया कि बच्चे सभी की पसंद होते हैं। पेरेंट्स हो या ग्रैंड पैरेंट्स सभी लोग अपने बच्चों को खुश रखने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं और उसकी खुशी के लिए एक खिलौने से ज्यादा बेहतर क्या होगा जब बच्चा 1 साल का होता है तो उसे एजुकेशनल टॉयज से परिचय कराना बहुत जरूरी होता है यह खिलौने उसे अक्षर, नंबर, शेप्स और रंगों के बारे में सिखाते हैं।

इसके साथ ही स्टेशनरी की वस्तुएं छात्र और छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी वस्तुएं होती हैं।उन्होंने कहा कि यह बबल्स चेन का पहला स्टोर है।आने वाले समय में प्रदेश के कई क्षेत्रो में बबल्स का अन्य स्टोर खोलने का लक्ष्य है।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री अनस उस्मानी, इरम कॉलेज के निदेशक बज़्मी यूनुस, वरिष्ठ पत्रकार मसूद हसन, मो कामरान, अब्दुल वहीद, अज़ीज सिद्दिकी, परवेज अख्तर, संजय सिंह,जुबेर अहमद, 'अरविंद सिंह, नजम हसन, तौसीफ हुसैन, मुर्तज़ा अली, हसीब हैदर उस्मानी, कुदरत उल्ला खान, मोहम्मद अली साहिल,आसिफ किदवई, सैफ़रिन आर्ट्स से शादाब, मोहम्मद शोएब, सैफ़, वामिक किदवई, भानु प्रताप सिंह, अमरजीत, मो नबील,अदनान अली,अवधेश,अनवर आलम, सहित शहर के तमाम सम्मानित अतिथिगण मौजूद थे।

lucknow

Nov 05 2023, 17:28

साक्षात्कार से सम्बंधित किसी भी भ्रामक संदेश, ईमेल और लिंक से सतर्क रहे अधिवक्ता

लखनऊ। विशेष सचिव न्याय कुश कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर 2023 से प्रस्तावित नोटरीअधिवक्ताओं के चयन हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित है।

उन्होंने अधिवक्ताओं को साक्षात्कार से सम्बंधित किसी भी भ्रामक संदेश, ईमेल और लिंक से सतर्क रहने की सलाह दी है। कुछ लोगो के द्वारा साक्षात्कार को लेकर संदेश, ईमेल और लिंक अधिवक्ताओं को भेजे जा रहे है, जो पूरी तरह से फर्जी है।

उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए फिर से तिथि निर्धारित होने पर आवेदकों को उचित माध्यम से सूचित किया जाएगा।

lucknow

Nov 05 2023, 17:27

पदयात्रा में दिव्यांगजनों के साथ चले दिव्यांगजन मंत्री

लखनऊ । प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ खड़े होकर उनके हितों का ध्यान रख रही है। दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है।

इसके अलावा दिव्यांगजनों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा देकर शिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा रोजगार प्रशिक्षण देकर दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। दिव्यांग पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

मंडल एवं जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए कायर्क्रम आयोजित किये जा रहे है, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। उक्त बातें रविवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)नरेन्द्र कश्यप ने कही।

दिव्यांगजन मंत्री एमफी थियेटर, डा राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित पदयात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दिव्यांगजनो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत(झूम-झूमों रे सखी री)गाकर स्वागत किया गया तथा स्टेज परफार्मेन्स में राजकीय संकेत विद्यालय के बालकों द्वारा मां तुझे सलाम गीत पर डान्स किया गया, स्वैच्छिक संस्था स्टडी हॉल के दिव्यांग बच्चों द्वारा गीत (के सरा-सरा) गाया गया, परवरिश स्कूल के ऑटिज्म दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों द्वारा गीत गाया गया तथा बचपन डे केयर सेन्टर के दिव्यांग बच्चों द्वारा योग का प्रस्तुतीकरण किया गया।

मंत्री कश्यप ने पदयात्रा (वॉकथान) का शुभारम्भ फ्लैग ऑफ कर किया तत्पश्चात 21 प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन एवं उनके साथ सहयोगी पदयात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल 27 विद्यालय व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार लगभग 600 से अधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

समावेशी प्रदेश उत्तर प्रदेश पदयात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्यांगता के क्षेत्र में जनपद लखनऊ में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, समाजसेवी कार्यकर्ताओं, दिव्यांगजन के सहयोग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के समन्वय द्वारा समावेशी परिकल्पना से युक्त (समावेशी प्रदेश उत्तर प्रदेश) थीम पर समावेशी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने एवं समाज को एक संदेश देने के उद्देश्य से सभी प्रकार के दिव्यांगजनों को लेकर वाकॅथान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Nov 04 2023, 20:06

फ्रेसर्स पार्टी में छात्र छात्राओं ने खूब मस्ती की

लखनऊ- गोसाईगंज में स्थित श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस फ्रेसर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने खूब धूम मचाई। कई छात्र छात्राओं को पार्टी में सम्मानित भी किया गया।

गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी संस्थान ने अपने नए छात्र छात्राओं का स्वागत फ्रेसर्स पार्टी के भव्य आयोजन से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दूबे तथा विशेष अतिथि स्टेट इन्फार्मेशन कमिश्नर किरन बाला व डिप्टी कमिश्नर जीएसटी कृपाल अग्निहोत्री रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप जला कर किया। उनके साथ संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यंग लोगों के साथ रहने से व्यक्ति यंग बना रहता है। इसके साथ ही उन्होने संस्थान के बारे मे अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि मै संस्थान के इंस्फ्रास्टक्चर से में बहुत प्रभावित हुआ, इसका श्रेय संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा को देता हूं। केक कटिेंग के साथ कार्यक्रम आगे बढा।

कार्यक्रम मे नव आगंतुक छात्र छात्राओं को सीनियर्स के साथ शानदार रैंप वॉक, एकल, युगल, समूह नृत्य जैसे विभिन्न प्रदर्शनों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम मे मिस्टर फ्रेसर्स व मिस फ्रेसर्स रौशन गुप्ता बीबीए व अदिति सिंह बीएससी बायो रहे। इसके साथ मिस गार्जियश खुशी यादव बीएससी बायो रही। मिस्टर हैंडसम निश्चल सिंह बीसीए व स्टार आफ द इवनिंग अंजली विश्वकर्मा बीए थे। इसके साथ हर क्लास के टापर्स को स्टार पर्फामर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में शुभम वर्मा, आस्था, वैशाली, श्रेया यादव, मुस्कान शर्मा, श्रेया सिंह, रिया गुप्ता, मुस्कान और अमरकांत शामिल रहे। छात्र छात्राओं द्धारा बनाया गया सेल्फी प्वाइंट आकषर्ण का केन्द्र रहा। समारोह में खेलों का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत मे रॉक बैंड की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं ने खूब मस्ती की।

lucknow

Nov 04 2023, 20:05

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सतत विकास लक्ष्य एवं राष्ट्र निर्माण” विषय पर सेमिनार का समापन

‌लखनऊ- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 4 नवंबर को समाजशास्त्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, सतत विकास लक्ष्य एवं राष्ट्र निर्माण :‌ दृष्टिकोण, मुद्दे, चिंताएं एवं चुनौतियां ' विषय पर आयोजित द्वि - दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ। समापन सत्र के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय समाज वैज्ञानिक, राजनीतिक‌ विश्लेषक एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र‌ विषय के पूर्व शिक्षक प्रो आनंद कुमार मौजूद रहें।

इसके अतिरिक्त मंच पर प्रो आईएस चौहान, समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो जया श्रीवास्तव, आयोजन सचिव प्रो मनीष कुमार वर्मा, डॉ अजय कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार एवं डॉ प्रीति चौधरी मौजूद रहे। आयोजन सचिव एवं अन्य शिक्षकों द्वारा प्रो आनंद कुमार को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनके प्रति विशेष सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

प्रो आनंद कुमार ने शिक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है जहां शिक्षा को बहुविषयी उद्देश्यों के साथ देखा जाता है लेकिन दुर्भाग्यवश आज यह जनतंत्र से धनतंत्र में बदलता जा रहा है। शिक्षा के मुख्य पांच लक्ष्य है, जिसमें व्यक्तित्व निर्माण, भविष्य निर्माण, नागरिक निर्माण, राष्ट्र निर्माण एवं मानव निर्माण शामिल हैं। शिक्षा के जरिये सभ्यता का पुनरोद्धार संभव है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी उद्देश्य के साथ सभी के समक्ष प्रस्तुत है।

प्रोफेसर आईएस चौहान ने सेमिनार के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास है लेकिन इसी के साथ ही यह कई चुनौतियां भी‌ हमारे सामने रखती है।

डॉ बृजेश कुमार द्वारा दो दिवसीय सेमिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी I सेमिनार में पूरे भारत से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया I समापन सत्र के दौरान विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति : 2020 के संदर्भ में पैनल चर्चा की गई। पैनल चर्चा के दौरान प्रो० सुखांत चौधरी, प्रो श्वेता प्रसाद, प्रो तपन मोहंती, प्रो अजैल्यु निमानी, प्रो० रजनी बाला एवं प्रो माधव गोविन्द मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं देश भर से आये प्रतिभागी शामिल हुए।

lucknow

Nov 04 2023, 20:04

भूकम्प से गिरा स्कूल का छज्जा, रात का समय होने से बड़ा हादसा टला

लखनऊ- शुक्रवार रात आए भूकम्प से मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय धनुआसाड़ का छज्जा गिर गया। छज्जा दिन में गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि दिन में स्कूल में बच्चे भी रहे होते।

शनिवार सुबह जब प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धनुआसाड़ की टीचर स्कूल पहुंची तो देखा की छज्जा का आधा हिस्सा गिरा पड़ा है। संभावना व्यक्त की गई की छज्जा रात में भूकंप आने पर गिरा है।

प्रधानाध्यापिका विमलेश मोकरी ने छज्जा गिरने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह को दी और छज्जे की तरफ बच्चो का आवागमन रोकने के लिए रस्सी बंधवा दी।प्रधानाध्यापिका विमलेश का कहना था कि ईट का बीम बना है ज्यादा ईट निकल जाती तो कमरे को भी खतरा था। छज्जा रैंप के दोनो ओर गिरा है। टीचरों का कहना था कि दिन में छज्जा गिरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि तब स्कूल में बच्चे होते।

विद्यालय का छज्जा गिरने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने विद्यालय पहुंच कर जानकारी ली और सावधानी बरतने की सलाह दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसाड़ के प्रधानाध्यापक राकेश यादव ने भी प्राथमिक स्कूल जाकर जानकारी ली। बताया गया है कि स्कूल वर्ष 2002 का बना हुआ है।

शनिवार को बच्चो को अध्यापकों की देखरेख में सावधानी पूर्वक बाहर निकलने दिया गया। अध्यापकों का कहना था कि छज्जे का जो हिस्सा बचा है उसके भी गिरने का डर है। फिलहाल मोहनलालगंज के स्कूल में बड़ा हादसा टल गया, लेकिन खतरा बना हुआ है।

lucknow

Nov 04 2023, 20:03

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया, बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने उप्र में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू अपने पैर पसार चुका है। प्रदेश में अब तक हजारों की संख्या में लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं जिसमें लोग असमय ही मौत का शिकार हो गये हैं।

प्रशासनिक उदासीनता तथा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हो रही मौतें चिंता का विषय है। राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, भदोही, गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक डेंगू रोकथाम के कोई ठोस उपाय नहीं किये।

उन्होंने कहा कि डेंगू के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है और सरकारी आंकड़ों में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार डेंगू के नए केस दर्ज किये जा रहे हैं। प्रतिदिन नए लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में न तो बेड हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी और दवाई की बात की जाए तो वह भी मरीजों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों और निजी अस्पतालों से मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है, लेकिन मेडिकल कालेज में बेड व ऑक्सीजन के अभाव में मरीज स्ट्रेचर पर ही दम तोड रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा न तो एंटी लार्वा का छिडकाव कराया जा रहा है और न ही फागिंग का कार्य किया जा रहा है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर लोकसभा तैयारी में जुटी हुयी है आम जनता को भगवान भरोसे छोड रखा है। उन्होंने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए सरकार को शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर ठोस उपाय करने चाहिए जिससे डेंगू पर काबू पाया जा सके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की।

lucknow

Nov 04 2023, 19:58

एसआर ग्रुप के वार्षिक उत्सव कार्यकम में मंत्रियों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को मंच से किया गया सम्मानित

लखनऊ- एसआर ग्लोबल ऑफ ग्रुप ने एक बार फ़िर इतिहास बनाया है।बख्शी का तालाब स्थित एस.आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संस्था एसआर ग्लोबल स्कूल में बड़े खुशगवार माहौल में एक बेहद शानदार अंदाज़ में हिंदुस्तान के भविष्य छात्र छात्राओं के साथ उत्तर प्रदेश की महान हस्तियों और वरिष्ठ जनों के समागम ने एक ऐसी छटा बिखेरी जैसे कि मानो तारे जमीं पर उतर आए हों। लगभग 50 हज़ार लोगों के हूजूम में,मंत्रियों, विधायकों प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों तथा वरिष्ठ पत्रकारों को भव्य मंच से सम्मानित किया गया।

जिनमें मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री सतीश शर्मा, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, विधायक नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला, सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, अनिल सिंह वीरू के ही साथ कई वरिष्ठ समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार जिनमें मुख्य रूप से प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीज सिद्दीकी, महामंत्री परवेज़ अख़्तर,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद, आजतक चैनल के संवाददाता आशीष श्रीवास्तव ,जे प्राइम भारत के संपादक एन.आलम, एस बी न्यूज़ के संपादक शबाब नूर, ब्यूरो चीफ़ मो शादाब, कामरान एक्सप्रेस के ब्यूरो जमील मालिक, कंट्री ऑफ इण्डिया के छायाकार जावेद बेग, सिफत अवध के मो इकराम,जे प्राइम के अनस खान व धर्मेन्द्र आदि के ही साथ समाजसेवी, डॉक्टर शेख़ मुहम्मद, दुर्गेश कश्यप,नवाज़ ख़ान, शामिल रहे।

lucknow

Nov 04 2023, 19:33

बढ़ती महंगाई और संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आप की महिला शाखा का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ- बढ़ती महंगाई और अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित दारुलशफा से शुरू हुआ यह प्रदर्शन भाजपा कार्यालय की ओर ही कूच कर रहा था तभी पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूवर्क रोका और उन्हें किसी भी तरह भाजपा कार्यालय तक नहीं जाने दिया गया। आक्रोशित कार्यकता वहीं सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद पुलिस ने धक्का मुक्की कर महिला कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस वैन में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।

दोपहर तकरीबन दो बजे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नीलम यादव का कहना था कि मोदी अडानी की लूट ही महंगाई का कारण है। देश की सरकारी संपत्तियां प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी को बेच दी हैं।लाखों करोड़ों रुपया उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। सरकार महंगाई पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह फेल हो गयी है और मोदी ईडी एवं अन्य जांच एजेंसियों के सहारे विपक्षी नेताओं को फंसाने की साजिश रच रहे है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ आम आदमी की थाली से दाल-सब्जी महंगी हो रही है तो जहां मजदूर रोटी-चटनी और प्याज से पेट भरता है तो उसका प्याज छीनने की भी साजिश रची जा रही है। योगी सरकार जमाखोरों पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है दिखावे के लिए कुछ जगहों पर सस्ता प्याज बेच रही है। सरकार की यही साजिश है कि पहले प्याज के दाम दूने से भी ज्यादा बढ़ा दो फिर वास्तविक दाम से ज्यादा में काउंटर लगा कर बेचो ताकि जनता को लगे कि सरकार सस्ता प्याज बेच रही है। श्रीमती यादव ने कहा कि यह सरकार और जमाखोरों के बीच की साजिश है जिससे दोनों का लाभ हो रहा है और जनता बेचारी पिस रही है। योगी सरकार महंगाई और मोदी सरकार भ्रष्टाचार रोकने में फेल साबित हो रही है।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने सांसद की रिहाई की मांग को भी पुरजोर ढंग से उठाते हुए कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों के सहारे सरकार चला रही है और उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले विपक्षी नेताओं को जेल भ्ोज कर 2024 जीतना चाहती है लेकिन वह अपनी चाल में कामयाब नहीं होगी। श्रीमती यादव ने कहा कि इस बार जनता एकजुट है इंडिया गठबंधन के पास जनता की ताकत है और वही सर्वोच्च है।नीलम यादव के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

lucknow

Nov 04 2023, 18:54

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लॉटिंग करने वाले व संरक्षण देने वालों के खिलाफ की जाएगी कठोरतम कार्यवाहीः मण्डलायुक्त

लखनऊ- मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सरोजनी नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरीयादियों की समस्या सुनवाई के दौरान शिकायत कर्ता शिवा सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम बंथरा सिकन्दरपुर में नगर निगम के तालाबों पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने ईओ बंथरा को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही प्रापर्टी डीलर पर एफआईआर दर्ज कराने तथा तत्काल तालाब से अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है, तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को शिकयतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अमल दरामद आदेश के बाद अनावश्यक रूप से आरके पटल प्रभारी अजय शुक्ला द्वारा अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा रही है और कई प्रकरण काफी समय से लंबित है। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अमल दरामत आदेश के बाद अनावश्यक रूप से कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रभारी आरके पटल अजय शुक्ला को आरोप-पत्र देने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता नरेंद्र द्वारा बताया गया कि ग्राम-तेज किशन खेड़ा में पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान प्रधान द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके संदर्भ में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होंने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।