बीजेपी नेता के कत्ल पर CM बघेल का पलटवार, बोले- पहले भी कहा था NIA से जांच कर लीजिए, हो सकता है षड्यंत्र हो

रायपुर-   नारायणपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर सियासत गरमा गई है. नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप पर सीएम बघेल का बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने हत्या को लेकर कहा, पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए. भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई, लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है.

आगे भूपेश बघेल ने कहा, जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है. पूरी5 परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं. कहीं छुट-पुट घटनाएं हो रही हैं, इससे इंकार नहीं किया जाता. पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है.

बदनाम करने की साजिश पर भूपेश बघेल ने कहा, जांच होगी तो पता चलेगा. लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो, इससे इंकार नहीं किया जा सकता.

वहीं घोषणा पत्र को लेकर भी भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा, सभी विधानसभाओं में हमने आम सभा की, जनता से मुलाकात की. जो गारंटी हमने दिया है, वह हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है. भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है, पहले भी उन्होंने सभी को ठगने का काम किया है.

योगी आदित्यनाथ द्वारा कबीरधाम में हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर भी भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा, आदित्यनाथ जी अपने नाम के आगे योगी लिखते हैं और एक आसन ठीक से कर नहीं पाते. आसन कर लें फिर योगी कहलाएं और फिर बात करें. जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है, वह छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा. गौमाता के भक्त बनते हैं,

वहां किसान अपने धान 1200 में बेच रहे हैं, पहले उनकी स्थिति सुधार लें.

पीएम मोदी ने गरीबों को एक जाति बताया था. जिसको लेकर भूपेश बघेल ने कहा, एक तरफ वह कहते हैं एक ही जाति गरीब की. दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग कैसे आ गए, अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं. मोदी जी आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं.

केंद्र सरकार के इशारे पर ED षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है. यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है. जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे.

भाजपा के तीन दिवाली वाले बयान पर सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, ये तो पांचवा कुंभ भी शुरू किए थे. हमारे धर्म ग्रंथों में चार ही कुंभ के उल्लेख हैं. दीपावली एक ही होती है, जो हमारे शास्त्रों में लिखा है. ये शास्त्रों से बाहर जाकर काम कर रहे. यह दिवाली नहीं मनाएंगे यह दिवालियापन है. छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया केवल एक ही टारगेट है भूपेश बघेल को गाली दो. बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक एक सूत्री कार्यक्रम, भूपेश बघेल को गाली दो.

स्मृति ईरानी के चाय बनाने पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा, उनके पास कोई और काम नहीं रह गया.

1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला? कौन से सिलेंडर से बनाएंगे चाय ? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में.

कार्यकर्ता के घर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बनाई चाय

कोण्डागांव-    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं दौरों का लगातार चल रहा है. इस कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्वशर्मा छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी केशकाल पहुंची हुई है, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। स्मृति ने कार्यकर्ता के घर चाय बनाई.

आज केशकाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से चाय बनाने वाला वीडियो सोशल सोशल पर काफी वायरल हो रहा है। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित दिखें. जब किचन में स्मृति चाय बना रही थी तब उन्हें महिला कार्यकर्ताओं ने घेर रखा था. उसके बाद चाय पीते-पीते स्मृति ने कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद किया।

बस्तर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने

जगदलपुर-   छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रचार के अंतिम दिन आज बस्तर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। अगर कांग्रेस चाहती तो लंबे समय तक उनकी सरकार रही उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया विवाद खड़ा किया। वे राम भक्तों को पिटवाते थे। उनके सहयोगी गोली चलवाते थे। उन्होंने तो कहा कि राम हुए की नहीं हम ये भी नहीं जानते। ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ में होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान में बस्तर की 12 विधानसभा सीट पर सात नवंबर को चुनाव होने हैं। इसके 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण में रविवार को भाजपा, बस्तर के चुनावी मैदान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारने जा रही है।

योगी बस्तर में भाजपा प्रत्याशी मनीराम कश्यप व सुकमा में प्रत्याशी सोयम मुक्का के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस समय पूरे देश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ अपने कार्यशैली को लेकर चर्चित हैं और बस्तर में मतांतरण का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसे देखते हुए योगी के आने से बस्तर के चुनावी समीकरण पर असर डालने का प्रयास होगा।

चुनावी भाषण में घोषणा पत्र का असर

बस्तर आकर योगी आदित्यनाथ मतांतरण को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो सकते हैं। इसके अलावा दो दिन पहले भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है। अपने चुनावी भाषण में वे घोषणा पत्र के वादों से जनता को साधने का प्रयास करेंगे। इसमें धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये में एकमुश्त खरीदी से किसान मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास रहेगा। बस्तर में मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ के उन्नयन, पर्यटन विकास सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के मुद्दे पर वे बात कर सकते हैं।

रायपुर में 13 साल की नाबालिग से छेड़छाड़, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर-  राजधानी में 13 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी पंकज चंदनानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोलबाजार थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पंकज चंदनानी ने फ्लैट खरीदने के बहाने नाबालिग से इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी पंकज फरार हैं। मुजगहन थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जा

पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि में जैन संत विद्यासागर से लिया आशीर्वाद, मां बम्‍लेश्‍वरी के किए दर्शन

राजनांदगांव-   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रविवार को छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे। जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरी पहुंकर पीएम मोदी ने जैन संत विद्यासागर महाराज के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्‍होंने माता बम्‍लेश्‍वरी के दर्शन कर पूजन-अर्चन की। इस दौराप पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह मौजूद थे।

प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान डोंगरगढ़ को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील कर दिया गया। मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच मार्ग को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए। वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया। मां बम्लेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी, ट्रस्टी को छोड़ अन्य कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई।

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया था। बतादें कि प्रधानमंत्री चार दिनों में चौथी बार छत्‍तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है।

प्रचार थमने के पहले योगी करेंगे रोड शो मुख्यमंत्री बघेल की भी होंगी चार सभाएं

इधर, पखवाड़ेभर से चल रहा चुनावी शोर रविवार की शाम थम जाएगा। कोई भी प्रत्याशी या पार्टी शाम पांच बजे के बाद प्रचार नहीं कर सकेगा। उसके बाद बैठक व जनसंपर्क जरूर किया जा सकता है, लेकिन वाहनों व अस्थायी चुनाव कार्यों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। इसके पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मतदाताओं के बीच होंगे। योगी का शहर में रोड शो होगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के माध्यम से मतदाताओं को साधेंगे।

योगी रोड शो के अलावा आमसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. रमन सिंह भी रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार योगी का रोड शो दोपहर दो बजे गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होगा, जो मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, हलवाई लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज लाइन होते हुए गंज चौक पहुंचेगा। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रविवार को शहर व गांव में चार सभा है। दो सभा शहर के मोहारा व मोतीपुर में होगी। वहीं दो सभा ग्राम सुकुलदैहान व टेड़ेसरा में होगी।

जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके -बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-    वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे और सुबह की सैर करने पहुंचे लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान लोगों से जुड़ते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर का विकास कभी मेट्रो सिटी के तर्ज पर हो रहा था परंतु बीते कुछ वर्षों से यहां का विकास थम सा गया है। हमारा शहर बेतरतीब है,चारों ओर अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है।

सड़कों का हाल तो बुरा है ही उद्यान भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उजाड़ दिखने लगे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए दिए परंतु बेपरवाह और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और कांग्रेस शासित नगर निगम लगातार जनभावनाओं की अनदेखी करती रही है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है। राजधानी रायपुर तो सबसे असुरक्षित शहर बन गया है। कानून व्यवस्था नाम को कोई चीज ही यहां नही है। यहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। स्कूल कॉलेज के बच्चे चरस,कोकीन,गांजा की लत में पड़ रहे है। सरकार ही घर घर शराब पहुंचा रही है। अपराध का ऐसा आलम है कि रायपुर शहर को लोग चाकुपुर कहने लगे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सबको ठगा है। पीएससी घोटाला कर राज्य की युवा काबिल पीढ़ी के साथ अन्याय किया है। ऐसे में यह विधानसभा चुनाव जनता के सामने एक अवसर है इस निरंकुश और जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का।

बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भला सिर्फ एक बृजमोहन को कमल फूल छाप में जिताने से नही होगा। आप सभी को पूरे प्रदेश में कमल फूल खिलने के लिए योगदान देना होगा। क्योंकि भाजपा के हाथों ही प्रदेश और जनता का भविष्य सुरक्षित है।

आशीष द्विवेदी बने युवा कांग्रेस मीडिया-चेयरमैन

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ ईकाई के लिये युकां प्रदेश सचिव एवं प्रदेश मीडिया संयोजक आशीष द्विवेदी को युवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन नियुक्त किया हैं चुनाव के बीच में यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं,आशीष द्विवेदी निरंतर युवा कांग्रेस के कई पदो पर सक्रिय भूमिका निभाते चले आए,NSUI से राजनीति की शुरुआत की और 2012 से युवा कांग्रेस में वार्ड,बूथ, ज़िला एवं प्रदेश पदाधिकारी के रूप में कार्य करते चले आये हैं उनके काम को ध्यान रखते हुये संगठन ने उन्हें इस नवीन जवाबदारी से नवाज़ा हैं। आशीष द्विवेदी ने इस नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु,राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास,संगठन प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद कोको पाढ़ी,छ.ग प्रभारी डॉ.पलक वर्मा ,सह प्रभारी प्रियंका ,पुनीत ,मनप्रीत ,राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन वरुण पांडेय,मीडिया प्रभारी काशिफ़ उस्मानी,नरेंद्र पाल एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया हैं और संगठन द्वारा नई जवाबदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही हैं।

दुनियाभर के डॉक्टर्स ने रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के महत्व को किया साझा

रायपुर। श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस, मोवा में आयोजित चार दिवसीय अमासीकॉन-2023 के तीसरे दिन शनिवार को देश-विदेश से पहुंचे डॉक्टर्स ने मीडिया से चर्चा कर रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के महत्व को साझा किया। डॉक्टरों ने कहा कि इस दौर में हर मरीज के लिए रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बहुत उपयोगी है। भाग-दौड़ भरी इस जिंदगी में इन सर्जरी की मदद से मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने काम-काज में लौट पा रहे हैं। भारत दुनिया का ऐसा देश बन चुका है जहां छोटी-छोटी जगहों में सर्जरी की मदद से उपचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर्निया जैसी बीमारी का इन सर्जरी से उपचार के बाद तीन दिन में मरीज खेती-किसानी जैसे मेहनतकश कार्य भी कर सकते हैं।

सर्जरी को बढ़ावा देने ‘अमासी’ की टीम का बड़ा योगदान

एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन ऑफ इंडिया (अमासी) एक आर्गनाइजेशन है। इसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स सहित लगभग 16 हजार सदस्य सम्मिलित हैं। इस अवसर पर अमासीकॉन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सी. पलानीवेल्लू, प्रेसिडेंट अमासीकॉन डॉ. वर्गीसी सीजे और डॉ. रमेश अर्थनारी सहित डॉक्टर्स ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर्स का यह समूह मरीजों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। समूह के द्वारा लगभग 18 इंटरनेशन कांफ्रेंस की जा चुकी है। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जूनियर डॉक्टर्स को सर्जरी से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा की जाती हैं, जिसका प्रतिफल यह है कि आज भारत के छोटे-छोटे टॉउन में में भी रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक पद्धति से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। भारत में इस एसोसिएशन के द्वारा अब तक 40 जगहों पर वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है। इसके लिए यहां 5 टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार डॉक्टर्स को प्रशिक्षित कर रही हैं।

150 मरीजों की हो रही निःशुल्क सर्जरी

छत्तीसगढ़ सर्जन एसोसिएशन एवं श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार मध्यभारत में इतने भव्य स्तर पर श्री बालाजी हॉस्पिटल कैंपस में यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस ‘अमासीकॉन-2023’ आयोजित की गई है। इसमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, इंग्लैंड, ताईवान, यूएसए सहित 7 एशियाई देश के डॉक्टर्स शिरकत कर एडवांस रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। इसका छत्तीसगढ़ के स्थानीय डॉक्टर्स और मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन ऑफ इंडिया (अमासी) के आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री और श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. देवेंद्र नायक ने बताया कि इसमें 150 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी श्री बालाजी हॉस्पिटल में इन सर्जन के द्वारा की जा रही। इसके लिए अस्पताल में 10 ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं। यहां पर लगभग 12 घंटे तक लगातार सर्जरी चलती है। डॉ. नायक ने बताया कि कैडेवर पर भी 6-7 अलग-अलग प्रकार की सर्जरी प्लान की गई है। वहीं इस अवसर पर मास की डिग्री भी 350 डॉक्टरों को प्रदान की जाएगी।

स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ईडी और आईटी बन जाती है

रायपुर-   महादेव बेटिंग ऐप मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस और बघेल पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बिना जांच के मेरे ऊपर आरोप लगा दिए गए। भाजपा डरी हुई है इसलिए मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ईडी और आईटी बन जाती है। हमने कर्नाटक चुनाव में देखा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने 100 से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों पर रेड की। अब मिजोरम समेत सभी पांच राज्यों में जनता का मूड बिल्कुल साफ है। सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उनके पास एक ही हथियार ईडी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों में हमारी सरकार लोकप्रिय है और योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं। लेकिन उनका एक ही लक्ष्य है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उनके पास अगर कोई जानकारी और सबूत है तो सामने क्यों नहीं रखती, आरोप क्यों लगा रही हैं। उनके पास जानकारी है और वे सामने नहीं रख रहे हैं तो वे भी सहभागी हैं क्या? यह वही ईडी है जिसके अधिकारियों के घरों में भारी मात्रा में पैसा मिला है। हम उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा होगा। यह अप्रत्याशित नहीं है। जब वे चुनाव हारने वाले हैं तो ये बातें सामने ला रहे हैं। यहां तक कि ईडी की प्रेस रिलीज में भी कोई तथ्य नहीं है। कौन से लोग देश में चुनी सरकारों को गिराते हैं और ऑपरेशन लोटस करते हैं ये सभी जानते हैं।

उधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “जब सारे हथकंडे फेल हो जाते हैं तो ये (भाजपा) इस तरह की बातों पर आ जाती है। हमें पहले से ही लग रहा था कि ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, जो की हो रहा है, लेकिन हमें अपने काम पर विश्वास है। भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल ने काम किया है। छत्तीसगढ़िया लोग हमपर, कांग्रेस सरकार और हमारे नेताओं पर पूरा भरोसा रखते हैं। ये भरोसे की सरकार है।”

ईडी ने किया ये दावा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने कहा कि 5.39 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए असीम दास ने पूछताछ में सीएम को पैसा दिए जाने की बात कही है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि सीएम के खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वे जांच का विषय हैं।

महादेव बेटिंग एप क्या है?

महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है। यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।

रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी की गारंटी मतलब झूठ

रायगढ़-  राहुल गांधी ने आज खरसिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा. साथ ही धान के दाम को लेकर बड़ी बात कही. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान निशाना साधते हुए कहा कि यदि देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं तो आप अपने आपको आप 24 घंटे ओबीसी क्यों कहते हो ? जब आपके लोग मध्यप्रदेश में आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं और उसका वीडियो वायरल करते हैं, तो जो व्यक्ति जिस पर पेशाब किया गया वो आदिवासी नहीं है गरीब है. आप ओबीसी, दलित आदिवासी की बात करते हो और कहते हो कि देश में कोई जाति नहीं.

नरेंद्र मोदी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग किया, प्रधानमंत्री बने, सबको कहा मैं ओबीसी हूं, लेकिन जब ओबीसी की मदद करने का समय आया, जाति जनगणना करने का समय आया, तो पीएम कहते हैं हिन्दुस्तान में जात नहीं है. हिन्दुस्तान को एमपी नहीं चलाते, प्रधानमंत्री 90 अफसरों के साथ मिलकर चलाते हैं. सवाल ये उठता है कि मोदी और ये 90 लोग देश चलाते हैं. मैनें पीएम मोदी से पूछा 90 में से कितने ओबीसी अफसर कितने हैं. उस दिन से पीएम मोदी ओबीसी शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिए हैं.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री करोड़ो रुपये का सूट पहनते हैं, पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने एक कपड़ा दो बार पहन लिया हो तो मुझे दिखा दो. बजट का हर एक रुपया नरेंद्र मोदी और ये 90 लोग तय करते हैं. राहुल गांधी पूछ रहा है कि 90 लोगों में से ओबीसी, आदिवासी, दलित कितने ? हिन्दुस्तान के बजट में 100 रुपये खर्च किए जाते हैं तो 100 में से 5 रुपये का निर्णय ओबीसी तय करते हैं. यानी सिर्फ 5 प्रतिशत. जब ओबीसी की आबादी की 50 प्रतिशत से कम नहीं है तो उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों. आदिवासियों की आबादी 12 प्रतिशत लेकिन 90 में से केवल 3 आदिवासी. जो कि बजट के 100 रुपये में केवल 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. जैसे मैनें ये बात उठाई तो ये लोग कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं.

राहुल गांधी ने आदिवासी का मतलब बताते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो हिन्दुस्तान के पहले मालिक थे. यहां के जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक बनता है. उन्होंने वनवासी का मतलब भी बताया. जो जंगल में रहते हैं. बीजेपी सोचती है कि वनवासियों की जगह जंगल में है. राहुल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी स्कूल का जाल बिछा दिया है. जहां हमने आदिवासी और दलितों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई की व्यवस्था की है. लेकिन भाजपा कहती है कि जंगल में रहते हो, अंग्रेजी की क्या जरुरत ? हम चाहते हैं कि आपके बच्चे कोई भी सपना देखें उसको हम पूर कर सकें.

राहुल ने कहा कि आपको वो समय याद होगा जब यहां आदिवासियों पर गोली चलती थी. तेंदूपत्ता 2 हजार का मिलता था, आज 4 हजार का है, उसमें भी 4 हजार बोनस हम देने जा रहे हैं. मोदी की गारंटी का मतलब पूरा झूठ है. जो आदमी देश को कह सकता है कि इस देश में जात ही नहीं है, मैं गारंटी दे रहा हूं कि जो भी उनके मुंह से निकल रहा है सब झूठ है. झूठ नरेंद्र मोदी ने बोला, सच कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने कहा. आज छत्तीसगढ़ में 2640 रुपये की दर से खरीदा जा रहा है और ये बढ़ता जाएगा. ये 3000 से ज्यादा जाएगा और जाता जाएगा. 23000 करोड़ हमने किसानों को किसान न्याय योजना के माध्यम से दिया है. जब हम किसान के जेब में 2500 रुपये डालते हैं तो किसान उस पैसे को गांव में खर्च करता है. अमेरिका में खर्च नहीं करता, किसान गांवों में उसका प्रयोग करता है. हम आज 7000 रुपये मजदूरों को दे रहे हैं, जो चुनाव के बाद 10 हजार हो जाएगा.

जब नरेंद्र मोदी या रमन सिंह की सरकार आती है तो वो किसान, मजदूरों को पैसा नहीं देते. वो बड़े-बड़े लोग को पैसा देते हैं. हम गरीबों को पैसा देते हैं. जो पैसा छोटे व्यापारियों को मिलता है. गुजरात में उद्योगपतियों को जमीन चाहिए तो दे दी जाती है, ग्राम सभा से पूछने की जरुरत नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां नंद कुमार पटेल के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पिता की हत्या की गई. इनके पिता शहीद हैं. ये पूरा छत्तीसगढ़ मानता है. अगर इनके पिता की मृत्यु नहीं होती, तो इनके पिता आज मुख्यमंत्री होते. मैनें बहुत नेता देखें हैं. नंद कुमार पटेल कांग्रेस पार्टी का एक सबसे अच्छा सिपाही था. जब भी मुझसे कोई मिलने आते हैं, तो मैं थोड़ा उनके बारे में पहले ही पता लगवा लेता हूं, और मुझे वो व्यक्ति अच्छे लगे तो मैं और चेक करा लेता हूं. जब नंद कुमार पटेल मुझसे मिले तो उनमें मुझे गहराई दिखी. तो मैनें अपने लोगों से और जानकारी निकालने को कहा. रिपोर्ट में लिखा था कि एक बार चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव हारी थी. बड़े नेता हार गए. तब इंदिरा गांधी ने लिस्ट निकलवाई कि किस-किस पोलिंग बूथ में हारी या जीती, लेकिन एक पोलिंग बूथ में 100 परसेंट वोट मिला. तब इंदिरा गांधी ने पूछा कि ये कौन सा बूथ है यहां कौन है. जिसमें अपने गांव में कांग्रेस पार्टी को पूरे वोट दिला दिए. तो फिर दिल्ली से एक आदमी आता है, नंद कुमार पटेल के गांव में जाता है और कहता है कि सभी ने कांग्रेस को वोट कैसे दे दिया. तो गांव वालों ने कहा कि हम गांव में केवल कांग्रेस नेताओं को आने देते हैं. यहां एक युवा नेता है जिसके साथ पूरा गांव कांग्रेस को वोट देता है. नंद कुमार पांच बार विधायक चुनाव जीते, पीसीसी चीफ बने. अब मैं चाहता हूं कि अब उनके बेटे को भी भारी मत से चुनाव जिताएं.