स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ईडी और आईटी बन जाती है

रायपुर-   महादेव बेटिंग ऐप मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस और बघेल पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बिना जांच के मेरे ऊपर आरोप लगा दिए गए। भाजपा डरी हुई है इसलिए मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के लिए मुख्य हथियार ईडी और आईटी बन जाती है। हमने कर्नाटक चुनाव में देखा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने 100 से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों पर रेड की। अब मिजोरम समेत सभी पांच राज्यों में जनता का मूड बिल्कुल साफ है। सभी राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उनके पास एक ही हथियार ईडी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों में हमारी सरकार लोकप्रिय है और योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं। लेकिन उनका एक ही लक्ष्य है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उनके पास अगर कोई जानकारी और सबूत है तो सामने क्यों नहीं रखती, आरोप क्यों लगा रही हैं। उनके पास जानकारी है और वे सामने नहीं रख रहे हैं तो वे भी सहभागी हैं क्या? यह वही ईडी है जिसके अधिकारियों के घरों में भारी मात्रा में पैसा मिला है। हम उम्मीद कर रहे थे कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा होगा। यह अप्रत्याशित नहीं है। जब वे चुनाव हारने वाले हैं तो ये बातें सामने ला रहे हैं। यहां तक कि ईडी की प्रेस रिलीज में भी कोई तथ्य नहीं है। कौन से लोग देश में चुनी सरकारों को गिराते हैं और ऑपरेशन लोटस करते हैं ये सभी जानते हैं।

उधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “जब सारे हथकंडे फेल हो जाते हैं तो ये (भाजपा) इस तरह की बातों पर आ जाती है। हमें पहले से ही लग रहा था कि ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, जो की हो रहा है, लेकिन हमें अपने काम पर विश्वास है। भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल ने काम किया है। छत्तीसगढ़िया लोग हमपर, कांग्रेस सरकार और हमारे नेताओं पर पूरा भरोसा रखते हैं। ये भरोसे की सरकार है।”

ईडी ने किया ये दावा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने कहा कि 5.39 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए असीम दास ने पूछताछ में सीएम को पैसा दिए जाने की बात कही है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि सीएम के खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वे जांच का विषय हैं।

महादेव बेटिंग एप क्या है?

महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है। यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।

रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी की गारंटी मतलब झूठ

रायगढ़-  राहुल गांधी ने आज खरसिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा. साथ ही धान के दाम को लेकर बड़ी बात कही. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान निशाना साधते हुए कहा कि यदि देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं तो आप अपने आपको आप 24 घंटे ओबीसी क्यों कहते हो ? जब आपके लोग मध्यप्रदेश में आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं और उसका वीडियो वायरल करते हैं, तो जो व्यक्ति जिस पर पेशाब किया गया वो आदिवासी नहीं है गरीब है. आप ओबीसी, दलित आदिवासी की बात करते हो और कहते हो कि देश में कोई जाति नहीं.

नरेंद्र मोदी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग किया, प्रधानमंत्री बने, सबको कहा मैं ओबीसी हूं, लेकिन जब ओबीसी की मदद करने का समय आया, जाति जनगणना करने का समय आया, तो पीएम कहते हैं हिन्दुस्तान में जात नहीं है. हिन्दुस्तान को एमपी नहीं चलाते, प्रधानमंत्री 90 अफसरों के साथ मिलकर चलाते हैं. सवाल ये उठता है कि मोदी और ये 90 लोग देश चलाते हैं. मैनें पीएम मोदी से पूछा 90 में से कितने ओबीसी अफसर कितने हैं. उस दिन से पीएम मोदी ओबीसी शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिए हैं.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री करोड़ो रुपये का सूट पहनते हैं, पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने एक कपड़ा दो बार पहन लिया हो तो मुझे दिखा दो. बजट का हर एक रुपया नरेंद्र मोदी और ये 90 लोग तय करते हैं. राहुल गांधी पूछ रहा है कि 90 लोगों में से ओबीसी, आदिवासी, दलित कितने ? हिन्दुस्तान के बजट में 100 रुपये खर्च किए जाते हैं तो 100 में से 5 रुपये का निर्णय ओबीसी तय करते हैं. यानी सिर्फ 5 प्रतिशत. जब ओबीसी की आबादी की 50 प्रतिशत से कम नहीं है तो उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों. आदिवासियों की आबादी 12 प्रतिशत लेकिन 90 में से केवल 3 आदिवासी. जो कि बजट के 100 रुपये में केवल 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. जैसे मैनें ये बात उठाई तो ये लोग कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं.

राहुल गांधी ने आदिवासी का मतलब बताते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो हिन्दुस्तान के पहले मालिक थे. यहां के जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक बनता है. उन्होंने वनवासी का मतलब भी बताया. जो जंगल में रहते हैं. बीजेपी सोचती है कि वनवासियों की जगह जंगल में है. राहुल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी स्कूल का जाल बिछा दिया है. जहां हमने आदिवासी और दलितों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई की व्यवस्था की है. लेकिन भाजपा कहती है कि जंगल में रहते हो, अंग्रेजी की क्या जरुरत ? हम चाहते हैं कि आपके बच्चे कोई भी सपना देखें उसको हम पूर कर सकें.

राहुल ने कहा कि आपको वो समय याद होगा जब यहां आदिवासियों पर गोली चलती थी. तेंदूपत्ता 2 हजार का मिलता था, आज 4 हजार का है, उसमें भी 4 हजार बोनस हम देने जा रहे हैं. मोदी की गारंटी का मतलब पूरा झूठ है. जो आदमी देश को कह सकता है कि इस देश में जात ही नहीं है, मैं गारंटी दे रहा हूं कि जो भी उनके मुंह से निकल रहा है सब झूठ है. झूठ नरेंद्र मोदी ने बोला, सच कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने कहा. आज छत्तीसगढ़ में 2640 रुपये की दर से खरीदा जा रहा है और ये बढ़ता जाएगा. ये 3000 से ज्यादा जाएगा और जाता जाएगा. 23000 करोड़ हमने किसानों को किसान न्याय योजना के माध्यम से दिया है. जब हम किसान के जेब में 2500 रुपये डालते हैं तो किसान उस पैसे को गांव में खर्च करता है. अमेरिका में खर्च नहीं करता, किसान गांवों में उसका प्रयोग करता है. हम आज 7000 रुपये मजदूरों को दे रहे हैं, जो चुनाव के बाद 10 हजार हो जाएगा.

जब नरेंद्र मोदी या रमन सिंह की सरकार आती है तो वो किसान, मजदूरों को पैसा नहीं देते. वो बड़े-बड़े लोग को पैसा देते हैं. हम गरीबों को पैसा देते हैं. जो पैसा छोटे व्यापारियों को मिलता है. गुजरात में उद्योगपतियों को जमीन चाहिए तो दे दी जाती है, ग्राम सभा से पूछने की जरुरत नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां नंद कुमार पटेल के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पिता की हत्या की गई. इनके पिता शहीद हैं. ये पूरा छत्तीसगढ़ मानता है. अगर इनके पिता की मृत्यु नहीं होती, तो इनके पिता आज मुख्यमंत्री होते. मैनें बहुत नेता देखें हैं. नंद कुमार पटेल कांग्रेस पार्टी का एक सबसे अच्छा सिपाही था. जब भी मुझसे कोई मिलने आते हैं, तो मैं थोड़ा उनके बारे में पहले ही पता लगवा लेता हूं, और मुझे वो व्यक्ति अच्छे लगे तो मैं और चेक करा लेता हूं. जब नंद कुमार पटेल मुझसे मिले तो उनमें मुझे गहराई दिखी. तो मैनें अपने लोगों से और जानकारी निकालने को कहा. रिपोर्ट में लिखा था कि एक बार चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव हारी थी. बड़े नेता हार गए. तब इंदिरा गांधी ने लिस्ट निकलवाई कि किस-किस पोलिंग बूथ में हारी या जीती, लेकिन एक पोलिंग बूथ में 100 परसेंट वोट मिला. तब इंदिरा गांधी ने पूछा कि ये कौन सा बूथ है यहां कौन है. जिसमें अपने गांव में कांग्रेस पार्टी को पूरे वोट दिला दिए. तो फिर दिल्ली से एक आदमी आता है, नंद कुमार पटेल के गांव में जाता है और कहता है कि सभी ने कांग्रेस को वोट कैसे दे दिया. तो गांव वालों ने कहा कि हम गांव में केवल कांग्रेस नेताओं को आने देते हैं. यहां एक युवा नेता है जिसके साथ पूरा गांव कांग्रेस को वोट देता है. नंद कुमार पांच बार विधायक चुनाव जीते, पीसीसी चीफ बने. अब मैं चाहता हूं कि अब उनके बेटे को भी भारी मत से चुनाव जिताएं.

*नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्ती, मौके पर पुलिस काट रही ई चालान

रायपुर-  राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन के बीच प्रमुख बाजार सदर, कोतवाली, मालवीय रोड,बैजनाथपारा रोड़, गोलबाजार, एमजी रोड,पंडरी, समेत अन्य स्थानों पर जगह-जगह नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क होने से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने यातायात पुलिस अब सख्ती बरतने लगी है।

दरअसल, शहर में कई स्थानों पर पार्किंग होने के बावजूद पैसे देने से बचने के लिए नो पार्किंग जोन में लोग वाहन खड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है। इससे जगह-जगह जाम लगने से यातायात व्यवस्था बिगड़ने के साथ जाम की समस्या खड़ी हो रही है। लिहाजा यातायात पुलिस ने मौके पर ही ई चालान काटना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं मुख्य बाजार के दुकानों के सामने सामान रखने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस व नगर निगम अमले ने सख्ती शुरू कर दी है।

दिवाली पर्व को देखते हुए बाजारों में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है। अभी से अपने-अपने पसंद की वस्तुओं की खरीदारी करने घरों से निकल कर दुकानों में पहुंचने लगे है, लेकिन बाजारों में यातायात की अव्यवस्था के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। एक तो सड़कों तक दुकानदारों की सामग्री रखे होने से आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही है, वहीं दोपहिया, चार पहिया वाहन कहीं भी बेतरतीत ढंग से खड़े होने से बाजार में जाना और वहां से निकलना मुश्किल हो गया है।

यातायात के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीने में ही नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर डेढ़ हजार से अधिक ई चालान काटकर पुलिस ने लाखों का जुर्माना वसूला है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों का फोटो खींचकर आइटीएमएस में भेजा जाता है, वहां से ई-चालान बनाकर वाहन मालिक के घर के पते पर भेजा जाता है। यहीं नहीं भीड़भाड़ और प्रमुख बाजार में भी स्पाट ई-चालान का काटा जा रहा है।मल्टीलेवल पार्किंग और कलेक्टोरेट स्थित अन्य पार्किंग स्थान होने के बाद भी चालक अपने वाहन वहां पार्क नहीं कर रहे है।

नहीं भर पा रही मल्टीलेवल पार्किंग

नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों के कारण यातायात की समस्या से निजात दिलाने निगम प्रशासन ने करोड़ों की लागत से जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाया है।इसके साथ ही जवाहर मार्केट,गांधी मैदान में भी चार पहिया,दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा सदरबाजार में भी कई निजी पार्किंग है।लेकिन चालक अपने वाहन पार्किंग स्थल की जगह बाजार में कहीं पर भी वाहन खड़े कर देते है।इसके कारण मल्टीलेवल पार्किंग का अधिकांश हिस्सा खाली पड़ा रहता है।

शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने से पहले से ट्रैफिक की कई समस्याएं हैं। नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग करने वालों के चलते समस्या और बढ़ गई है। कहीं पर भी वाहन खड़े करने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।

स्पाट पर काट रहे चालान

यातायात का अमला त्योहारी सीजन में बाजार क्षेत्र में लगातार घूम-घूमकर नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों का फोटो खींचकर आईटीएमएस में भेज रही है।वहां से ई-चालान बनाकर वाहन मालिक के घर के पते पर भेज दिया जाता है। भीड़भाड़ और प्रमुख बाजार में स्पाट ई-चालान का इस्तेमाल किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा केंद्र सरकार का पैसा : योगी आदित्यनाथ

भानुप्रतापपुर+- उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा लेकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस को, भ्रष्टाचार को दफन करने का अवसर आया है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया, भाजपा की संवारेगी.

सीएम योगी ने कहा, खदान में भ्रष्टाचार के बाद विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है. काग्रेस के पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया, छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर घोटाला कर दिया. कांग्रेस लव जिहाद के लिए वर्ग विशेष को उपद्रव करने का संरक्षण देती है. धर्मांतरण की गतिविधियों को प्रश्रय दे रही है. यहां के नागरिकों को विकास से दूर कर रही है.

योगी ने कहा, हम घर तक नल से पेय जल पहुंचाएंगे. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा. माइनिंग का पैसा छत्तीसगढ़ में लगना चाहिए था वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कांग्रेस विकास नहीं सत्ता को अपनी बपौती समझती है. छत्तीसगढ़ को विकास का गढ़ बनना चाहिए. उन्होंने कहा, कांग्रेस समस्या का नाम है. कांग्रेस नक्सलवाद आतंकवाद की जन्मभूमि है. अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो के साथ योगी ने अपने उद्बोधन का समापन किया.

कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र

रायपुर-      छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है. वहीं भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें 20 से अधिक वादे शामिल है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना घोषणा पत्र नहीं जारी किया है. इसको लेकर बड़ी अपडेट आई है कि कांग्रेस रविवार यानी कल घोषणा पत्र जारी करेगी.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र धान, किसान, आदिवासी, जल-जंगल-जमीन पर केंद्रित होगा. घोषणा पत्र के लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, घोषणा-पत्र के संयोजक मो. अकबर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस की अलग-अलग मंच से की गई घोषणाएं

1. किसानों का कर्ज माफ

2. 17.5 लाख गरीब परिवारों काे मिलेगा आवास

3. प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी

4. जातिगत जनगणना

5. KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

6. तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस

7.-डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा

8. गैस सिलेंडर में पांच सौ रुपये का सब्सिडी

9. 200 यूनिट तक बिजली फ्री

10. महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ

11. 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना

12. सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मध्यम में अपग्रेड किया जाएगा

13. सड़क दुर्घटनाओं और अन्य अकश्मिक घटनाओं में फ्री इलाज

14. परिवहन व्यवसाय से जुड़े वहां मालिकों का 726 करोड़ का मोटरयान कर, शास्ति,ब्याज माफ

15. तिवरा को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा

16. भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा

रायपुर रेलवे स्टेशन में 52 लाख का सोना पकड़ाया

रायपुर-   आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा छोटे एवं बड़े स्टेशनो मे संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। असामाजिक तत्वो के द्वारा अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ, नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सराफा (सोना-चाँदी आदि) आदि की तस्करी/परिवहन रेल के माध्यम से करने से रोके जाने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मे रेसुब पोस्ट रायपुर, मंडल टास्क टीम, एसआईबी एवम सीआईबी रायपुर के अधिकारी व जवानों के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर में प्लेटफार्म एवं गाडियों की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं. 05/06 पर दुर्ग छोर मे ट्रेन नम्बर-18029 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-2 के पास एक व्यक्ति जिसका नाम अविनाश अग्रवाल पिता भागीरथी अग्रवाल, उम्र-41 वर्ष, निवासी- हाउस नं 162, वार्ड नं-12, झूल कदम, मुख्य मार्ग, तहसील एवं थाना-शक्ति ,जिला-शक्ति (छ. ग.) के पास रखे काले रंग की एक ट्रॉली बैग एवं एक लाल ब्लैक रंग का पिठ्ठू बैगो को चेक करने पर उसमें सोने से बना हुये आभूषण (लगभग 590 ग्राम , मंगल सूत्र, नेकलेस, लॉकेट, अंगुठी, चौन, रिंग, ब्रेसलेट, नाक की फुल्ली, कान की बाली इत्यादि एवम चांदी का आभूषण, पायल, कंगन, कड़ा, बिछिया, मूर्ति, सिक्का इत्यादि, सभी सामान का अनुमानित कीमत लगभग 52,76,660/- (बावन लाख, छिहत्तर हजार, छः सौ साठ रूपये) मिला, जिसके संबंध में उनके द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात/बिल पेश नहीं किया गया।

जिस पर पोस्ट प्रभारी रायपुर के द्वारा राज्य कर आयुक्त को इसकी सूचना दी गई। राज्य कर आयुक्त द्वारा सोना एवम चांदी के बने आभूषणों को जप्ती पत्र तैयार कर उक्त संपत्ति को जप्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु अपने कब्जे में लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायपुर को सुरक्षित रखने बाबत जिम्मेनामा के तहत सुपुर्द में दिया गया।

सीएम अरविद ने अकलतरा में किया शक्ति प्रदर्शन,कहा-

जांजगीर चाम्पा- जिला के अकलतरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया है। दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अकलतरा पहुचे। जहा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाहार किया और रोड शो की शुरुआत की. नगर के आजाद चौंक और शास्त्री चौंक से होकर नगर भ्रमण करते हुए शास्त्री चौंक में नगर की जनता को सम्बोधित किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा कि, आप लोगों को देखकर मजा आ गया, आजादी के बाद भी क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रहीं है, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने शोषण किया और भ्रष्टाचार कर अपनी सात पुस्तो के लिए धन इकट्ठा कर लिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ उठे आंदोलन के बाद दिल्ली के लोगों ने हमकों दो बार आशीर्वाद दिया। दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद हमारी सरकार फायदे में चल रही है, पहले सरकार घाटे में चलती थी, दिल्ली में सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल खोला, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दे रहे है, दिल्ली के बाद पंजाब में भी जनता का आशीर्वाद मिला, वहां भी मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य की व्यवस्था किया, हम ईमानदार है, कट्टर ईमानदारी करते है, कट्टर देश भक्ति, इंसानियत, इंसान का इंसान से हो भाई चारा यही पैगाम हमारा, दोनों पार्टी के पास स्वास्थ्य शिक्षा के लिए कोई फंड नहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए ईडी की कार्रवाई पर केजरीवाल ने कहा केजरीवाल को गिरफ्तार करने की सोच रहे है, कर लो गिरफ्तार, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे रोकोगे।

बीजेपी आदिवासियों से जल-जंगल और जमीन का हक छीनना चाहती है : राहुल गांधी

जगदलपुर-     कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे. उनहोंने आज जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, भाजपा नेता आदिवासी को वनवासी कहते हैं. आदिवासियों का अपमान है.

राहुल गांधी ने कहा, मध्यप्रदेश में अपने देखा होगा कि भाजपा नेता एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है और फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं. ये आदिवासियों को दिखाते है कि उनकी जगह कहा होनी चाहिए, इसलिए वे आदिवासी को वनवासी कहते हैं. ये आदिवासियों का अपमान है. उन्होंने कहा, आदिवासी शब्द के अंदर इस शब्द की गहराई में एक सचाई छुपी हुई है. आदिवासी का मतलब इस देश के पहले हकदार हैं. इस देश की जमीन इस देश का जंगल आप का हुआ करता था, ये जमीन ये जंगल आदिवासी से बीजेपी ने ले लिया, यही वजह है कि आदिवासी नहीं कहते, अगर कहेंगे तो उनकी जमीन और जंगल वापस करनी होगी. वनवासी शब्द आदिवासी का अपमान है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती.

राहुल गांधी ने कहा, अगर 5 साल के अंदर किसी फैक्ट्री ने बिज़नेस चालू नहीं किया उसका जमीन वापस करने का वादा किया था और पूरा किया. अडानी का प्रोजेक्ट कांग्रेस ने कैसिल करके दिखाया, आदिवासियों ने कहा कि यहां हमें फेक्ट्री नहीं चाहिए तभी हमने नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया, क्योंकि आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं इसलिए आपका हक आपको मिलना चाहिए. पहले नरेंद्र मोदी आदिवासी को वनवासी कहते थे, लेकिन अब उनके मुंह से वनवासी नहीं निकलता, लेकिन सोच वनवासी की है.

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि इस देश में सिर्फ एक जात है वो है गरीब, इस देश में ना दलित है ना आदिवासी है, आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हो, जो आपकी सोच है वो आदिवासियों के लिए अपनी सोच बदलिए. आपने कहा था हर अकाउंट में 15 लाख डालूंगा, किसी को क्या मिला. नरेंद्र मोदी ने कहा था नोटबंदी से काला धन मिलेगा, नोटबंदी से किसको फायदा मिला. जीएसटी से किसी को फायदा नहीं मिला. मैं पिछले चुनाव में आया था और वादा किया था धान को 2500 मिलेगा, सबको मिला, 2500 का वादा था लेकिन अब 2640 मिल रहा है. आपके बिना कहे हमने धान की कीमत बढ़ा दिया. आने वाले समय में धान का मूल्य बढ़ता जाएगा.

राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ नहीं होगी. मैंने पहली मीटिंग में कहा कर्जा माफ होगा. जब मैं किसानों के पास जाता हूं और पूछता हूं कि आपका कर्ज माफ हुआ तो कहते हैं जो हम नहीं सोचे वो हुआ. हमने गाड़ी भी खरीदी. राहुल गांधी ने कहा, मजदूर और किसान को जो हम पैसा दे रहे हैं वो अपने गांव में खर्च करता है, जिससे फायदा छोटे दुकानदार को होता है. नरेंद्र मोदी जी क्या कहते हैं अडानी को जमीन दो, अडानी जी आपकी जमीन ले लेते हैं, क्या वो पैसा गांव में खर्च होता है, वो पैसा देश के हर जाता है, चुनाव में जाता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मांग बैंक की है. अब आप बैंक की मांग क्यों कर रहे हैं, क्योंकि हमने किसानों के ग्रामीणों के जेब में पैसा डाले हैं इसलिए बैंक की मांग कर रहे हैं. हमने वादा किया था कर्ज मांफ करके दिखाएंगे, हम वही नहीं रुके 23 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में डालकर दिखा दिया. नरेंद्र मोदी आदिवासियों के जमीन, जल, जंगल छीनते हैं, हममें उनमें फर्क है. हमने जगदलपुर के लिए काफी काम किए. जो स्कूल बंद थे उन्हें खोले हैं. आत्मानंद स्कूल खोले हैं. अंग्रेजी की हर जगह जरूरत है. गूगल सर्च से लेकर बिजनेस तक अंग्रेजी की जरूरत है. भाजपा के नेता डरते हैं कि कही आदिवासी अंग्रेजी ना बोलने लगे इसलिए भाजपा हिंदी पढ़ो कहते हैं. इसलिए भाजपा आदिवासी को वनवासी कहते हैं, लेकिन हमने स्वामी आत्मानंद में अंग्रेजी पढ़ने के लिए खोला है, ताकि आदिवासी के बच्चे अंग्रेजी सीखे.

राहुल गांधी ने आगे कहा, सारे के सारे भाजपा नेता के बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते हैं, वो चाहते हैं कि आदिवासी अंग्रेजी न सीखे, अगर सिख गए तो वो पायलट बनेंगे. अलग-अलग काम करेंगे, वनवासी शब्द को कांग्रेस मिटाकर रखेगी, भाजपा की हिम्मत नहीं होगी वनवासी कहने की. हम आदिवासी के साथ खड़े हैं. आपकी जमीन छीनने नही देंगे. आखरी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.

दुर्ग की रैली में पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को पांच साल देंगे मुफ्त राशन

दुर्ग-   प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग रविशंकर स्‍टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल ही प्रदेश भाजपा ने अपना संकल्‍प पत्र जारी किया है। छत्‍तीसगढ़ की महिला, युवा और किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा ट्रैक रिकार्ड है हम जो कहते हैं वो करके रहते हैं। छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ही सवांरेगी।

भाजपा संकल्‍प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता क्‍या है। उसकी प्राथमिकता है भ्रष्‍टाचार से अपनी तिजोरी भरना। चेहेतों को नौकरी बांटना। आप के बच्‍चों को नौकरी से बाहर करना। पीएससी घोटला में कांग्रेस ने यही तो किया। कांग्रेस आप के बच्‍चों को बाहर कर दिया और अपने बच्‍चों को भर्ती किया। आप यहां सरकारी दफ्तारों में जाते हैं तो लोग क्‍या कहते हैं, जब सरकारी दफ्तार से निकलता है 30 टका कक्‍का, आपका काम पक्‍का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का काम पक्‍का है। इसलिए 30 टका सरकार से छत्‍तीसगढ़ छूटकारा चाहता है। इसलिए छत्‍तीसगढ़ कह रहा है अउ नई सहिबो बदल के रहिबो।

छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूट करने कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्‍होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्यवाही हुई है। रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं ये पैसा सट्टेबाजों का है, जो उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के गरीबों और नवजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तारे छत्‍तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं। यहां की कांग्रेस पार्टी ने यहां की सरकार ने यहां के मुख्‍यमंत्री ने छत्‍तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्‍या संबंध हैं। आखिर क्‍यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्‍यमंत्री बौखला गए हैं। मैदान में उतर गए हैं। नेता दबी जुबान में हमें धमकी दे रहे हैं। ये धमकियां किसको दे रहे हो। ये किसको डरा रहे हो। ये जनता है सब कुछ जानती है। मोदी को तो ये कांग्रेसी दिनरात गाली देते हैं। हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं। अब यहां के मुख्‍यमंत्री देश की जांच एजेंसी और सुरक्षा बलों को गाली देने लगे हैं।

ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्‍टाचारियों का हिसाब करने के लिए तो आपने मोदी को दिल्‍ली भेजा है। जिन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के गरीब के लूटा है उस पर कार्यवाही होकर रहेगी। उसे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ की भ्रष्‍ट सरकार ने एक के बाद एक घोटाला करके आपका विश्‍वास तोड़ा है छत्‍तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है। राज्‍य सरकार के घोटलों को गिनाया। राज्‍य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटलों की सख्‍ती से जांच की जाएगी। आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा।

कांग्रेस ने गरीब को धोखा के सिवाय कुछ नहीं दिया। हमारे देश का गरीब, गरीबी हटाओं के नारे सुनसुन कर थक चुका था। इस वादे के दम पर कांग्रेस साल दर साल पीढ़ी दर पीढ़ी शोषण करते रहे। हर गरीब सोचता था कम से कम मेरा बच्‍चा तो गरीब नहीं रहेगा। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गरीब ही बनाकर रखा। इसी वजह से भाजपा का गरीब निराशा में दबे जा रहा था। गरीब उनके लिए सिर्फ एक वोट है। इसलिए कांग्रेस कभी गरीब का कद्र नहीं करती। इसलिए कांग्रेस जब तक केंद्र में रही तब तक वह गरीबों का पैसा लूट कर खाती है।

2014 में सत्‍ता में आने के बाद हमने गरीब भाई-बहनों में यह विश्वास पैदा किया कि गरीबी दूर हो सकती है। हमें ऐसी-ऐसी नीतियां बनाई जिससे हर गरीब अपनी गरीबी का खात्‍मा करने का सबसे सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया। भाजपा सरकार ने बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम किया। मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही जाति है। मोदी का यह बार-बार कहना मेरे देश में सबसे बड़ी कोई जाति है तो वह है गरीब। जो गरीब है मोदी उसका सेवक, उसका भाई और उसका बेटा है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीबी कम हो रही है।

देश का गरीब एक जुट हो रहा है और इससे राजनीतिक दलों को डर लग रहा है। वे गरीबों की एकता से डर रहे हैं। इसलिए वे गरीब को भी बांटना और गरीब की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। नया खेल शुरू किया है। गरीबों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए षडयंत्र कर रहे हैं। जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। हमें गरीबों की एकता तोड़ने वाली हर साजिश को एकजुट होकर नाकाम करना है। हमें मिलकर गरीबी को हराना है।

आत्‍म विश्‍वास और स्‍वाभिमानी गरीब से कांग्रेस डरती है। इसी वजह से केंद्र की योजनाओं को यहां की कांग्रेस सरकार रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देती है। मुफ्त अन्‍न योजना अगले पांच साल तक चलेगी।

ओबीसी आरक्षण को लेकर मोदी ने कहा कि सबसे ज्‍यादा भागीदारी भाजपा ने दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे ज्‍यादा ओबीसी मंत्री है। लेकिन कांग्रेस क्‍या कर रही है एक ओबीसी प्रधानमंत्री को सुबह शाम गाली दे रही है। मोदी को जितनी गाली देना हैं दो लेकिन ओबीसी को गाली देना बंद करे। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह पूरी ओबीसी को क्‍यों गाली दे रही है। क्‍यों कांग्रेस पूरे साहू समाज को चोर बता रही है। कांग्रेस के एक नेता मोदी को गाली देने के साथ ही पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। छत्‍तीसगढ़ और पूरे देश का ओबीसी समाज कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। भाजपा के पास प्रदेश और देश के विकास का रोड मैप है।

धान खरीदी को लेकर फिर पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के किसानों का दानादान केंद्र सरकार खरीदती है। कांग्रेस सिर्फ यहां झूठ बोतली है। उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी। पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि आप मेरा निजी काम करोगे, लोगों ने हामी भरी तो मोदी ने कहा कि आप घर-घर जाकर बुजुर्ग और बड़े लोगों को अपने मोदी जी दुर्ग आए थे और उन्‍होंने आपको नमस्‍कार भेजा है। उन्‍होंने आपको जोहार कहा है।

कांकेर में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बोले- कांग्रेस राम भक्तों का अपमान करती

कांकेर-   उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "ये (कांग्रेस) सराकर झूठ बोलती है। ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है। ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती है, राम भक्तों का अपमान करती है। इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था। इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया।"