अनियंत्रित बाइक सवार रोड पर गिरकर हुआ घायल
फतेहपुर- गांव से सवारी में बैठकर अधेड़ महिला गर्भवती बहु का बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आई थी और इलाज कराकर अधेड़ महिला अपने गांव जा रही थी तभी नगर के ललौली चौराहे के समीप अनियंत्रित थार के नीचे अचानक आ जाने से अधेड़ महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भूल लग गई दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना जाफरगंज क्षेत्र के समसपुर ग्राम निवासी निर्मला प्रजापति उम्र 55 वर्ष पत्नी धर्मपाल अपनी गर्भवती बहु श्वेता प्रजापति पत्नी राजकुमार का इलाज कराने के लिए बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी।और इलाज कराकर वापस अपने गांव जारही थी तभी नगर ललौली चौराहे के पास पहुंची और अपनी बहु से मुमफली लेने के लिए भेज दिया तभी चौराहे के किनारे खड़ी अधेड़ महिला को ललौली की ओर से आ रही अनियंत्रित थार गाड़ी टक्कर मार दी जिससे अधेड़ महिला गाड़ी के नीचे आ गई जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भी लग गई दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते रहे पुलिस ने काफी समझौते के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया
Nov 04 2023, 19:23