विक्रम की टक्कर से बाइक चालक घायल
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजइपुर रोड पर रारा गांव की मोड के समीप विक्रम ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव निवासी रामचरन का 21 वर्षीय पुत्र राहुल बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब वह विजइपुर रोड पर रारा गांव के मोड़ समीप पहुंचा। तभी विक्रम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे राहुल रोड पर गिरकर घायल हो गया।
घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
Nov 04 2023, 19:14