44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” का हुआ समापन
नरकटियागंज - आज दिनांक- 31.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत चलाये जा रहे मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन पाठयक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, वेल्डिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं मशरुम की खेती पर व्यावसायिक प्रशिक्षण ‘ का समापन “राजकीय मध्य विद्यालय घोड़पकड़ी” में किया गया साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र सहित मशरूम का बीज भी प्रदान किये गए|
इसके अलावा बल द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियों एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है|
आज के प्रशिक्षण समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे|
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, सहायक कमांनडेंट देबासैकिया, राजकीय मध्य विद्यालय घोड़पकड़ी(हिंदी) के प्रधानाचार्य आफताब आलम, सहायक अध्यापक फैयाज़ अहमद, सहायक अध्यापक चन्दन गौतम, सहायक अध्यापक एमडी. मुस्तफा, मुखिया घोड़पकड़ी राजेश, वार्ड मेम्बर अमित कुमार राम, वार्ड मेम्बर ओमप्रकाश यादव, समवाय प्रभारी, मीडिया बंधु, प्रशिक्षु एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 180 लोग उपस्थित रहे।
Nov 04 2023, 19:14