चुनावी प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों और दीपावली मिलन समारोहों का उपयोग न करें- प्रेक्षक जोथी

रायपुर-      विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धरसीवा के लिए नियुक्त प्रेक्षक अमरीथा जोथी धरसीवा क्षेत्र के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों व दीपावली त्यौहार व मिलन समारोहों का उपयोग न करें। आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें तथा ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।

उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप में उसकी शिकायत कर सकता है या मैनुअली अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर सकता है। चुनाव के सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते हैं जो अभ्यर्थी के स्थान पर कार्य कर सकेंगे। व्यय अभिकर्ता के रूप में भी एक व्यक्ति की नियुक्ति अभ्यर्थी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी निर्वाचन के लिए किए जा रहे अपने ख़र्चों के लेखों को प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कर समुचित रिकार्ड रखेंगे। व्यय प्रेक्षक यदि जरूरी समझेंगे तो वे अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर को तलब कर उसका परीक्षण कर सकेंगे।

बैठक में रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश टंडन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी को विभिन्न अनुमति प्राप्त करने से संबंधित आवेदन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग आफिसर या एआरओ के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।अभ्यर्थियों को बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अभ्यर्थी उनके प्रतिनिधि या राजनैतिक दलों तथा उनसे सम्बद्ध व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सामग्री या राशि आदि का वितरण करना गंभीर मामला है। यदि इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

श्रमिकों अथवा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए हो रहे दो चरणों में मतदान के लिए मतदान दिवसों पर संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर 2023 को संबंधित 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा 17 नवंबर 2023 को दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही इसके तहत वे कार्यालय अथवा संस्थान भी शामिल हैं जो निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।

कर्मचारी भी अवकाश के पात्र होंगे जिनका नाम अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज

आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना में मतदान तिथि 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को निजी तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत संबंधितों के लिए उनके गृह राज्य में मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। सवैतनिक अवकाश नहीं देने पर नियोक्ता पर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। आयोग के अनुसार वे कर्मचारी भी अवकाश के पात्र होंगे जिनका नाम अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज है।

कारखानों में प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं उन कारखानों में प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया जाए या बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे दैनिक वेतनभोगी या आकस्मिक श्रमिक हो उनको भी प्रदान की जाए।

अभनपुर में सीएम बघेल ने डेवलपमेंट पर केंद्र को घेरा, बोले- पीएम को सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है

रायपुर-    सभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का '36 का आंकड़ा' है। बताओ विकास कैसा दिखता है। उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, उन्हें सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है। हम उद्योगपतियों को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। खदानें और नगरनार स्टील प्लांट उद्योगपतियों को देंगे, तभी विकास होगा ।"

खरगे नियमित विमान सेवा से दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचे। खरगे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से अभनपुर के लिए रवाना हुए। कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे अभनपुर के बाद जिला सक्ती चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर तीन बजे जिला सक्ती चंद्रपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर से जिला सक्ती, चंद्रपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

दिल्ली -पंजाब के सीएम केजरीवाल और भगवंत पहुंचे रायपुर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। इस के तहत आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पजांब सीएम भगवंत मान रायपुर पहुंचे। उनका स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दोनों मुख्यमंत्री अकलतरा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी रणनीति बना रही है। आप ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्र किए गए शिफ्ट, वोटरों को अब यहां करना होगा वो‍ट

रायपुर-  विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। गुजराती स्कूल जयस्तंभ चौक के छह मतदान केंद्रों को मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में शिफ्ट किया गया है। पहले गुजराती स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, 125, 126, 127 और 128 अब विवेकानंद कालेज में बनेंगे। पिछले विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदाताओं ने छह मतदान केंद्रों पर गुजराती स्कूल में मतदान किया था, उन्हें इस बार मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में मतदान करना होगा।

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा ने गुरुवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वे नयापारा और ब्लाक कालोनी अभनपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सेक्टर और पुलिस सेक्टर अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने तथा निर्वाचन मैनुअल बुक, माक पोल और रूट प्लान के विषय में अच्छी तरह से जानकारी लेने के निर्देश दिए। अवैध शराब, नकदी, अवैध सामग्री आदि की जब्ती के संबंध में भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की AICC पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आईसीसी लोकसभा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जारी आदेश के अनुसार, प्रदीप कुमार बलमुचू और राजकुमार वेरका को एआईसीसी लोकसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

भाजपा पर जमकर गरजे खड़गे, कहा- ‘BJP केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान’

अभनपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, राज्य में लगातार राष्ट्रीय दाल के वरिष्ठ नेताओं के दौरों का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है, आज उन्होंने नवापारा पालिका पालिका के हरिहर हाई स्कूल मैदान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कुमारी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

नवापारा में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा के दौरान कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के हर कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है, हमारे साथियों ने मिलकर पांच साल तक बेहतरीन सरकार चलाई है. हमारा नारा है, ‘इस बार 75 पार करना है’. पूरे प्रदेश में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त माहौल नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी को किस ढंग से बनाना और किन नीतियों के साथ आगे बढ़ना है इसका बेहतरीन उदाहरण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है.

खड़गे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के काम को सभी लोगो ने एक मत से सहयोग कर मुहर लगाई है, लेकिन यहां का माहौल ख़राब करने लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह आ रहे है. ये लोग जनता को भड़काने का प्रयास करते है, लेकिन यहां पर सरकार और जनता के बीच परिवार जैसा माहौल है. किसानों का कर्ज माफ, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बिजली बिल हाफ, मुफ़्त इलाज सभी कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान किया है. इस बार हमारी सरकार बनने पर वापिस कर्ज माफी की जाएगी, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, बिजली बिल हाफ, मुफ्त घर और गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा है’.

पूरे देश में विपक्ष को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है

खड़गे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर रही है. पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे की योजना से आगे बढ़ रहे है. नरेंद्र मोदी झूठ और गलियां देने का कारख़ाना खोल रखे है. हर एक के जेब में पंद्रह लाख रुपए देने की घोषणा किए थे, किसी के जेब में आया क्या? नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ नौकरी देने की झूठी घोषणा की थी. खड़गे ने कहा कि गांधी परिवार को गाली बकते है. मैं बताना चाहूंगा की गांधी परिवार आज तक न प्रधानमंत्री बने, न मंत्री बने, फिर भी ये लोग उन्हें गाली बकते है. ये कहते है कि गांधी परिवार हुकूमत कर रहा है. हुकूमत तो आप करते हो, 10 हेलीकॉप्टर, 50 गाड़ियो के काफिले में घूमते हो.

बीजेपी ने हमें उल्टा सीधा बोलने के सिवाय छत्तीसगढ़ के लोगों की बात नहीं की – सैलजा

नवापारा में जनसभा के दौरान कुमारी ने कहा कि हमारे नेता लगातार छत्तीसगढ़ आते रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता का मिलता रहा है. हम आने वाले समय में भी पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलेजा ने कहा कि आज उन्होंने कोई घोषणा नहीं की है, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कुछ बता नहीं प् रहे हैं. सिवाय हमें ऊंचा नीचा बोलने के उनके नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कोई बात नहीं की है. देखते हैं यह क्या देते हैं और देंगे हमने तो पहले ही दिया है. हमने अगले 5 साल के लिए घोषणा की है.

भाजपा सरकार बनते ही बनाएगी जांच आयोग, गरीबों की पाई-पाई का लेगी हिसाब : अमित शाह

कवर्धा-    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कवर्धा जिले के पंडरिया में चुनावी सभा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि आपकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने जो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का पाई-पाई खाया है, उसका हिसाब देना होगा. जांच आयोग बनाकर कानूनी तरीके से जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेंगे.

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का खजाना पर छत्तीसगढ़ दलित, आदिवासी और पिछड़ों का है. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के खजाने को एटीएम बनाकर दिल्ली में भाई-बहन के चरणों में चढ़ाने का काम कर रहे हैं. जो व्यक्ति अपने प्रदेश की गरीब जनता का विकास करने की बजाए अपना राजनीति विकास करना चाहता हो, वह छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस का बनाया हुआ प्री-पेड बनाया हुआ सीएम है. अगर गलती से भी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए तो कांग्रेस इस प्री-पेड कार्ड को रोज स्वैप कर रोज हजारों-करोड़ रुपए ले जाएगी. अगर छत्तीसगढ़ का सारा पैसा दिल्ली चला गया तो क्या छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है क्या.

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है 30 टका, भूपेश कका. मै 1980 से राजनीति में हूं. लेकिन गाय का गोबर में पैसा खाने वाला आदमी जीवन में नहीं देखा. रोड में खाने वाला देखा, कोयले में खाने वाला देखा, बिजली में… गाय के गोबर में पैसा खाने वाले पहले कभी नहीं देखा. इसके साथ कई घोटाले बाहर निकलना बाकी है.

कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कर्मचारियों के नियमितिकरण, महतारी सम्मान योजना, प्रति वर्ष 4 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का क्या हुआ. 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, पूर्ण शराबबंदी, बिजली का बिल आधा करेंगे, सिंचाई का रकबा पांच साल में दोगुना करेंगे, उन्होंने क्या किया. सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं किया. आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया.

धान खरीदी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 61 लाख टन चावल मतलब 92 लाख मीट्रिक टन धान नरेंद्र मोदी खरीदते हैं. 2700 रुपए देने की बात कह रहे उसमें से 2200 रुपए मोदी सीधे दिल्ली से भेज रहे हैं. धान के लिए 74 हजार करोड़ मोदी जी ने दिया है,. और इसमें 8-10 हजार करोड़ देकर बोल रहे हैं कि पैसे मैने दिया है.

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को अपनी गोद में पालकर रखा था. नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को इस धारा 370 को उखाड़ फेंकने का काम किया. और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम किया.

अंत में अमित शाह ने कहा कि आज मैं भगवान राम के नौनिहाल में आया हूं. अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी. और मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं 22 जनवरी को मोदी जी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं.

*5 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला प्रोफेशनल चोर गिरफ्तार

रायपुर-  अलग – अलग स्थानों से 5 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी पंकज बघेल को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी चौक पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पंगज बघेल निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा पंकज बघेल से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पंकज बघेल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 05 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

आरोपी पंकज बघेल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 05 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी से जप्त 01 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 980/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है तथा शेष 04 नग दोपहिया वाहन में पृथक से थाना में धारा 41(1+4) जा.फौ./धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी से जप्त शेष 04 नग दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध जी.आर.पी थाना में अपराध क्रमांक 87/23, थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 367/23, थाना गोलबाजार में 277/23 एवं जिला दुर्ग के थाना सुपेला में थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 742/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी – पंकज बघेल पिता रामेश्वरम बघेल उम्र 25 साल निवासी स्थायी पता- ग्राम लाटापारा, ब्लॉक देवभोग जिला गरियाबंद, हाल पता- तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।

पंडरिया में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का प्रीपेड सीएम

कबीरधाम/पंडरिया-   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर ग्राम में भाजपा की विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट देने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने के लिए है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।"

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी।"

ज्ञात हो कि पंडरिया विधानसभा में 7 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान होना है।