आजमगढ़ : तहसील में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बुढ़नपुर तहसील के कंप्यूटर चेन मैन संदीप सिंह , लेखपाल, सहित चार लोगो पर मकरहा गांव के एक व्यक्ति द्वारा कप्तानगंज थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी आरोप था कि चैन मैन व अन्य लोग की मिली भगत से मकरहा स्थिति चार एकड़ सरकारी जमीन बंजर भूमि को आबादी दर्ज की गई।
इस संबध में राजस्व निरीक्षक गंगादीन द्वारा मुकदमां दर्ज़ कराया गया। इसी बीच कोठरा स्थित जमीन की नवेयत बदलने की शिकायत को लेकर 16 अक्टूबर को पुनः राजस्व निरीक्षक गंगादीन की शिकायत पर कप्तानगंज थाने में चैन मैन संदीप कुमार सिंह, लेखपाल संजीव कुमार सिंह सहित चार लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया । इस बात पर परेशान होकर संदीप कुमार सिंह द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनो द्वारा अस्पताल ले जाया गया।
रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मुकदमा दर्ज करने के पहले ही संदीप कुमार सिंह व लेखपाल को को तहसीलदार द्वारा निलंबित कर दिया गया था । परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पूर्व एस डी एम प्रशान्त कुमार सिंह व तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह द्वारा दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
जिसके कारण परेशान होकर संदीप कुमार सिंह चैन मैन की मौत हो गई। फिलहाल थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
Nov 03 2023, 16:53