दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत से दो लोग गंभीर रूप से घायल
बिन्दकी फतेहपुर। कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति के सामने दो बाइकों की आमने-सामने तेज भिड़ंत से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड लग गई दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के कुंवरपुर रोड स्थित बनारसी धाम निवासी साहिल गुप्ता उम्र 19 वर्ष पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता बाइक लेकर ललौली चौराहा आ रहा था तभी ललौली चौराहे की ओर से जा रहे सूर्य किरण सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी गोधरौली कोतवाली बिंदकी की आमने-सामने तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई।
जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भी लग गई। राहगीरो की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
Nov 03 2023, 16:43