पंडरिया में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का प्रीपेड सीएम

कबीरधाम/पंडरिया-   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर ग्राम में भाजपा की विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट देने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने के लिए है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।"

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी।"

ज्ञात हो कि पंडरिया विधानसभा में 7 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान होना है।

छत्‍तीसगढ़ में भाजपा का संकल्‍प पत्र 'मोदी की गारंटी' जारी

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले तीन नवंबर को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा पत्र का विमोचन कर कहा कि भाजपा का रिकार्ड है कि यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं यह हमारा संकल्प है। इसीलिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनाया। अमित शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की 15 साल की कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने विकास किया। छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्‍छा राज्य बनाया है।

उन्‍होंने कहा, डॉक्टर रमन सिंह और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने छत्तीसगढ़ में विकास करने का काम किया। पोषण की गारंटी हमने दिया। मनरेगा में 150 दिन का काम देने वाला राज्य भी छत्तीसगढ़ बना। विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप देना प्रारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ को पावर स्टेट बनाने का काम भी भाजपा ने किया।

शाह ने कहा, छत्‍तीसगढ़ को पावर हब, स्मार्ट हब, एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का काम भाजपा ने किया। शिक्षा के मानक हमने बनाया। भूपेश का झूठा बोलना, प्रचार करना, सीडी बनाना, पेन ड्राइव में वीडियो बनाना यही इनका काम है।

उन्‍होंने कहा, तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस बंद कर दिया। आदिवासियों को चप्पल देने की योजना बंद कर दी। तुष्टिकरण का हाल यह है। भुनेश्वर साहू को नोच-नोच कर मार डाला लेकिन उसके आरोपितों पर कार्रवाई करने का कोई काम नहीं किया है।

इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होने वाला है। हम जो भी वादा करते हैं जिम्मेदारी के साथ करते हैं। हमने छत्तीसगढ़ को वादा किया था कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए करेंगे। 10 साल सोनिया और मनमोहन की सरकार रही और 10 साल मोदी जी की सरकार रही। मनमोहन सरकार ने 77 हजार करोड़ दिया था और हमने 3 लाख करोड़ दिया।

भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी की बड़े ऐलान

- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे।

- 3100 रुपये समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदेंगे।

- किसानों को एक मुश्त भुगतान होगा।

- किसानों को एक मुश्त भुगतान होगा

- बरदाना की उपलब्धता धान खरीदी के पहले हो जाएगी।

- 12000 रुपये हर विवाहित महिला को मिलेंगे।

- 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती करेंगे।

- तेंदूपता का संग्रहकों ₹5500 प्रति क्विंटल बोनस देंगे।

- भूमिहीन और खेतीहर मजदूर को ₹10000 सालाना मदद।

- आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

- भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करेंगे।

- भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे

- छत्तीसगढ़ में मिलेंगे ₹500 में सिलेंडर।

- हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआइटी।

- हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोले जाएंगे।

- छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।

- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। छत्तीसगढ़ में राम दर्शन योजना के तहत निशुल्क दर्शन कराएंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रणनीतिक तौर पर कांग्रेस अब तक कई घोषणाएं कर चुकी है। ऐसे में भाजपा घोषणाओं के जरिए एकाएक हावी होने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह कांग्रेस के पत्ते खुलने के बाद उससे चार कदम आगे बढ़ते हुए गारंटी लाना चाहती है ताकि कांग्रेस के पास उससे आगे निकलने का मौका न रहे।

राज्य सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और बाँट रहे हैं वादे : डॉ. रमन सिंह

रायपुर-    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार पर एक्स पोस्ट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बाँट रहे हैं.

डॉ. रमन सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन सच ये है कि वो सिर्फ बड़े-बड़े घोटालों करते हैं. वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार केंद्रीय अखिल भारतीय अधिकारियों और पेंशनभोगियों (IAS, IPS, IFS) को ठीक से वेतन देने में तक असक्षम है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय अधिकारियों को जहां अभी केंद्र सरकार 46% डीए दे रही है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार विगत 10 माह से केवल 38% ही दे रही है जो केंद्र सरकार से 8% कम है. राज्य स्तरीय कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में ही 42% डीए प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ राज्य में अखिल भारतीय अधिकारियों को इतना कम वेतन मिल रहा है, जो प्रदेश के राजकोष की दयनीय स्थिति को बता रहा है, क्योंकि प्रदेश के राजस्व में इस सरकार ने भारी लूट की है.

छत्तीसगढ़ की जनता को साधने अमीत शाह जल्द जारी करेंगे घोषणापत्र

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करेगी। अमित शाह पंडरिया से रायपुर के लिए रवाना हो गए है, थोड़ी देर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे बड़े नेता, जल्द जारी होगा बीजेपी का संकल्प पत्र। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद।

*दुर्ग में 4 नवंबर को पीएम मोदी का दौरा, रविशंकर स्टेडियम में आम सभा को करेंगे संबोधित

दुर्ग- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दुर्ग जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दुर्ग जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 4 नवंबर को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होगा, जिसमे प्रधानमंत्री आम सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भाजपा दुर्ग संभाग के प्रभारी भूपेंद्र सावन्नी के द्वारा भाजपा कार्यालय में दिया गया।

दुर्ग में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि 9 वर्षो में प्रधानमंत्री ने जो सौगाते देश की जनता को दी है। जिसके चलते जनता में उत्साह है। जनता मोदी का आभार व्यक्त करेगी, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक मतों से जीत दिलाने का संकल्प जनता द्वारा लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर हमला करते हुए कही यह बात

रायपुर-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जमकर फर्जी चिटफंड कंपनी खुलवाए और उसके जरिए निवेशकों को पैसों को लुटवाया और संचालकों को फरार करवा दिया।

राजनांदगांव के गैंदाटोला, खुज़्जी में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा और पूर्व सीएम को लिया आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मोदी भी भाजपा नेताओं से यही सीखते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फर्जी चिटफंड कंपनियों में पैसा डूबा चुके लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस की और फर्जी कंपनियों के 500 संचालकों को जेल

भेजहमने सभी धर्मों के लोगों के लिए काम किया : सीएम

डोंगरगांव में भूपेश ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत राम नाम की रट लगाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय रामायण महोत्सव देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में आयोजित किया गया। प्रभु राम हमारे भांजे हैं, हम उनके पांव पड़ते हैं। उनमें हमारी आस्था है, लेकिन उनके नाम से राजनीति नहीं करते हैं।

बस्तर का विकास नक्सली चाहते न कांग्रेस : रमन

कांकेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के ठीक पहले नक्सलियों द्वारा तीन युवकों की हत्या की गई। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने दु:ख जताते हुए कहा कि छोट बेठिया पखांजूर में नक्सलियों द्वारा कुल्ले कतलामी, मनोज कोवाची, डुगेकोवाची की निर्मम हत्या के समाचार से मन दुखी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास से ईर्ष्या रखकर अपराध करने वाले किसी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।

भाजपा नेताओं की लगातार टारगेट किलिंग की गई

कुछ दिन का इंतज़ार और भाजपा की सरकार बनते ही निर्दोष आदिवासियों के एक-एक आंसू का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्तर का विकास न तो नक्सली चाहते हैं और न ही कांग्रेस चाहती है। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने नक्सलवाद का पोषण किया है अब नक्सली जंगल से निकलकर मैदानी इलाकों में आ गए हैं और खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा नेताओं की लगातार टारगेट किलिंग की गई।े।

कौन है प्रमोद? छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद बढ़ी हलचल

रायपुर-  सीएम भूपेश बघेल ने आज 8 बजकर 50 मिनट में एक ट्वीट किया हैं. जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि…

प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?

फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया?

थोड़ी देर में पता चलेगा..

बता दें कि कल ED ने 5 करोड़ कैश जब्त किए है. यह नगद रकम किस दल या प्रत्याशी के लिए इस्तेमाल किए जाने थे इसका खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी असीम दत्ता उर्फ बाप्पा बंगाली के घर में ईडी ने शाम छापेमारी में पांच करोड़ रूपए सीज किया है। असीम कॉलोनी के ब्लाक 15 के क्वार्टर 17 में रहता है। यह कालोनी भिलाई विस क्षेत्र में आता है। असीम नेताओं के कारकेड में ड्राइवर है। ‌यह रकम वह कमोड,और बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा था। ईडी असीम को लेकर पूछताछ कर रही है। इसका पूरा खुलासा आज किए जाने के संकेत हैं।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का आज छत्तीसगढ़ दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचा हुआ हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी चुनावी तैयारियां में लगे हुए है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर, तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच आज राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज सुबह 11 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगी। फिर दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में सिख समाज के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद टेडेसरा में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगी। फिर शाम 7 बजे सांसद रंजीत रंजन रायपुर लौटेंगी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मियों के बीच बड़े नेताओं के दौर शुरू हो गए हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवत मान आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

दोपहर 1:30 बजे वह रायपुर पहुंचेंगे यहां से वह सीधे अकलतरा जाएंगे जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो करेंगे इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे अकलतरा रोड शो के बाद केजरीवाल और भगवंत मान बिलासपुर जाएंगे वहां रात में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे अगले दिन 4 नवंबर को केजरीवाल और भागवत मान मस्तूरी और कवर्धा के दौरे पर रहेंगे यहां भी वह रोड शो करेंगे शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे…।

बिलासपुर में जयराम रमेश ने कहा- संघीय ढांचे पर लगातार आक्रमण कर रही है केंद्र सरकार

बिलासपुर-  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघीय ढांचे को मजबूत रखने और आदर्श स्थापित करने की बात हमेशा करते हैं। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। जिस संघीय ढांचे का आदर्श स्थापित करने की बात कहते थकते नहीं है उसी ढांचे पर लगातार आक्रमण कर रहे हैं। गैर भाजपाशासित राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। ईडी व आइटी का भय फैलाकर राज्य सरकारों को अस्थिर करने की कोशिशें भी चलती रही है। इन राज्यों में भय का माहौ लखड़ा किया गया। देश के साथ ही प्रदेश की जनता भलीभांति जान और समझ रही है।

राज्यसभा सदस्य रमेश होटल ईस्ट पार्क में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। मुद्दाविहीन भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति पर ज्यादा भरोसा कर रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर भाजपा के जो चेहरे हैं उनकी बोल आप सुन ही रहे हैं। हमने चुनाव आयोग में इनकी शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं के लिए यह कोई नई बात नहीं है। भाजपा नेताओं की एक ही भाषा और एक ही एजेंडा है।

हम इससे ना डरने वाले और ना ही अपना कदम पीछे हटाने वाले हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है। राज्य की जनता के हितों के लिए सतत कार्य करना। राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भाजपा बौखलाई हुई है और परेशान भी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है। आप देख ही रहे हैं अभी तक भाजपा की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। हमारी तरफ से छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी जारी की जा रही है। इन गारंटी को पूरा करने हम संकल्पित हैं।

बस्तर के नगरनार और भिलाई की स्टील प्लांट पर केंद्र की नजर

राज्यसभा सदस्य रमेश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है। इसके लिए अक्टूब र2022 और 2023 में मोदी सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ के सीएम ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसका विराेध किया। केंद्र ने एक नहीं दो-दो बार इस संबंध में निर्णय लिया है। आश्चर्य नहीं कि केंद्र की भाजपा सरकार बीएसपी को निजी हाथों में सौंप दे। अब तक तो एयरपोर्ट,कारखाना, बंदरशगाह सब तो बेच दिया है। इनकी नियत ठीक नहीं है। जिन हाथों में सार्वजनिक उपक्रमों और महत्वपूर्ण संस्थानों को सौंपा जा रहा है वह सभी जानते हैं वे कौन हैं और पीएम से क्या नजदीकी है।

हमारी पहली गारंटी पर शुरू हुआ अमल

पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य रमेश ने कहा कि हमारी पहली गारंटी पर एक नवंबर से अमल होना शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों का धान प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदने का वादा किया है। एक नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से किसानों की धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। एक-एक कर हमारी सारी गारंटी पर अमल होना प्रारंभ हो जाएगा। सरकार बनते ही सभी संकल्पों को ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।