उत्सव के रूप में मनाया जाए जनपद का स्थापना दिवस,ज्ञापन देकर युवा विकास समिति ने की मांग
![]()
फतेहपुर।जनपद की 197वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाए इसके लिए युवा विकास समिति ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उत्सव के रूप में जनपद का स्थापना दिवस मनाये जाने की मांग किया है।
प्रदेश अध्यक्ष के ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर ऐतिहासिक विरासतो के साथ साथ पौराणिक स्थलों व शहीदी स्थलों में जनपद का 197 वे स्थापना दिवस 10 नवंबर को भव्य रूप से मनाये इसकी मांग किया है।
जिससे कि आज की युवा पीढ़ी अपने जनपद की ऐतिहासिकता के बारे में जान सकें।युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया जनपद का स्थापना दिवस वृहद स्तर पर मनाया जाना जरूरी है।जिले की धरोहरो को संजोना चाहिए जिससे हम गर्व के साथ कह सके की हम फतेहपुर के है।
विकास श्रीवास्तव,मुकेश कुमार,सनी श्रीवास्तव , आफताब,विनोद,बब्लू कालिया,राकेश मौर्या,अंशु सिंह,हरि मिश्रा उपस्थित रहे।
Nov 03 2023, 15:37