आजमगढ़ : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किया गया जागरूक ,वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के तहत दिया प्रशिक्षण
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओ ने सड़क सुरक्षा के बारे में सुरक्षित रहने और सुरक्षित वाहन चलाने के बारे में जानकारी दिया गया ।
राजकीय महिला महाविद्यालय अहरौला के प्राध्यापक डॉ जमालुद्दीन अहमद एवं रण बहादुर महाविद्यालय फूलपुर के प्राध्यापक सूरज सोनी एवं दीपक प्रजापति तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार शुक्ल ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विविध जानकारियां बताई।
उन्होंने यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जाए इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यातायात के संकेत, जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल, क्रिटिकल फोर मिनट, आदि के बारे में बताया। गोल्डन आवर के बारे में बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना होने के बाद यदि एक घंटे के अंदर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचने की उम्मीद बढ़ जाती है।
हादसे के बाद के पहले एक घंटे को ही गोल्डन आवर कहा जाता है। इस तरह के प्रशिक्षण आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र,छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यादवेंद्र कुमार आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लोग सड़क सुरक्षा पर बात नहीं करते थे, क्योंकि वाहनों की संख्या कम हुआ करती थी। लेकिन आज वाहनों की संख्या बढ़ी हुई है और कही ना कही दुर्घटनाएं भी बढ़ी हुई है।
इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ नंदलाल चौरसिया, अनिल कुमार सिंह यादव,अरुण प्रताप यादव, अशोक गुप्त, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार रानी राय एवम् छात्राओं में रिशु यादव,अनीता प्रजापति, ब्यूटी सिंह, एकता गौतम, शिवांगी आदि रहे ।
Nov 03 2023, 15:36