मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर हमला करते हुए कही यह बात
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जमकर फर्जी चिटफंड कंपनी खुलवाए और उसके जरिए निवेशकों को पैसों को लुटवाया और संचालकों को फरार करवा दिया।
राजनांदगांव के गैंदाटोला, खुज़्जी में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा और पूर्व सीएम को लिया आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मोदी भी भाजपा नेताओं से यही सीखते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फर्जी चिटफंड कंपनियों में पैसा डूबा चुके लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस की और फर्जी कंपनियों के 500 संचालकों को जेल
भेजहमने सभी धर्मों के लोगों के लिए काम किया : सीएम
डोंगरगांव में भूपेश ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत राम नाम की रट लगाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय रामायण महोत्सव देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में आयोजित किया गया। प्रभु राम हमारे भांजे हैं, हम उनके पांव पड़ते हैं। उनमें हमारी आस्था है, लेकिन उनके नाम से राजनीति नहीं करते हैं।
बस्तर का विकास नक्सली चाहते न कांग्रेस : रमन
कांकेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के ठीक पहले नक्सलियों द्वारा तीन युवकों की हत्या की गई। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने दु:ख जताते हुए कहा कि छोट बेठिया पखांजूर में नक्सलियों द्वारा कुल्ले कतलामी, मनोज कोवाची, डुगेकोवाची की निर्मम हत्या के समाचार से मन दुखी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास से ईर्ष्या रखकर अपराध करने वाले किसी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।
भाजपा नेताओं की लगातार टारगेट किलिंग की गई
कुछ दिन का इंतज़ार और भाजपा की सरकार बनते ही निर्दोष आदिवासियों के एक-एक आंसू का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बस्तर का विकास न तो नक्सली चाहते हैं और न ही कांग्रेस चाहती है। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने नक्सलवाद का पोषण किया है अब नक्सली जंगल से निकलकर मैदानी इलाकों में आ गए हैं और खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा नेताओं की लगातार टारगेट किलिंग की गई।े।
Nov 03 2023, 14:10