राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का आज छत्तीसगढ़ दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल
रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन बचा हुआ हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी चुनावी तैयारियां में लगे हुए है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर, तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच आज राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज सुबह 11 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगी। फिर दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में सिख समाज के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद टेडेसरा में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगी। फिर शाम 7 बजे सांसद रंजीत रंजन रायपुर लौटेंगी
Nov 03 2023, 12:57