आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मियों के बीच बड़े नेताओं के दौर शुरू हो गए हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवत मान आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

दोपहर 1:30 बजे वह रायपुर पहुंचेंगे यहां से वह सीधे अकलतरा जाएंगे जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो करेंगे इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे अकलतरा रोड शो के बाद केजरीवाल और भगवंत मान बिलासपुर जाएंगे वहां रात में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे अगले दिन 4 नवंबर को केजरीवाल और भागवत मान मस्तूरी और कवर्धा के दौरे पर रहेंगे यहां भी वह रोड शो करेंगे शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे…।

बिलासपुर में जयराम रमेश ने कहा- संघीय ढांचे पर लगातार आक्रमण कर रही है केंद्र सरकार

बिलासपुर-  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघीय ढांचे को मजबूत रखने और आदर्श स्थापित करने की बात हमेशा करते हैं। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। जिस संघीय ढांचे का आदर्श स्थापित करने की बात कहते थकते नहीं है उसी ढांचे पर लगातार आक्रमण कर रहे हैं। गैर भाजपाशासित राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। ईडी व आइटी का भय फैलाकर राज्य सरकारों को अस्थिर करने की कोशिशें भी चलती रही है। इन राज्यों में भय का माहौ लखड़ा किया गया। देश के साथ ही प्रदेश की जनता भलीभांति जान और समझ रही है।

राज्यसभा सदस्य रमेश होटल ईस्ट पार्क में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। मुद्दाविहीन भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति पर ज्यादा भरोसा कर रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर भाजपा के जो चेहरे हैं उनकी बोल आप सुन ही रहे हैं। हमने चुनाव आयोग में इनकी शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं के लिए यह कोई नई बात नहीं है। भाजपा नेताओं की एक ही भाषा और एक ही एजेंडा है।

हम इससे ना डरने वाले और ना ही अपना कदम पीछे हटाने वाले हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है। राज्य की जनता के हितों के लिए सतत कार्य करना। राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भाजपा बौखलाई हुई है और परेशान भी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है। आप देख ही रहे हैं अभी तक भाजपा की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। हमारी तरफ से छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी जारी की जा रही है। इन गारंटी को पूरा करने हम संकल्पित हैं।

बस्तर के नगरनार और भिलाई की स्टील प्लांट पर केंद्र की नजर

राज्यसभा सदस्य रमेश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है। इसके लिए अक्टूब र2022 और 2023 में मोदी सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ के सीएम ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसका विराेध किया। केंद्र ने एक नहीं दो-दो बार इस संबंध में निर्णय लिया है। आश्चर्य नहीं कि केंद्र की भाजपा सरकार बीएसपी को निजी हाथों में सौंप दे। अब तक तो एयरपोर्ट,कारखाना, बंदरशगाह सब तो बेच दिया है। इनकी नियत ठीक नहीं है। जिन हाथों में सार्वजनिक उपक्रमों और महत्वपूर्ण संस्थानों को सौंपा जा रहा है वह सभी जानते हैं वे कौन हैं और पीएम से क्या नजदीकी है।

हमारी पहली गारंटी पर शुरू हुआ अमल

पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य रमेश ने कहा कि हमारी पहली गारंटी पर एक नवंबर से अमल होना शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों का धान प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदने का वादा किया है। एक नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से किसानों की धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। एक-एक कर हमारी सारी गारंटी पर अमल होना प्रारंभ हो जाएगा। सरकार बनते ही सभी संकल्पों को ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।

प्रचार के दौरान अचानक सीएम बघेल का असम के सीएम से हुआ आमना-सामना, पूछा हालचाल फिर मिलाया हाथ

रायुपुर-  छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होना है। इसके लिए सियासी दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रचार के दौरान छत्‍तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से अनोखी तस्‍वीर सामने आई। यहां जब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे बातचीत की फिर हाथ मिलाया और प्रचार के लिए निकल गए।

सीएम बघेल के आरोपों पर रमन सिंह का पलटवार, बोले- यह डर अच्छा लगा, लेकिन जवानों पर आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं का वार-पलटवार जारी है। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह ने पलटवार किया है।

उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर सीएम भूपेश को जवाब देते हुए लिखा है कि यह डर अच्छा लगा। चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी ईवीएम पर सवाल उठाते थे। अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं।

दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

बतादें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

उन्‍होंने कहा, "सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी, सीआपीएफ) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए।

भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए।"

राहुल गांधी 4 नवंबर को जगदलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित…

जगदलपुर-   कांग्रेस नेता राहुल गांधी 04 नवंबर को जगदलपुर आएंगे, वे यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे से संबंधित तैयारियों के लिए कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन्वयक बनाया गया है, दौरे के दौरान वे पूरी व्यवस्था को देखेंगे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेसियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी स्थानीय लालबाग मैदान से सभा को संबोधित करेंगे। पिछले विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी मतदान के 48 घंटे पहले जगदलपुर पहुंचे थे और लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी, किसानों की कर्ज माफी जैसी बड़ी घोषणाएं की थी। इधर राहुल गांधी का जगदलपुर प्रवास तय होते ही कांग्रेसियों ने तैयारियों की शुरूआत कर दी है।

आज कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कार्यक्रम समन्वयक मलकीत सिंह गैदू और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीसीसी मुख्यालय में संयोजक नियुक्त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में दुरुस्त व्यवस्था और सुचारू रूप से संचालन के लिए पीसीसी मुख्यालय में तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी इंचार्ज बनाए गए हैं। पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा संयोजक बनाए गए हैं। वहीं सुबोध हरितवाल कोऑर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. होरा धमतरी विधानसभा से पहले विधायक रह चुके हैं. 30 अक्टूबर को प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक होरा ने कहा था कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा-विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात और आलाकमान के समझाइश के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. चरणदास मंहत मेरे वरिष्ठ है उनका सहयोग और प्रेम बना हुआ है, उन्हीं की समझाइश है कि हमें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

कांकेर में पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस और विकास में छत्‍तीस का आंकड़ा

कांकेर-   छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में भाजपा की विजय संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा, छत्‍तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, वो कांकेर में भी दिख रही है।

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का संकल्‍प छत्‍तीसगढ़ के लोगों को सशक्‍त करने का है। भाजपा का संकल्‍प छत्‍तीसगढ़ को देश के टाप राज्‍यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्‍तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता।

उन्‍होंने कहा, कल ही छत्‍तीसगढ़ का स्‍थापना दिवस मनाया है। कितनी चुनौती से लड़ते हुए भाजपा ने नई व्‍यवस्‍था बनाई। लेकिन यहां की कांग्रेस की सरकार भाजपा से दुश्‍मनी निकालती रही।

इन पांच वर्षों में कांग्रेस नेताओं के बंगले, कारें का ही विकास हुआ है। उनके और उनके रिश्‍तेदारों का ही फायदा हुआ है। गरीब, दलित, पिछड़ों को क्‍या मिला। कांग्रेस सरकार ने टूटी-फूटी सड़कें दी है। इस वजह से आज पूरा छत्‍तीसगढ़ कह रहा है अउ नहीं सहिबो, अब बदल के रहिबो।

बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्‍य रहा है। गरीब का कल्‍याण, आदिवासी का कल्‍याण। इसलिए हमने पक्‍के मकान की योजना बनाई। अभी तक चार करोड़ अधिक पक्‍का मकान मिल चुका है।

लेकिन छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अड़ंगा डाल रही है। मैं आज आपको वादा करता हूं। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम आवास के काम को और तेज किया जाएगा।

रायपुर दक्षिण विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने वापस लिया अपना नाम, थामा कांग्रेस का दामन

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. रायपुर के दक्षिण विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है और कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के योगदान को देखकर उन्हें समर्थन दिया है.

राम सुंदर दास ने सभी को कांग्रेस प्रवेश कराया. उन्होंने कहा, समर्थन से अभिभूत हूं. सबका समर्थन मिला है, सबका आभार प्रकट करता हूं. आज से सभी कांग्रेस के लिए मेरे लिए काम करेंगे. इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा. जीत के विधानसभा जाऊंगा और समस्या का समाधान करूंगा. इसमें जाती भेद की बात नहीं है. मैं सबकी सेवा पहले भी किया हूं, अब भी करूंगा. जब योगी मठ से योगी सीएम बन सकता है तो मैं मठ से विधायक क्यों नहीं बन सकता.

अधिगृहीत वाहनों की रवानगी शुरू, 15 हजार से अधिक गाड़ियों की होगी जरूरत

रायपुर-   छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए यात्री और स्कूल बसों के साथ अन्य वाहनों का अधिग्रहण होने के साथ ही यहां से रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बार चुनाव के लिए करीब 15 हजार से अधिक वाहनों की जरूरत चुनाव आयोग ने बताया है। इन वाहनों को परिवहन विभाग की ओर उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है।

इधरए बड़ी संख्या में यात्री बसों के अधिगृहीत होने से आम यात्रियों को दीपावली में अपने गृहग्राम जाने परेशान होना पड़ेगा। वहीं स्कूल बसों को भी चुनाव कार्य में लगाए जाने से स्कूली और कालेज के छात्र-छात्राओं को भी करीब एक सप्ताह परेशानी होगी। प्रदेश में सात और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतदान की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बल, मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने के लिए करीब 7,000 यात्री बस, 2,000 स्कूल बस, 3,000 ट्रक और 3,000 कार के साथ ही शासकीय वाहने अधिगृहीत किया जाना है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में आरटीओ की टीम लंबी दूरी की स्लीपर और एसी बसों समेत अन्य वाहनों को अधिगृहीत कर पुलिस को उपलब्ध करा रही है। रायपुर में पुलिस परेड मैदान में अधिगृहीत वाहनों को खड़ा रखा जा रहा है। यहीं से सुरक्षा बल के जवान पहले चरण के मतदान के लिए बस, ट्रक आदि से रवाना हो रहे हैं। पांच नवंबर से अलग-अलग स्थानों के लिए मतदान दलों की रवानगी होगी।

तीन हजार वाहन पुलिस-प्रशासन को सौंपा

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अब तक करीब 3,000 वाहन अधिगृहीत कर स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन को सौंपा जा चुका है। वहीं 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए वाहन उपलब्ध कराने बस मालिक और ट्रांसपोर्टरों को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया गया है।

दीपावली में होगी आम यात्रियों को परेशानी

चुनाव कार्य में बड़ी संख्या में यात्री बसें अधिगृहीत होने से दीपावली में गृहग्राम जाने यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में एकमात्र यात्री बस ही विकल्प है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, दिल्ली आदि राज्यों के मूल निवासी यहां बड़ी संख्यां में निवासरत हैं। दीपावली में ये सपरिवार अपने गृहग्राम जाते हैं।

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने कहा, चुनाव कार्य में यात्री बसों के अधिगृहीत करने के बाद भी आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि बस आपरेटरों के पास पर्याप्त संख्या में यात्री बसे हैं।

निगरानी दलों के लिए 70 शासकीय वाहन

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए रायपुर जिले में निगरानी दलों के लिए विभिन्न शासकीय विभागों से 70 वाहन अधिगृहीत किया गया है। इसमें वीएसटी (वीडियोग्राफी करने) वाले वाहन भी शामिल हैं। रायपुर जिले से 417 यात्री बसों, 180 कार और 100 अन्य वाहनों को मतदान दलों और सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए अधिगृहीत किया जाएगा।

वाहनों की जरूरत

यात्री बस 7,000

स्कूल बस 2,000

ट्रक 3,000

कार 3,000

सीएम बघेल ने केंद्र पर बोला बड़ा हमला, कहा- बक्‍सों में पैसा भर भरकर ला रही ईडी और सीआरपीएफ, इनके वाहनों की हो चेकिंग

रायपुर-     छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा, "सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी, सीआपीएफ) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए।

भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए।"

मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा, भाजपा सत्‍ता के लिए किसी भी स्‍तर पर जा सकती है। कांग्रेस चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करेगी और ईडी, सीआपीएफ के वाहनों की चेकिंग की मांग करेगी।