अधिगृहीत वाहनों की रवानगी शुरू, 15 हजार से अधिक गाड़ियों की होगी जरूरत
रायपुर- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए यात्री और स्कूल बसों के साथ अन्य वाहनों का अधिग्रहण होने के साथ ही यहां से रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बार चुनाव के लिए करीब 15 हजार से अधिक वाहनों की जरूरत चुनाव आयोग ने बताया है। इन वाहनों को परिवहन विभाग की ओर उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है।
इधरए बड़ी संख्या में यात्री बसों के अधिगृहीत होने से आम यात्रियों को दीपावली में अपने गृहग्राम जाने परेशान होना पड़ेगा। वहीं स्कूल बसों को भी चुनाव कार्य में लगाए जाने से स्कूली और कालेज के छात्र-छात्राओं को भी करीब एक सप्ताह परेशानी होगी। प्रदेश में सात और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतदान की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बल, मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने के लिए करीब 7,000 यात्री बस, 2,000 स्कूल बस, 3,000 ट्रक और 3,000 कार के साथ ही शासकीय वाहने अधिगृहीत किया जाना है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में आरटीओ की टीम लंबी दूरी की स्लीपर और एसी बसों समेत अन्य वाहनों को अधिगृहीत कर पुलिस को उपलब्ध करा रही है। रायपुर में पुलिस परेड मैदान में अधिगृहीत वाहनों को खड़ा रखा जा रहा है। यहीं से सुरक्षा बल के जवान पहले चरण के मतदान के लिए बस, ट्रक आदि से रवाना हो रहे हैं। पांच नवंबर से अलग-अलग स्थानों के लिए मतदान दलों की रवानगी होगी।
तीन हजार वाहन पुलिस-प्रशासन को सौंपा
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अब तक करीब 3,000 वाहन अधिगृहीत कर स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन को सौंपा जा चुका है। वहीं 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए वाहन उपलब्ध कराने बस मालिक और ट्रांसपोर्टरों को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया गया है।
दीपावली में होगी आम यात्रियों को परेशानी
चुनाव कार्य में बड़ी संख्या में यात्री बसें अधिगृहीत होने से दीपावली में गृहग्राम जाने यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में एकमात्र यात्री बस ही विकल्प है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, दिल्ली आदि राज्यों के मूल निवासी यहां बड़ी संख्यां में निवासरत हैं। दीपावली में ये सपरिवार अपने गृहग्राम जाते हैं।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने कहा, चुनाव कार्य में यात्री बसों के अधिगृहीत करने के बाद भी आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि बस आपरेटरों के पास पर्याप्त संख्या में यात्री बसे हैं।
निगरानी दलों के लिए 70 शासकीय वाहन
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए रायपुर जिले में निगरानी दलों के लिए विभिन्न शासकीय विभागों से 70 वाहन अधिगृहीत किया गया है। इसमें वीएसटी (वीडियोग्राफी करने) वाले वाहन भी शामिल हैं। रायपुर जिले से 417 यात्री बसों, 180 कार और 100 अन्य वाहनों को मतदान दलों और सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए अधिगृहीत किया जाएगा।
वाहनों की जरूरत
यात्री बस 7,000
स्कूल बस 2,000
ट्रक 3,000
कार 3,000
Nov 02 2023, 18:59