जालसाजी व धोखाधड़ी के दो गैंगस्टरों की 107 करोड़ की संपत्ति जप्त
गोरखपुर। जलसाजी द्वारा धोखाधड़ी और गबन का अपराध कारित करने वालों की संपत्ति को बुधवार को प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जप्त कर लिया इसकी कीमत 107 करोड़ रुपए आकी गई है ।
जानकारी के मुताबिक एम्स थाना इलाके के गैंग लीडर कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर व गैंग के सदस्य दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसुम्ही बाजार थाना एम्स गोरखपुर के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्तियों को राजस्व टीम नायब तहसीलदार चौरीचौरा के द्वारा स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर व थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा थाना एम्स की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।जब्त की गयी सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 107 करोड़ की है।
जब्त/कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण
जमीन व भवन का प्रकार मीना देवी आई.टी.आई. कालेज, मालिक का नाम मीना देवी पत्नी कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर,अनुमानित मूल्य 22 करोड़,जमीन व भवन का प्रकार आर.एन. आई.टी.आई. कालेज व हास्टल, मालिक का नाम मीना देवी पत्नी कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 27 करोड़
3. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद गेस्ट हाउस, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 10 करोड़।
4. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद मैरेज हाल व हास्टल, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 20 करोड़।
5. जमीन व भवन का प्रकार जय बुढिया माता मन्दिर प्रापर्टी के बगल मे अर्ध निर्मित मकान, मालिक का नाम दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 03 करोड़।
6. जमीन व भवन का प्रकार आशिर्वाद मैरेज लान के के पीछे गोदाम, मालिक का नाम अर्चना सागर पत्नी दीनानाथ प्रजापति निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 03 करोड़।
7. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 04 बिगहा मौजा (बहरामपुर,रूद्रापुर,कुसम्ही,नरायनपुर), मालिक का नाम कमलेश यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स जनपद गोरखपुर व परिवारजन, अनुमानित मूल्य 08 करोड़।
8. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 03 बिगहा मौजा (बहरामपुर,रूद्रापुर,कुसम्ही), मालिक का नाम दीनानाथ पुत्र मनोज निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर व परिवारजन, अनुमानित मूल्य 06 करोड़।
9. जमीन व भवन का प्रकार पैतृक मकान मौजा कुसम्ही बाजार, मालिक का नाम दीनानाथ पुत्र मनोज निवासी कुसम्ही बाजार थाना एम्स जनपद गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 02 करोड़।
10. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 02 बिगहा मौजा गहिरा, मालिक का नाम कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी बहरामपुर अहिरवाती टोला थाना एम्स गोरखपुर, अनुमानित मूल्य 04 करोड़।
11. जमीन व भवन का प्रकार जमीन कुल 01 बिगहा मौजा अमहिया, मालिक का नाम रामकेवल यादव पुत्र स्व विन्ध्याचल यादव पता उपरोक्त, अनुमानित मूल्य 02 करोड़।
कुल अनुमानित मूल्य 107 करोड़ रूपये
अपराध का तरीका-
“मु0अ0सं0 222/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1. कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी ग्राम बहरामपुर अहिरवाती टोला, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर (उम्र 52 वर्ष), 2. दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति निवासी कुसुम्ही बाजार, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर (उम्र 48 वर्ष) व 3. मनोज कुमार पुत्र सुदर्शन यादव निवासी ग्राम रक्षवापार थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर (उम्र 37 वर्ष) के विरुद्ध थाना एम्स जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत किया गया है ।
मुकदमा के दौरान साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त कमलेश यादव गैंग का सरगना है तथा दीनानाथ प्रजापति व मनोज कुमार गैंग के सक्रिय सदस्य हैं । यह गैंग एक संगठित, सक्रिय एवं अभ्यस्त गैंग है । गिरोह के माध्यम से अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अनुचित आर्थिक व दुनियाबी लाभ एवं भौतिक सुख के लिए भा0दं0वि0 के अध्याय 17 व 22 के अन्तर्गत अपराध करने के आदी हैं । इन अपराधों के माध्यम से से आर्थिक अपराध करते हुए धन अर्जित करते हैं ।
Nov 02 2023, 18:36