कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है अपना घोषणा पत्र
रायपुर- रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक हुई। दरअसल, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल अचानक रायपुर पहुंचे और बड़ी बैठक ली। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सीएम भूपेश बघेल, जयराम रमेश समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में घोषणा पत्र, प्रदेश में चुनावी माहौल से जुड़े सभी विषयों को लेकर चर्चा हुई है।
बैठक के बाद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई है। बहुत अच्छी रिपोर्ट है, हमारी सरकार बनेगी। कोई निर्देश देने की जरूरत नहीं है हमारी स्थिति बहुत अच्छी है। वेणुगोपाल ने पीएम मोदी और योगी के दौरे को लेकर कहा- पीएम आएं वो बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे, लेकिन बहुमत में तो हम लोग ही आएंगे। कांग्रेस के लिए प्रदेश में अच्छा वातावरण है।
कांग्रेस अभी तक किसानों की कर्ज माफी सहित कुल 17 घोषणाएं कर चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली मुफ्त देने की बात कही गई है। भाजपा ने भी गरीबों को 75 हजार रुपए में आवास और पीएससी घोटाले की जांच का वादा किया है। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि मुफ्त की योजनाएं बंद होनी चाहिए।
Nov 02 2023, 14:10