धनबाद के व्यवसायी पर हुए फायरिंग और रंगदारी की मांग के विरुद्ध व्यवसायी हुए एकजूट ,आज सभी प्रतिष्ठान रहे बंद

धनबाद में लगातार आपराधिक घटना और व्यवसाइयों की भयादोहन के विरुद्ध आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यवसायियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और पृरे धनबाद के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वत्:सपुर्त बंद रहा।इस बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि धनबाद के व्यबसई अपनी सुरक्षा को लेकर एकजूट हैं। जिले के तमाम छोटे-बड़े दुकानें, बड़े मॉल और वाहनों के शोरूम सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

व्यापारियों के बंद का समर्थन करते हुए, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि यह बंदी पूरी तरह से स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के लिए यह कदम उठाया है

धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी डाला असर

धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्राहकों की आवाजाही कम है।व्यापारियों की बंदी के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी बयान जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

व्यापारियों की बंदी के व्यापक असर को देखते हुए, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस मामले पर बैठक बुलाई है। बैठक में बंदी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी धनबाद में व्यवसायियों की बंदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि व्यवसायी भी समाज के जिम्मेदार नागरिक हैं। वे न केवल अपने व्यवसाय के लिए बल्कि समाज के लिए भी खड़े होने से नहीं कतराते हैं।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या, खेत से शव बरामद

Image 2Image 3Image 4Image 5

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. 

युवक का शव बुधवार सुबह धान के खेत से बरामद हुआ. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन चर्चा है कि युवक की हत्या लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में की गई है. 

बरहाल सूचना मिलते ही कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नकटी गांव निवासी 20 वर्षीय नित्यानंद गागराई के रूप में हुई है.

बीबीएमकेयू में आज से भरा जायेगा बीएससी नर्सिंग का परीक्षा फॉर्म

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद. बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर सत्र 2020-24 और फोर्थ इयर सत्र 2019-23 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थी एक से चार नवंबर के बीच परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. 

वहीं 500 रुपया विलंब शुल्क के साथ पांच व छह नवंबर तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात व आठ नवंबर को परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

धनबाद गोलीकांड: कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल के पिता ने बैंक मोड़ थाना में कराया एफआईआर दर्ज,अभी उनका कोलकाता में चल रहा है इलाज़


Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में उनके पिता महावीर प्रसाद धर्मानी ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है।

 इसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। महावीर प्रसाद धर्मानी ने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र दीपक अग्रवाल की बैंक मोड़ गुडविल प्रॉपर्टीज मार्केट में कार सेंटर नामक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।

 शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बांधे आया और पिस्टल निकालकर अचानक गोली चला दी। गोली मेरे पुत्र के चेहरे को चीरते हुए निकली जाती है। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है।

 जब तक दुकान का स्टॉफ आया, तब तक अपराधी फरार हो गए। फिर दुकान के स्टॉफ एवं आसपास के लोग दीपक को हॉस्पिटल ले गये। श्री धर्मानी ने अपराधियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

कोलकाता में चल रहा है इलाज

घायल दीपक अग्रवाल को उनके परिजन शनिवार की रात ही कोलकाता के सीएमआरआइ अस्पताल ले गये थे। अभी वहीं वह इलाजरत हैं। सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है । गोली लगने से उनका जबड़ा टूट गया है। अब जबड़े का ऑपरेशन होने वाला है। उनके परिजन व अन्य लोग वहीं उनके साथ हैं।

धनबाद: कार सेंटर संचालक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,पुलिस कर रही है जांच

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : शनिवार की रात अपराधियों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मार दी. इसके बाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. 

वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया.

 घायल व्यक्ति को जलान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. वहीं गोली किसने चलाई और क्यों चलाई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है.सूत्र बताते हैं कि दीपक अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी समय ग्राहक बनकर कोई व्यक्ति आया और सामने से फायरिंग कर दी.

 गोली उनके गले की बाई ओर लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा धनबाद के 20 परीक्षा केंद्रों पर रही है

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद. झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जिला के 20 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को तीन शिफ्ट में किया गया है। सभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम शिफ्ट, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय शिफ्ट और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय शिफ्ट की परीक्षा होगी।

 परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेन्टर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 12 गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा परीक्षा केंद्रों के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

 साथ-साथ पांच सुरक्षित दंडाधिकारी व पांच स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

धनबाद, बलियापुर स्थित सुरंगा तालाब का मुखिया ने करायी निजी खर्चे से सफाई

Image 2Image 3Image 4Image 5

बलियापुर. सुरुंगा पंचायत के मुखिया विजय कालिंदी व सतीश महतो ने निजी खर्च से सुरुंगा बड़ा तालाब की सफाई शुक्रवार से शुरू करायी. 

सफाई कार्य में 20 मजदूर लगे हैं. मुखिया ने कहा कि बड़ा तालाब में जलकुंभियों से भर गया है. इससे ग्रामीणों को नहाने-धोने में दिक्कत हो रही थी. 10 दिनों में पूरे तालाब की सफाई करायी जायेगी. मौके पर चंडीचरण देव, समरेश देव, प्रेम बाउरी, विकास महतो, महावीर कुंभकार, अशोक बाउरी, रतन सिंह, रजनीकांत, विजय रवानी, संजीव सिंह, गोपाल बाउरी, रामानंद सिंह आदि थे.

धनबाद: बीसीसीएल के बाघमारा स्थित ब्लॉक दो के मुहानों को प्रबंधन ने किया बंद


Image 2Image 3Image 4Image 5

बाघमारा. ब्लॉक दो प्रबंधन ने शुक्रवार को सीआइएसएफ क्यूआरटी एवं बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया. 

अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग फेस पर पडुवाभीठा बस्ती के पास अवैध खदानों की भराई करने के साथ ट्रेंच कटिंग कराकर अवैध रास्ते को बंद कराया. सिक्युरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन ने बताया कि आउटसोर्सिंग फेस के अगल- बगल में कई अवैध रास्ता कोयला चोर द्वारा बनाया गया है, जिसे बंद कर दिया गया है.

 साथ ही, माइंस के बगल में ट्रेंच कटिंग भी की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माइंस में प्रवेश न कर सके. मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सअनि मंदीप सिंह, सुनील कुमार रवानी आदि थे.

टुंडी के नवपदस्थापित सीओ ने किया पदभार ग्रहण,पूर्व सीओ ने किया स्वागत

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद: पूर्वी टुंडी. टुंडी के नये अंचलाधिकारी रवि कुमार ने शुक्रवार को यहां पदभार ग्रहण किया. पूर्वी टुंडी के सीओ देवराज गुप्ता ने रवि कुमार का स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. 

विदित हो कि टुंडी के पूर्व सीओ एजाज अंसारी के तबादले के बाद टुंडी सीओ का अतिरिक्त प्रभार पूर्वी टुंडी सीओ के पास था.

झामुमो नेता के पिता और कालाडाबर पंचायत के मुकिया के ससुर का निधन, शोक

Image 2Image 3Image 4Image 5

बरवापूर्व. कालाडाबर पंचायत की मुखिया सावित्री टुडू के ससुर 70 वर्षीय लखीराम सोरेन का निधन गुरुवार की रात हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह इसीएल से सेवानिवृत्त थे. कई महीनों से बीमार चल रहे थे.

 धनबाद: शुक्रवार को मृतक के पुत्र झामुमो नेता प्राण चंद सोरेन व जयपति सोरेन ने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरुणव सरकार, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पारस हांसदा ,पूर्व मुखिया बबलू मंडल, मुखिया शांतिराम रजवार आदि लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दी और शोक जताया.